तमंचा लेकर तनिष्‍क के शोरूम में घुसी लुटेरों की 'टीम 7', बिहार के भोजपुर में 25 करोड़ के गहने कर दिए साफ

बिहार के भोजपुर में तनिष्‍क ज्‍वेलरी शोरूम से करोड़ों की चोरी की गई है. जानकारी के अनुसार कुल 7 बदमाश शोरूम में रखे गए सोने-चांदी के गहने लेकर फरार हो गए. पुलिस ने केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ज्‍वेलरी शॉप में 8 बदमाशों ने लूटपाट को अंजाम दिया
भोजपुर:

बिहार के भोजपुर में तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में आज सुबह बदमाशों ने करोड़ रुपये की चोरी को अंजाम दिया. सुबह 10 बजे 7 बदमाश अचानक से शोरूम में जबरन घुस आए. बदमाशों को देखते ही वहां मौजूद लोग और सेल्समैन डर गए. बदमाश शोरूम में मौजूद लोगों को बंदूक से डारते हुए एक कोने पर लेकर चले गए. साथ ही शोरूम के सुरक्षकर्मी से उनके हथियार भी छीन लिए और सुरक्षकर्मी को घुटनों के बल बैठा दिया. उसके बाद लूटपाट को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार बदमाशों ने लगभग 25 करोड़ के गहनों की चोरी की है. बदमाशों के फरार होने के बाद तुरंत पुलिस को फोन कर वारदात की जानकारी दी गई.

पुलिस एनकाउंटर में गोली लगने से 2 आरोपी घायल हो गए. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. जांच के लिए शोरूम को सील कर दिया है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस अपराधियों की पहचान कर रही है. 

हथियार लेकर भी हुए फरार

शोरूम को मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की. लेकिन नाकाम रहे. बदमाशों ने सुरक्षकर्मियों पर बंदूक तान चोरी की वारदात को अंजाम दिया और कुछ ही मिनटों में वहां रखे सोने-चांदी के गहने लूटकर भाग गए. यहां तक की सुरक्षाकर्मियों के हथियार भी ये बदमाश अपने साथ ले गए.

सेल्सगर्ल ने गहनों को बचाने की कोशिश

जहां एक तरफ हथियारों से लैस अपराधी घटना को अंजाम दे रहे थे. वहीं दूसरी तरफ एक कर्मी की बहादुरी देखने को मिली. हथियार बंद अपराधियों ने हथियार लहराते हुए सभी कर्मियों को एक जगह एकत्रित करने में जुटे थे, वहीं एक महिला कर्मी गहनों को छुपाते हुए सीसीटीवी में दिखाई दी. ऐसी महिला को अगर आज के दौर की आईरन लेडी कहा जाए तो कोई अजूबा नहीं होगा. जहां हथियार को देख कर अच्छे-अच्छे की हालत पस्त हो जाती हैं. वहीं अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए इस महिला कर्मी ने गहनों को  बचाने और उसे सुरक्षित स्थान पर रखने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें-दिल्‍ली के गाजीपुर में युवक की गोली मारकर हत्‍या, कार में सवार थे हमलावर, आपसी रंजिश की आशंका

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार के 3,66,742 मिसिंग वोट की मिस्ट्री! | Bihar Chunav | Bihar Politics
Topics mentioned in this article