बिहार में कोरोना की दर्द रहित और सुई रहित ZYCOV-D वैक्‍सीन लॉन्‍च, लेनी होगी तीन खुराक 

ZYCOV-D वैक्‍सीन की तीन खुराक लेनी होगी. पहले दिन वैक्‍सीन लगवाने के बाद 28 और फिर 56 दिन के अंतराल पर वैक्‍सीन की अगली डोज दी जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
ZYCOV-D कोरोना की दर्द रहित और सुई रहित वैक्‍सीन है.
पटना:

राष्‍ट्रव्‍यापी टीकाकरण अभियान (National Vaccination Programme) के तहत अब तक बहुत से लोगों ने कोरोना की वैक्‍सीन (Corona Vaccine) नहीं ली है. इसमें कुछ ऐसे लोग भी हैं जिन्‍होंने इंजेक्‍शन के डर से वैक्‍सीन नहीं लगवाई है. हालांकि ऐसे लोगों के लिए ZYCOV-D वैक्‍सीन आ गई है. कोरोना की यह वैक्‍सीन दर्द रहित और सुई रहित है. पटना में ZYCOV-D वैक्‍सीन को शुक्रवार को ही लॉन्‍च किया गया है. पहले दिन ही कई लोग वैक्‍सीन लगवाने के लिए पहुंचे. 

सिविल सर्जन डॉ. विभा सिंह ने बताया कि ZYCOV-D वैक्‍सीन की तीन खुराक लेनी होगी. पहले दिन वैक्‍सीन लगवाने के बाद 28 और फिर 56 दिन के अंतराल पर वैक्‍सीन की अगली डोज दी जाएगी. उन्‍होंने बताया कि यह कार्यक्रम 3 टीकाकरण केंद्रों पर शुरू किया गया है. सुई से डरने वाले लोगों के लिए यह अच्छा है. 

Advertisement

बता दें कि फार्मास्युटिकल कंपनी जायडस ने बुधवार को ही घोषणा की थी कि उसने अपनी COVID-19 वैक्सीन ZYCOV-D की आपूर्ति शुरू कर दी है. साथ ही कंपनी ने एक बयान में कहा था कि वह अपनी कोरोना वैक्‍सीन को निजी बाजार में उपलब्ध कराने की भी योजना बना रही है. 

Advertisement

गंभीर बीमारी वाले बच्चों को पहले लग सकता है टीका, Zycov-D वैक्सीन पर NTAGI की बैठक

यह कोविड-19 के खिलाफ एक ‘प्लास्मिड डीएनए वैक्सीन' है. इस वैक्‍सीन को भारतीय दवा नियामक ने पिछले साल 20 अगस्त को आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दी थी. 

Advertisement

वाराणसी : 4 करोड़ रुपये की नकली वैक्सीन और टेस्टिंग किट बरामद, 5 लोग गिरफ्तार

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तानियों ने सैलानियों पर चलाई गोली, घायल हुआ कश्मीर | Ground Report
Topics mentioned in this article