'BJP से भी तो पूछ लीजिए... 19 लाख में 19 नौकरी भी दी क्या?' मीडिया से बोले तेजस्वी यादव

वहीं, राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने 'हर घर तिरंगा' अभियान के जरिए भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'भाजपा राष्ट्रीय झंडे का अपमान कर रही है.'

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव.
पटना:

बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शनिवार को कहा कि यह हमारी उपलब्धि ही है कि लोग आज हिंदू-मुसलमान को छोड़कर रोजगार पर चर्चा कर रहे हैं. तेजस्वी यादव ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है, 'हमारे और आदरणीय नीतीश जी के साथ आने के बाद पिछले कुछ वर्षों में पहली बार हिंदू-मुसलमान, मंदिर-मस्जिद को छोड़ नौकरी, रोजगार और बेरोजगारी पर सकारात्मक विमर्श हो रहा है. यह हमारी उपलब्धि नहीं है तो क्या है? मुझे खुशी है कि हमारी पहल पर नौकरी के मसले पर सोई हुई पत्रकारिता भी जाग रही है.'

"नीतीश जी का हमसे हाथ मिलाना BJP के मुंह पर तमाचे की तरह", सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद बोले तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने जो वीडियो ट्वीट किया है, उसमें वह मीडिया से बात कर रहे हैं. 10 लाख नौकरियों के वादे से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा, 'वादा हम पूरा करेंगे, भाजपा वाले थोड़ी ना करेंगे. आज मुख्यमंत्री ने भी इस मामले पर बात रखी है. लेकिन इनसे भी जरा पूछो कि 2 करोड़ नौकरियों का क्या हुआ. भाजपा के लोग करीब दो साल सत्ता में रहे, 19 लाख में से 19 रोजगार भी दिया क्या?'

वहीं, राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने 'हर घर तिरंगा' अभियान के जरिए भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'भाजपा राष्ट्रीय झंडे का अपमान कर रही है. किसी भी देश का राष्ट्रीय झंडा उस देश का प्रतीक होता है. राष्ट्रीय झंडे का राजनीतिक इस्तेमाल उसकी पवित्रता और मान मर्यादा का अपमान है."

Featured Video Of The Day
Delhi Blast Update: 10 नवंबर को ब्लास्ट से पहले यहां था डॉ Umar, CCTV में खुलासा | Red Fort Blast
Topics mentioned in this article