बिहार : आपत्तिजनक स्थिति में मिले अधेड़ संगीत शिक्षक और नाबालिग लड़की को लोगों ने पीटा

बेगूसराय में लड़की और पुरुष की तीन लोगों ने निर्वस्त्र करके पिटाई की, घटना का वीडियो वायरल, संगीत शिक्षक गिरफ्तार

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
बेगूसराय:

बिहार के बेगूसराय में एक नाबालिग लड़की और पुरुष के कथित तौर पर आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े जाने के बाद तीन लोगों ने उनकी कथित रूप से निर्वस्त्र करके पिटाई की. एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया जिसमें तीन व्यक्ति नाबालिग लड़की और एक पुरुष की पिटाई करते और उनको निर्वस्त्र करते हुए दिख रहे हैं. उन्होंने बताया कि वीडियो में दिखाई दे रहे पुरुष की पहचान एक संगीत शिक्षक के तौर पर की गई है जिसकी आयु 40 से 50 साल के बीच है.

बेगूसराय के पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने कहा, ‘‘पीड़िता के बयान के आधार पर हमने संगीत शिक्षक को गिरफ्तार किया है. यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो), अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67बी और भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) के तहत आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.''

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नाबालिग और आरोपी की पिटाई करने वाले तीन आरोपियों की तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ कि घटना गत गुरुवार की है. कुमार ने कहा, ‘‘पुलिस वीडियो की जांच कर रही है. घटनास्थल से मिले दो व्यक्तियों के कपड़ों और अन्य सामान को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.''

उन्होंने बताया कि मामले की जांच करने के लिए एक वरिष्ठ महिला पुलिस अधिकारी की देखरेख में जांच टीम गठित की गई है. कुमार ने बताया, ‘‘पीड़िता की चिकित्सा जांच भी कराई जा रही है. उसका बयान भी मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज कराया जाएगा.''

Featured Video Of The Day
Pakistan Vs Afghanistan: खूनी जंग! कौन किसे मार रहा? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article