बिहार: ससुराल वालों ने बहू की हत्या कर जलाया शव, पुलिस ने जलती चिता से अवशेष किए बरामद

मृतक चांदनी की मां ने बताया कि उनकी बेटी की शादी साल 2011 में हुई थी. कुछ साल उसकी गृहस्थी ठीक चली. पिछले 2-3 साल से पति और अन्य ससुराल वाले उसे घरेलू कलह में प्रताड़ित कर रहे थे. वह उसके साथ मारपीट भी करते थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बिहार में बहू की हत्या कर जलाया शव.
नालंदा:

बिहार के नालंदा जिले से एक दिल दहलादेने वाली घटना (Bihar Crime News) सामने आई है. ससुराल वालों ने घरेलू कलह में बहू की हत्या कर उसके शव जला दिया. ये घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के पावा-बेलदारी गांव की है. विवाहिता की हत्या कर शव को जलाए जाने की खबर के बाद पुलिस मामले का पता लगाने के लिए सुनसान खेत में पहुंची. पुलिस ने जलती चिता से शव के कुछ अवशेष बरामद कर लिए. मृतक महिला का नाम चांदनी कुमारी था. वह गांव के रहने वाले जितेंद्र कुमार की पत्नी थी.

ससुराल वालों ने पीटकर की हत्या

पुलिस ने चांदनी की हत्या के मामले में उसके पति-देवर और सास को गिरफ्तार कर लिया है. उसके मायके वालों का आरोप है कि चांदनी को पहले मारा पीटा गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई. ननिहाल से कॉल आने पर चंदनी की बेटी ने मां की हत्या का खुलासा किया. जिसके बाद उसके मायके वाले पुलिस को लेकर तुरंत मौके पर पहुंची. जिसके बाद बरामद शव के अवशेषों को बरामद कर एफएसएल जांच के लिए पटना भेज दिया गया.

मां ने पुलिस में दर्ज कराई FIR

चांदनी तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के महद्दीपुर के रहने वाले जुगेश्वर प्रसाद की बेटी थी. बेटी की हत्या को लेकर उसकी मां सोनमती देवी ने थाने में FIR दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने उसके पति जितेंद्र, देवर आकाश कुमार और सास रेखा देवी को गिरफ्तार कर लिया.

घरेलू कलह में किया प्रताड़ित

मां ने बताया कि चांदनी की शादी साल 2011 में हुई थी. कुछ साल उसकी गृहस्थी ठीक चली. बेटी ने दो बेटे और एक बेटी को जन्म दिया. पिछले 2-3 साल से पति और अन्य ससुराल वाले उसे घरेलू कलह में प्रताड़ित कर रहे थे. 2 जून को बेटी ने कॉल कर कहा था कि उसके साथ मारपीट की जा रही है. इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया. काफी प्रयास करने पर मोबाइल पर घंटी गई तो नातिन अंजली ने रिसीव कर बताया कि मां को मार दिया गया है.

मायके से परिजन पहुंचे गांव, ससुराल थे फरार

चांदनी की हत्या की खबर सुन मायके के परिजन बेटी के ससुराल पहुंचकर देखा तो घर पर कोई भी नहीं था. खोजबीन में उनका पता नहीं चला. ग्रामीणों से जब उनको पता चला कि गांव के सुनसान इलाके में शव को जलाया जा रहा है तो  चांदनी के घर वाले तुरंत थाने पहुंच गए. जिसके बाद पुलिस ने जलती चिता से शव के अवशेष बरामद कर लिए. 
 

Featured Video Of The Day
Uttarakhand Cloudburst:Dharali में नदी ने जो तबाही मचाई उसमें सबसे बड़ी बात ये है |Khabron Ki Khabar