बिहार में दिनदहाड़े बैंक में डकैती, हथियारबंद बदमाशों ने लूटे लाखों रुपये

बिहार के मुजफ्फरपुर में स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (Bihar SBI Loot) की रेपुरा बाजार शाखा में घुसे 6 बदमाशों ने हथियारों के दम पर करीब 7 लाख रुपये लूट लिए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
लुटेरे दो बाइक पर आए थे.
मुजफ्फरपुर:

बिहार के मुजफ्फरपुर में स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (Bihar SBI Loot) की रेपुरा बाजार शाखा में घुसे 6 बदमाशों ने हथियारों के दम पर करीब 7 लाख रुपये लूट लिए. वारदात के बाद लुटेरे लोगों की आंखों के सामने से असलहे लहराते और फायरिंग करते हुए फरार हो गए. लुटेरे दो बाइक पर आए थे. उन्‍होंने मास्‍क और हेलमेट पहन रखा था. पुलिस बदमाशों का पता लगा रही है.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने बैंक कर्मियों से जानकारी लेने के बाद बताया कि कैश काउंटर से 6.80 लाख रुपए लूटे गए हैं. बैंक में लूट की इस वारदात की जानकारी तुरंत आसपास के लोगों को हो गई थी. लोगों ने लुटेरों को पकड़ने की कोशिश भी की लेकिन उनके हाथ में असलहे देखकर रुक गए.

हाईवे पर लूट, डकैती और दुष्‍कर्म करने वाले गिरोह की पुलिस से मुठभेड़, 2 लाख का इनामी बदमाश मारा गया

लोग एक दीवार की ओट में खड़े होकर लुटेरों को ललकारने लगे लेकिन लुटेरे असलहे लहराते हुए और फायरिंग करते हुए वहां से फरार हो गए. इस दौरान कुछ लोगों ने घटना का वीडियो भी बनाया. वीडियो में लुटेरे बैंक के बाहर असलहे लहराते नजर आ रहे हैं.

VIDEO: बिहार : हाजीपुर में लुटेरों ने दिनदहाड़े लूट लिया बैंक, CCTV में कैद हुई वारदात

Featured Video Of The Day
Nitish Kumar On Lalu Yadav: लालू से ऑफर मिला है वाले सवाल पर नीतीश ने खुलकर दिया जवाब, कही ये बात