बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड के मथुरापुर बुजुर्ग पंचायत में मृतक महिला मनोरमा देवी का नाम मनरेगा कार्य में हाजिरी में शामिल पाया गया. मृतक महिला की मौत कई महीने पहले हो चुकी है, बावजूद इसके पंचायत सेवक द्वारा उसकी हाजिरी और कार्य दर्ज किया गया. पंचायत सेवक मनीष कुमार ने इस घटना को मानवीय भूल बताया और कहा कि मृतक महिला का भुगतान नहीं किया गया है.