खौफनाक! बिहार के गयाजी में झरने में अचानक आया सैलाब और बहने लगीं लड़कियां, देखें हुआ क्या

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे अचानक तेज पानी का सैलाब आया और बच्चियों को बहाकर ले जाने लगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गया के इसी झरने में बह गई थीं बच्चियां, ग्रामीणों ने बचाई जान
गयाजी/बिहार:

बिहार के गयाजी में लंगूराही पहाड़ी के झरना  (वाटरफॉल) में अचानक तेज सैलाब आ गया. अचानक आए इस सैलाब में वहां मौजूद 6 बच्चियां बहन लगी. इस घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया. हालांकि वहां मौजूद युवाओं ने जज्‍बा दिखाया और जीतोड़ कोशिश के बाद बच्चियों को बचा लिया. घटना गयाजी जिले के इमामगंज प्रखंड क्षेत्र की है. इस घटना में  सभी बच्चियां सुरक्षित बचा ली गई हैं. हालांकि इस क्रम में पहाड़ से जलप्रपात के साथ बहाव के दौरान चट्टान से टकराकर एक बच्ची घायल हो गई, जिसका इलाज कराया जा रहा है. 

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे अचानक तेज पानी का सैलाब आया और बच्चियों को बहाकर ले जाने लगा.

Advertisement

झरने का आनंद लेने आते हैं लोग

लंगूराही पहाड़ी के झरने का आनंद लेने लोग अक्‍सर आया करते हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रविवार को मौसम सामान्य था. बड़ी संख्या में लोग जलप्रपात का आनंद ले रहे थे. इसी क्रम में अचानक पहाड़ी इलाके से पानी का सैलाब आने लगा और लोग इसके चपेट में आने लगे.

Advertisement

इन्‍हीं में 6 बच्चियां भी शामिल थीं, जो तेज पानी की धार में पहाड़ की चट्टानों से टकराते हुए बहने लगी. ग्रामीण तुरंत मौके पर जुटे और सभी बच्चियों को सुरक्षित निकाल लिया गया. फिलहाल घायल एक बच्ची की स्थिति भी सामान्य बताई जा रही है. वहीं, इस घटना के बाद जलप्रपात पर स्नान करने वाले लोग भयभीत होकर वहां से चले गए. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gujarat Bridge Collapse: Vadodara में 15 लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन? Rescue Operation अब भी जारी