बिहार में ठेकेदार की गोली मारकर हत्या, बाइक पर आए अपराधी, बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां

मृतक ठेकेदार की पत्नी ने बताया कि सिकंदर प्रसाद पेंटिंग ठेकेदार थे. वह रोजाना की तरह ड्यूटी पर जा रहे थे. इसी दौरान  मथुरापुर गांव के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने सिकंदर प्रसाद को देखते ही उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिहार में ठेकेदार की गोली मारकर हत्या.
नालंदा:

बिहार में अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हैं, इसका ताजा उदाहरण नालंदा जिले में देखने को मिला है. नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने पेंटिंग ठेकेदार सिकंदर प्रसाद की गोली मारकर (Bihar Murder) हत्या कर दी. बदमाश बाइक पर सवार होकर पहुंचे और हत्या की वारदात को अंजाम देकर वहां से फरार हो गए.  घटना के समय ठेकेदार अपने काम पर जा रहे थे. 

ठेकेदार की गोली मारकर हत्या

मृतक ठेकेदार की पत्नी ने बताया कि सिकंदर प्रसाद पेंटिंग ठेकेदार थे. वह रोजाना की तरह ड्यूटी पर जा रहे थे. इसी दौरान  मथुरापुर गांव के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने सिकंदर प्रसाद को देखते ही उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. इस घटना में सिकंदर प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही डीएसपी संजय जयसवाल ,नूरसराय,रहूंई, नालंदा और भागनबीघा थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. 

CCTV से आरोपियों की तलाश

डीएसपी ने बताया की इस घटना को आपसी विवाद में अंजाम दिया गया है. फिलहाल एफएसएल की टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है. पुलिस को मौके से एक खोखा भी मिला है. आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगालकर पुलिस आरोपियों का पता लगा रही है. 
 

Featured Video Of The Day
SSC Student Protest: क्या छात्रों के भविष्य खिलवाड़ कर रही Eduquity? TCS को वापस लाने की मांग क्यों?