बिहार में जिंदा लोग घूम रहे बेरोजगार, 'मृत महिला' कर रही काम... मनरेगा कार्ड से पता लगा झोल

हैरतअंगेज कारनामा औराई प्रखंड के मथुरापुर बुजुर्ग पंचायत का है, जहां मनरेगा के तहद चल रहे कार्य में मृतक महिला अपनी मौत के बाद भी इस पंचायत में आकर अपना काम करती है. इतना ही नहीं उसका पंचायत सेवक द्वारा हाजरी भी बनाई जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिहार के मुजफ्फरपुर का गजब मामला
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड के मथुरापुर बुजुर्ग पंचायत में मृतक महिला मनोरमा देवी का नाम मनरेगा कार्य में हाजिरी में शामिल पाया गया.
  • मृतक महिला की मौत कई महीने पहले हो चुकी है, बावजूद इसके पंचायत सेवक द्वारा उसकी हाजिरी और कार्य दर्ज किया गया.
  • पंचायत सेवक मनीष कुमार ने इस घटना को मानवीय भूल बताया और कहा कि मृतक महिला का भुगतान नहीं किया गया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
मुजफ्फरपुर:

बिहार में बेरोजगारी एक बड़ा मुद्दा है, जो विधानसभा चुनाव से पहले भी चर्चा में है. इस बीच एक अजब-गजब मामला सामने आया है. बिहार में चाहे बेरोजगारी जितनी हो, लेकिन 'मृत' लोगों को काम जरूर मिलता है, जी ये हैरान करने वाला मामला मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड के मथुरापुर बुजुर्ग पंचायत से सामने आया है, जिसके बाद अब प्रशासनिक अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया है. हालांकि, स्थानीय पंचायत सेवक इसको मानवीय भूल बता रहे हैं. 

जिंदा लोगों को तो सरकार रोजगार दे नहीं...

दरअसल, ये हैरतअंगेज कारनामा औराई प्रखंड के मथुरापुर बुजुर्ग पंचायत का है, जहां मनरेगा के तहद चल रहे कार्य में मृतक महिला अपनी मौत के बाद भी इस पंचायत में आकर अपना काम करती है. इतना ही नहीं उसका पंचायत सेवक द्वारा हाजरी भी बनाई जाती है. जी हम बात कर रहे हैं मृतक महिला जो मूल रूप से औराई प्रखंड के बसुआ की रहने वाली मनोरमा देवी है उनकी मौत कई महीने पूर्व हो चुकी है. लेकिन वह आज भी अपने पंचायत में आकर मनरेगा में काम कर रही है.

Add image caption here

अब मामला सामने आने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया है. लोगों के बीच अब यह चर्चा है कि जिंदा लोगों को तो सरकार रोजगार दे नहीं पा रही कम से कम मृतक महिला तो काम कर रही है. 

Advertisement

भूल से नाम हो गया शामिल, लेकिन...

वहीं, मामले को लेकर औराई प्रखंड के मथुरापुर बुजुर्ग पंचायत के पंचायत सेवक मनीष कुमार ने फोन पर हुई बातचीत के दौरान बताया कि मानवीय भूल हुई है, लेकिन उनका भुगतान नहीं हुआ है. अब सबसे बड़ी बात यह है कि मामला सामने आने के बाद संबंधित अधिकारी इसको मानवीय भूल कह रहे हैं, लेकिन अगर मामला सामने नहीं आता, तो क्या अधिकारी इस बात को मानते ये सबसे बड़ा सवाल है. वहीं, जब मामले को लेकर औराई के प्रखंड विकास पदाधिकारी विनीत कुमार से हमने बात करने की कोशिश की, तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Smriti Irani EXCLUSIVE: 'फुल टाइम नेता हूं, पार्ट टाइम एक्टर' स्मृति ईरानी ने NDTV से कही दिल की बात
Topics mentioned in this article