'19 लाख रोजगार कहां गया?' : रैली में 'मुर्दाबाद' के नारे लगाते हुए युवाओं ने CM नीतीश कुमार से पूछा

हंगामा कर रहे युवाओं को पहले पुलिस ने समझाया, लेकिन वो नहीं माने. इसके बाद मंच से उतरकर मंत्री हंगामे को शांत कराने आए, लेकिन युवा नहीं माने. फिर मंच से नीतीश कुमार ने कहा कि इन्हें हल्ला करने दीजिए, इन्हें किसी ने भेजा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पटना:

बिहार के तारापुर विधानसभा क्षेत्र के टेटिया बम्बर प्रखण्ड में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मंगलवार को रैली थी. जगन्नाथ उच्च विद्यालय के मैदान में हुई चुनावी सभा में युवाओं ने नीतीश कुमार का विरोध किया. युवाओं ने इस दौरान 'नीतीश कुमार मुर्दाबाद' के नारे लगाए. युवाओं ने '19 लाख रोजगार कहां गया?' और 'युवाओं को रोजगार दो नहीं तो गद्दी छोड़ो'  जैसे बेरोजगारी से जुड़ी अन्य समस्याएं लिखे पोस्टर लेकर नारेबाजी कर रहे थे.

हंगामा कर रहे युवाओं को पहले पुलिस ने समझाया, लेकिन वो नहीं माने. इसके बाद मंच से उतरकर मंत्री हंगामे को शांत कराने आए, लेकिन युवा नहीं माने. फिर मंच से नीतीश कुमार ने कहा कि इन्हें हल्ला करने दीजिए, इन्हें किसी ने भेजा है.

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी के संबोधन के बाद जैसे ही मंच पर बोलने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुलाया गया तो वहां मंच के पास खड़े युवाओं ने 'नीतीश कुमार मुर्दाबाद' के नारे लगाने शुरू कर दिए. जैसे ही नीतीश कुमार कुछ बोलना चाहते थे युवा जोर जोर से चिल्लाने लगते. 

हालात ऐसे हो गए कि युवाओं को चुप कराने के लिए पुलिस अधिकारियों को आगे आने पड़ा. लेकिन युवाओं ने उनका एक बात नहीं मानी. उसके बाद बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी मंच से उतरकर युवाओं से हाथ जोड़कर शांत होने की अपील की. लेकिन तब भी वे नहीं माने. नितीश कुमार ने हंगामे के बीच ही पूरी रैली को संबोधित किया.

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : इंसाफ, खाद और महंगाई - Line में लगे रहो भाई

Advertisement
Featured Video Of The Day
AIIMS Doctor Crying Video: मरीज भी रोया, स्टाफ भी रोया...Delhi AIIMS से किस डॉक्टर की हुई ऐसी विदाई?
Topics mentioned in this article