कहा जाता है कि इश्क चीज ही ऐसी है कि अगर किसी पर दिल आ जाए तो इंसान संभाले नहीं संभलता. ऐसा ही कुछ नजारा बिहार के जमुई में भी देखने को मिला. जमुई जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र में एक प्राइवेट स्कूल टीचर (Bihar Love Affair) का दिल अपने से 12 साल छोटे पड़ोसी पर आ गया. फिर क्या था टीचर संजू देवी को ये भी ख्याल नहीं रहा कि वह शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे भी हैं. दिल के हाथों मजबूर संजू ने अपने पति और बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ रहने का फैसला कर लिया. जिसके बाद वहां घंटों तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. क्यों कि प्रेमी के परिवार ने उसे घर में रखने से मना कर दिया था.
इश्क में भूल गई लोक-लाज
35 साल की संजू देवी की शादी रामू रावत से हुई थी. उसके बच्चों की उम्र सुनकर तो आप चौंक पड़ेंगे. संजू की बड़ी बेटी सिमरन 12 साल की है. वहीं दूसरी बेटी स्वीटी 11 साल और बेटा समीर 10 साल का है. उम्र के इस पड़ाव पर संजू देवी को एक बार फिर से इश्क हो गया है. समाज की लोक-लाज और परिवार के मोह को दरकिनार कर महिला टीचर ने अपने प्रेमी के साथ रहने का फैसला कर लिया. सोमवार शाम वह पड़ोस में रहने वाले अपने प्रेमी कन्हैया कुमार के घर चली गई. जबकि दोनों की उम्र में काफी फासला है. टीचर की उम्र 35 साल है जबकि उसका प्रेमी सिर्फ 23 साल का है.
(महिला टीचर का 12 साल छोटा प्रेमी)
प्रेमी संग रहने पहुंची, घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा
हालांकि कन्हैया का परिवार दोनों के रिश्ते के सख्त खिलाफ है. लेकिन लड़के का कहना है कि दोनों का रिश्ता 12 साल पुराना है. गांव के लोगों को जैसे ही इस लव स्टोरी के बारे में चला भीड़ उनके घर के बाहर जमा हो गई. हालांकि प्रेमी कन्हैया की मां ने संजू को घर में रखने से साफ मना कर दिया. वहां पर घंटों तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा.
(प्रेमी कन्हैया की मां)
समझाना-बुझाना भी नहीं आया काम
स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना मलयपुर थाने में दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को थाने ले गई. सोमवार को दोनों पक्षों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ समझौते की कोशिश की गई. लेकिन टीचर और उसका प्रेमी दोनों ही अपने फैसले पर अड़े रहे. थानाध्यक्ष विकास कुमार का कहना है कि दोनों ही बालिग हैं. आपसी सहमति से रात को उन्हें परिवारवालों के साथ भेज दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.