विशेष राज्य के दर्जा की मांग नहीं करेगी बिहार सरकार, मंत्री बोले- मांग करते-करते थक गए

विशेष राज्य के दर्जा की मांग नीतीश कुमार साल 2009 से कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार.
पटना:

बिहार सरकार ने एक अहम फैसला किया है कि वह केंद्र सरकार से विशेष राज्य के दर्जा देने की मांग नहीं करेगी. यह ऐलान राज्य के योजना मंत्री विजेंदर यादव ने पटना में किया और तर्क दिया कि हम लोग मांग करते-करते थक गये हैं लेकिन इस पर कोई सुनवाई नहीं हो रही.

उन्होंने कहा, 'इसको लेकर कमेठी भी गठित हुई, उसका भी कोई नतीजा नहीं निकला. तो अब कितनी मांग की जाए. मांग की एक सीमा होती है. सात-आठ साल से मांग कर रहे हैं.' साथ ही उन्होंने कहा कि अब बिहार सरकार अलग-अलग सेक्टर के लिए केंद्र से विशेष सहायता की मांग करेगी. 

विशेष राज्य के दर्जा की मांग नीतीश कुमार साल 2009 से कर रहे हैं, उन्होंने पटना और दिल्ली में रैली भी की. हालांकि, भाजपा ने कभी भी उनकी मांग का समर्थन नहीं किया. लेकिन साल 2014 के भाजपा के तत्कालीन प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने पूर्णिया में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर भाजपा सत्ता में आती है तो बिहार की विशेष राज्य की दर्जा की मांग पूरी की जाएगी. 

जातिगत जनगणना मुद्दे पर बिहार में बीजेपी पड़ी अलग-थलग

Featured Video Of The Day
Nagpur में बड़ा हादसा, Shri Mahalakshmi Jagdamba Mandir का निर्माणाधीन गेट ढहा, 13 मजदूर घायल
Topics mentioned in this article