शराब बेचने से मना करने पर तस्करों ने खुलेआम की फायरिंग, बिहार की घटना

आरोपी के घर छापेमारी करने पहुंची पुलिस को वहां से आठ शराब की बोतल और एक जिंदा कारतूस मिला है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज की हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आरोपी के खिलाफ के पुलिस ने केस किया केस.
महनार:

बिहार में अवैध हथियार लहराने और फायरिंग की घटना रूकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला महनार थाना का है. शराब बेचने से मना करने पर यहां तस्करों ने खुलेआम अवैध हथियार से फायरिंग कर डाली. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक शराब तस्कर को फायरिंग करते साफ देखा जा सकता है. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

क्या है पूरा मामला

बताया जा रहा है कि महनार थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित लाहौरी चक में कृष्ण कुमार नामक शराब तस्कर ने स्थानीय निवासी रूबी देवी और उनके पति अविनाश कुमार के साथ शराब को लेकर मारपीट की. इसके बाद उन्हें डराने-धमकाने के इरादे से अवैध हथियार से फायरिंग भी की. यह पूरी घटना आसपास लगे किसी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. रूबी देवी ने इस मामले में पुलिस को आवेदन देकर कृष्ण कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.

मामला दर्ज करने के बाद जब पुलिस आरोपी कृष्ण कुमार के घर छापेमारी करने पहुंची, तो उसके घर से आठ शराब की बोतल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ. इन दोनों घटनाओं को लेकर पुलिस ने अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज की हैं.

महनार थानाध्यक्ष ने घटना के बाद बताया कि रूबी देवी और उनके पति को शराब बेचने से मना करने पर मारपीट की गई और अवैध हथियार से फायरिंग कर डराया धमकाया गया था. उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान आरोपी के घर से शराब और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है, जिसके लिए एक और प्राथमिकी दर्ज की गई है. यह भी जानकारी मिली है कि आरोपी कृष्ण कुमार के खिलाफ पहले से भी शराब की खरीद-बिक्री के मामले दर्ज हैं. पुलिस अब आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी कर रही है.

कौशल किशोर पाठक की रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Uttarakhand Cloudburst: सेना और BRO का एक्शन, धराली को जोड़ने के लिए युद्धस्तर पर बन रहा वैली ब्रिज
Topics mentioned in this article