बिहार मुफ्त बिजली योजनाः 1.86 करोड़ परिवारों को हर महीने 300 से 550 रुपये की सीधी बचत! जानें पूरा गणित

बिहार में 125 यूनिट बिजली सबके लिए फ्री होगी. जो उपभोक्ता 125 यूनिट से अधिक बिजली उपयोग करते हैं, वह भी इस स्कीम में शामिल होंगे. 125 यूनिट तक बिजली खपत करने वालों को कोई भी फिक्स्ड चार्ज, ऊर्जा शुल्क या अन्य टैक्स नहीं देना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • नीतीश कुमार ने बिहार के 1.86 करोड़ परिवारों को बिना जाति, धर्म और आय प्रमाणपत्र के हर महीने 550 रुपए तक बचाने की सीधी सौगात दी है.
  • इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को हर महीने लगभग 306 रुपए और शहरी क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को 550 रुपए तक की बचत होगी.
  • 125 यूनिट से अधिक बिजली उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं के कुल बिल में से पहले 125 यूनिट घटा दिए जाएंगे, केवल बाकी यूनिट का बिल आएगा.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
पटना:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों एक के बाद एक ऐलान कर रहे हैं. एक तरफ उन्होंने बुजुर्गों, विधवाओं और विकलांगों के लिए पेंशन की राशि 400 रुपए से बढ़ाकर लगभग तीन गुनी कर दी, जिससे पेंशनधारियों को सीधे 700 रुपये का फायदा हो रहा है. वहीं बिहार के 1.86 करोड़ परिवारों को बिना जाति, धर्म और आय प्रमाणपत्र के 550 रुपए महीने की सीधी सौगात दे दी. इसे बिहार का अब तक का सबसे बड़ा क्रांतिकारी फैसला माना जा रहा है. अब हर घरेलू उपभोक्ता को प्रति माह 125 यूनिट तक बिजली बिलकुल मुफ्त दी जाएगी. इस फैसले का लाभ बिहार के 1.86 करोड़ बिजली उपभोक्ताओं को सीधे मिलेगा.

इन परिवारों को नहीं करना होगा 1 रुपया भी भुगतान 

बिहार में एक बहुत बड़ी आबादी ऐसी है, जिनके घर अभी भी फ्रिज या एयर कंडीशनर नहीं हैं. इनमें से बहुत से परिवारों की बिजली खपत भी 125 यूनिट से कम है. ऐसे परिवारों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की खास मेहरबानी हुई है. अब ऐसे परिवारों को बिजली के लिए एक रुपया भी भुगतान नहीं करना होगा. यह फैसला अत्यंत गरीब और गरीब परिवारों के लिए किसी बड़े उपहार से कम नहीं है. 

शहरी हो या ग्रामीण, सबको मिलेगा फायदा

सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले से ग्रामीण और शहरी, दोनों क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा. आसान भाषा में समझें तो शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को 550 रुपये प्रति माह तक की बचत होगी. वहीं ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता हर महीने 306 रुपये तक बचा सकेंगे. 

Advertisement

बिना किसी चार्ज या शुल्क के सबको लाभ

ऊर्जा विभाग ने ये साफ कर दिया है कि 125 यूनिट तक बिजली खपत करने वालों को कोई भी फिक्स्ड चार्ज, ऊर्जा शुल्क या अन्य टैक्स नहीं देना होगा. यानी अब बिहार के बिजली उपभोक्ताओं को बिना किसी झंझट के मुफ्त बिजली लाभ मिलेगा.

Advertisement

कैसे मिलेगा सबको फायदा, समझिए

बिजली विभाग के प्रधान सचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया है कि 125 यूनिट बिजली सबके लिए फ्री है. जो उपभोक्ता 125 यूनिट से अधिक बिजली उपयोग करते हैं, वह भी इस स्कीम में शामिल होंगे. उनके कुल बिल से पहले 125 यूनिट घटा दिए जाएंगे. केवल बाकी यूनिट के लिए बिल लिया जाएगा.

Advertisement

उदाहरण: अगर कोई परिवार 200 यूनिट बिजली खर्च करता है तो उसे केवल 75 यूनिट का बिल देना होगा. इससे मिडिल क्लास और लोअर मिडिल क्लास को सबसे बड़ा फायदा होगा. साथ ही इसमें वो परिवार भी शामिल होंगे, जो 1000 या 500 यूनिट बिजली खर्च करते हैं. ऐसे लोगों को भी कम बिल देना होगा.

Advertisement

कैसे होगी बचत, जानें पूरा कैलकुलेशन 

बिहार में बिजली उपभोक्ताओं की दो श्रेणियां हैं- शहरी और ग्रामीण. ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए बिहार विद्युत नियामक आयोग की ओर से बिजली शुल्क 9.42 रुपया प्रति यूनिट तय किया गया है. इस पर राज्य सरकार 4.97 रुपये प्रति यूनिट की सब्सिडी देती है. इस लिहाज से ग्रामीण उपभोक्ताओं को 2.45 रुपये प्रति यूनिट बिजली उपलब्ध होती है. इस लिहाज से नई योजना से 306.25 रुपए की शुद्ध बचत हर महीने ग्रामीण उपभोक्ताओं को होगी.

दूसरी तरफ शहरी उपभोक्ताओं के लिए बिजली के दो स्लैब हैं. पहले 100 यूनिट के लिए 7.42 रुपये और दूसरे 100 यूनिट के लिए 8.95 रुपये प्रति यूनिट तय हैं. इस पर राज्य सरकार पहले 100 यूनिट पर 3.30 रुपये सब्सिडी देती है. इसके बाद अगले 100 यूनिट पर 3.43 रुपये सब्सिडी दी जाती है. इस लिहाज से देखा जाए तो पहले 100 यूनिट के लिए 4 रुपए 12 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से बिल आता है. नई योजना से इस पर शुद्ध 412 रुपए की बचत होगी. इसके बाद दूसरे 100 यूनिट की कीमत सब्सिडी के बाद 5.52 रुपए पड़ती है. नई योजना के हिसाब से देखें तो इसकी 25 यूनिट की कीमत 138 रुपए होगी. यदि 412 और 138 रुपये को जोड़ा जाए तो 550 रुपए की शुद्ध बचत आम लोगों को मिलेगी.

बिजली अब केवल सुविधा नहीं, राहत भी 

बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त देना नीतीश कुमार का एक क्रांतिकारी कदम माना जा रहा है. राज्य सरकार ने बिना किसी भेदभाव के 125 यूनिट बिजली मुफ्त दी है. 125 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ लेने के लिए बिहार के किसी नागरिक को जाति, धर्म या आय का प्रमाण पत्र भी देने की जरूरत नहीं है. इस तरह बिजली अब केवल सुविधा नहीं, बल्कि सरकार की संवेदना का प्रतीक भी बन गई है. नीतीश सरकार ने साबित किया कि गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों की ज़रूरतों को समझते हुए भी किस तरह फैसले लिए जा सकते हैं.

Topics mentioned in this article