मासूमों की पिटाई की, हाथ बांध पूरे गांव में घुमाया... मटर चोरी की यूं दी सजा, मानवता शर्मसार

उन नाबालिग बच्‍चों के हाथ बांध गांव में घुमाने का वीडियो बनाया और वायरल भी कर दिया. हैरानी की बात ये भी है कि गांववालों की ओर से ये क्रूर सजा पाने वाले बच्‍चों के परिजनों ने भी इस सजा का विरोध नहीं किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार के एक गांव में चार नाबालिग बच्चों को मटर चोरी के आरोप में हाथ बांधकर पूरे गांव में घुमाया गया.
  • बच्चों की उम्र लगभग 10 से 12 साल थी. गांव वालों ने मानवीय मूल्यों की अवहेलना करते हुए क्रूर सजा दी.
  • बच्चों के परिजनों ने भी इस सजा का विरोध नहीं किया. इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंगेर (बिहार):

उन चार मासूमों का कसूर ये था कि उन्‍होंने 25 किलो मटर की चोरी की था. पेशेवर चोर तो थे नहीं, सो पकड़े गए. गलती तो की थी, बच्‍चों ने. लेकिन समाज ने उसे ऐसी सजा दी कि मानवता शर्मसार हो गई. गांव वालों ने मानवीय मूल्‍यों को दर‍िकिनार करते हुए उन चारों बच्‍चों के हाथ बांध न केवल पिटाई की, बल्कि रस्‍सी बांधकर पूरे गांव में घुमाया. 10-12 साल के चारों बच्‍चे शर्मिंदा होते रहे, नजर उठाने की हिम्‍मत नहीं कर पा रहे थे, लेकिन समाज को दया नहीं आई. उसे पूरे गांव में घुमाते रहे. 

मामला यहीं नहीं खत्‍म हुआ, बल्कि उन नाबालिग बच्‍चों के हाथ बांध गांव में घुमाने का वीडियो बनाया और वायरल भी कर दिया. हैरानी की बात ये भी है कि गांववालों की ओर से ये क्रूर सजा पाने वाले बच्‍चों के परिजनों ने भी इस सजा का विरोध नहीं किया. इस घटना को लेकर बुद्धिजीवियों का कहना है कि इससे न केवल बच्‍चे शर्मिंदा हुए, बल्कि ये तो पूरे समाज को शर्मिंदा करने वाली घटना है. मामला बिहार के मुंगेर जिले का है. 

Advertisement

एक बच्‍चा पकड़ गया और फिर...

जानकारी के अनुसार, मुंगेर जिले के बरियारपुर प्रखंड में गंगा पार हरिणमार थाना क्षेत्र के झौवाबहियार गांव में एक व्यक्ति के घर से करीब 25 किलो मटर के दाने की चोरी हो गई थी. ग्रामीणों ने पता लगाया तो एक नाबालिग का नाम सामने आया. शनिवार को उसे पकड़ा गया और पिटाई की गई, जिसके बाद उसने न सिर्फ चोरी की बात कबूल की, बल्कि अपने साथ चोरी में शामिल बाकी तीन बच्‍चों का नाम भी बताया. फिर क्या था, एक-एक कर बाकी तीन बच्चों को भी उनके घरों से पकड़ कर गांव के चौराहे पर लाया गया. वहां इन बच्‍चों की पहले पिटाई की गई और फिर उनके हाथों को रस्सी से बांध कर चारों को पूरा गांव घुमाया गया.

Advertisement

'वीडियो वायरल कर दो, वायरल कर दो' 

गांव घुमाने के दौरान गांव के कुछ अन्य किराना दुकानदारों ने भी उनके घर-दुकानों में हुई चोरी का ठीकरा इन बच्‍चों के सिर मढ़ दिया. जब चारों बच्‍चों को रस्सी से बांध कर गांव घुमाया जा रहा था तो उनकी आंखों से आंसू निकल रहे थे. चारों को लग रहा था कि उन्‍होंने कितना बड़ा अपराध कर दिया. गांव वाले इस दौरान उनका वीडियो बनाते रहे और कुछ लोगों को कहते पाया गया कि इनका वीडियो वायरल कर दो. और ऐसा हुआ भी. इस पूरी घटना का 20 सेकेंड का वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

'...ताकि दुबारा ऐसी गलती न करें'

ग्रामीण कमल किशोर ने बताया कि गांव में ही एक के यहां मटर की चोरी हुई थी, जिसको लेकर इन चारों को ऐसी सजा दी गई. ऐसी सजा देने के पीछे कुछ अन्‍य ग्रामीणों का तर्क था कि बच्‍चे दुबारा गलती न करे, इसलिए ऐसी सजा दी गई. वहीं, पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद से इस बारे में बात की गई तो उनका कहना था कि वायरल वीडियो उन्‍हें भी मिला है, जिसकी जांच कराई जा रही है. उन्‍होंने कहा, 'कानून हाथ में लेने की छूट किसी को नहीं है, दोषियों के खिलाफ जरूरी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Asia Cup, IND vs PAK News | पाकिस्तान को वॉकओवर नहीं देगा भारत : सुत्र | BREAKING