बिहार में अपराधियों के हौंसले बुलंद, सुबह-सुबह लूटने पहुंच गए पेट्रोल पंप, जानें फिर क्या हुआ

घटना की सूचना मिलते ही महुआ पुलिस मौके पर पहुंच गई है, पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी की मदद से अपराधियों की पहचान की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस के आने के डर से बदमाश तुरंत मौके से फरार हो गए.
वैशाली:

बिहार के वैशाली के महुआ के फुलवरिया स्थित एक पेट्रोल पंप में हथियारबंद अपराधियों ने लूटपाट की कोशिश की. इस घटना का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें कुछ बदमाश देर रात पेट्रोल पंप पर पहुंचे. वहां मौजूद एक नोजल मैन (कर्मचारी) को उन्होंने पकड़ा और उससे लूटपाट की. उसके बाद ये बदमाश कर्मचारी को मैनेजर के कमरे की और लेकर गए. बदमाशों ने मैनेजर के रूम को खोलने की कोशिश की. लेकिन मैनेजर ने इतने में पुलिस को सूचना दे दी. जिसकी भनक लगते ही चार की संख्या में आए अपराधी वहां से फरार हो गए.

घटना की सूचना मिलते ही महुआ पुलिस मौके पर पहुंच गई है, पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस सीसीटीवी की मदद से अपराधियों की पहचान कर रही है. चोरी करने आए बदमाशों के पास हथियार भी थे. हालांकि मैनेजर की समझदारी के कारण ये लूटपाट करने में नाकाम रहे.

महिला ने खुद के घर में की चोरी

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में एक महिला को अपने घर में लूटपाट की फर्जी कहानी गढ़ने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि 21 वर्षीय महिला के पास से सोने और चांदी के आभूषण भी बरामद किये गये. इसने बताया कि महिला का मकसद अभी भी स्पष्ट नहीं है और इस संबंध में जांच जारी है. जिला पुलिस ने एक बयान में बताया कि महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि पकड़ीदयाल पुलिस थाने के अंतर्गत बड़कागांव इलाके में उसके घर में सात अप्रैल को लूटपाट हुई और लुटेरे कई आभूषण लूटकर फरार हो गए. पुलिस ने बताया कि महिला ने यह भी दावा किया कि लुटेरों ने उसके घर पर एक पत्र छोड़ा था जिसमें पुलिस को उन्हें पकड़ने की चुनौती दी गई थी. बयान में कहा गया है कि लूटपाट की यह कहानी शिकायतकर्ता द्वारा ही गढ़ी गई थी और उसे मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया. इसमें कहा गया है कि यह पत्र भी महिला ने ही लिखा था. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि वे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि महिला ने ऐसा क्यों किया.

Advertisement

कौशल किशोर पाठक

Featured Video Of The Day
Pakistan से आजाद हुआ Balochistan? India से मांगी Delhi में Embassy!
Topics mentioned in this article