बिहार: स्टेडियम में झंडा फहराने पहुंचे थे डिप्टी CM विजय सिन्हा, अचानक बेहोश होकर गिरने लगीं छात्राएं

बेहोश लड़कियों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल उनकी हालत ठीक है. दरअसल नेहरू स्टेडियम में तेज धूप होने की वजह से ध्वजारोहण कार्यक्रम से पहले ही वहां मौजूद छात्राएं बेहोश हो गईं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिहार में ध्वाजारोहण कार्यक्रम में बेहोश हुईं छात्राएं.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मुजफ्फरपुर के नेहरू स्टेडियम में ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान कई छात्राएं अचानक बेहोश हो गईं.
  • तेज धूप और उमस में लंबे समय तक रिहर्सल करने से छात्राओं की तबीयत खराब हो गई.
  • बेहोश छात्राओं को तुरंत एम्बुलेंस से मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. अब उनकी हालत स्थिर है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुजफ्फरपुर:

बिहार के मुजफ्फरपुर में ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान अचानक अफरातफरी मच गई. दरअसल स्काउट गाइड परेड में शामिल होने पहुंची कुछ छात्राएं बेहोश (Student Faint IN Muzaffagar) हो गई थीं. ये छात्राएं नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचीं थीं. उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा को स्टेडियम में झंडा फहराना था. लेकिन कार्यक्रम से पहले ही लाइन में खड़ी कई छात्राएं बेहोश हो गईं और वहां हंगामा मच गया.

ये भी पढ़ें- बिहार में युवाओं के लिए गुड न्यूज, 100 रुपये में भर पाएंगे हर परीक्षा का फॉर्म

सभी को आनन- फानन में सभी को अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल उनकी हालत ठीक है. दरअसल नेहरू स्टेडियम में तेज धूप होने की वजह से झंडा रोहण कार्यक्रम से पहले ही वहां मौजूद छात्राएं बेहोश हो गईं.

वहां मौजूद लोगों के मुताबिक परेड के दौरान ही छात्राएं एक के बाद एक बेहोश होने लगीं. मामला गंभीर होते देख पुलिस और मेडिकल टीम तुरंत एक्टिव हो गई. उन्होंने तुरंत बेहोश छात्राओं को एम्बुलेंस से मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल पहुंचाया. जानकारी के मुताबिक सुबह से लड़कियां धूप और उमस में रहर्सल कर रही थीं. जिसकी वजह से उनको थकान और डिहाइड्रेशन हो गया और वह गिर पड़ीं. हालांकि अब उनकी हालात स्थिर बताई जा रही है.

Featured Video Of The Day
Punjab, Jammu Kashmir और Himachal Pradesh में Rescue के लिए उतरी Air Force | Delhi | Floods