Bihar: युवती का आरोप, 'हिजाब हटाने पर ही बैंक अफसरों ने पैसा देने की बात कही', VIDEO हो रहा वायरल

वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह लड़की के पिता द्वारा बैंक कर्मचारियों से जिरह की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
वीडियो में लड़की के पिता को पैसे को लेकर बैंक अधिकारियों से बहस करते देखा जा सकता है
पटना:

पूरे देश में जहां हिजाब विवाद को लेकर बवाल मचा हुआ है तथा सत्ता पक्ष व विपक्ष आमने-सामने हैं, वहीं बेगूसराय में वायरल हो रहा एक वीडियो प्रशासनिक कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहा है. यह वायरल वीडियो मंसूरचक प्रखंड की बताया जा रहा है. वीडियो में दिखाया गया है कि किस तरह एक लड़की के द्वारा बैंक कर्मचारियों पर आरोप लगाया जा रहा है कि जब वह हर माह की तरह पैसा निकालने के लिए यूको बैंक पहुंची तो बैंक के अधिकारियों  द्वारा उसे हिजाब हटाने के बाद ही पैसे देने की बात कही गई. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह लड़की के पिता द्वारा बैंक कर्मचारियों से जिरह की जा रही है. पिता का आरोप है कि उनकी लड़की को हिजाब हटाने के बाद ही पैसे देने की बात कही गई. तस्वीरों में दिख रहा शख्‍स बता रहा है कि उसका पुत्र प्रदेश में ही रहकर काम धंधा करता है एवं परिवार के जीविकोपार्जन के लिए हर माह राशि भी भेजता है जो स्थानीय यूको बैंक के माध्यम से परिजनों तक पहुंचती है. इस शख्‍स का यह भी आरोप  है कि बैंक के कर्मचारियों ने कर्नाटक की तर्ज पर उसकी पुत्री से हिजाब हटाने को कहा. इस पर इस शख्‍स ने बैंक कर्मचारियों पर मामला दर्ज करवाने की भी धमकी दी जा रही है. फिलहाल सच्चाई जो भी हो लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद पूरे इलाके में हिजाब को लेकर चर्चाएं फिर गर्म हो गई हैं.

बिहार: गया में पुलिस-ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प, कई पुलिसकर्मी घायल

Featured Video Of The Day
Meerut में Toll कर्मियों ने Army के जवान को खंभे से बांधकर पीटा, Video Viral | UP News
Topics mentioned in this article