पाकिस्तान के गड्ढों की गहराई नाप लें... ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विपक्ष पर क्यों भड़के बिहार के मंत्री

विपक्ष द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर अमेरिका के इंटरफेयर और अन्य मुद्दों पर सवाल उठाने पर बिहार के मंत्री ने कहा कि विपक्ष को पाकिस्तान जाकर भारत की तरफ से किए गए हमले से होने वाले गड्ढे की गहराई नाप कर आनी चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले बिहार के मंत्री.

कटिहार में बिहार सरकार के मंत्री सह प्रभारी मंत्री नीरज कुमार बबलू ने ऑपरेशन सिंदूर (Neeraj Kumar Bablu On Operation Sindoor) को लेकर पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है. समीक्षा बैठक में शामिल होने पहुंचे नीरज कुमार बबलू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ गरजते ही नहीं बरसते भी हैं, पूरा विश्व अब यह बात समझ चुका है.

विपक्ष पर बिहार के मंत्री का तंज

उन्होंने विपक्ष द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर अमेरिका के इंटरफेयर और अन्य मुद्दों पर सवाल उठाने को लेकर कहा कि विपक्ष को पाकिस्तान जाकर भारत की तरफ से किए गए हमले से होने वाले गड्ढे की गहराई नाप कर आनी चाहिए. विपक्ष पर तंज कसते हुए बिहार के मंत्री ने कहा कि जो लोग कल तक राफेल के साथ नींबू मिर्ची की तस्वीर दिखाकर देश और राफेल का मजाक बना रहे थे उनको अब पाकिस्तान जाकर नुकसान का जायजा लेना चाहिए.

मध्य प्रदेश के मंत्री से हुई बड़ी चूक

मध्य प्रदेश में बीजेपी के मंत्री द्वारा सोफिया कुरैशी का नाम आतंकवाद से जोड़कर बदनाम करने के सवाल पर बिहार सरकार के मंत्री ने कहा कि किसी को ऐसी गलती नहीं करना चाहिए. इस मामले में मध्य प्रदेश के मंत्री से बड़ी चूक हुई है. सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह भारत की बेटी हैं. हम सभी का उन पर गर्व है.
 

Featured Video Of The Day
Mumbai News: '400 किलो RDX' टारगेट पर मुंबई? | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail