गया में फल्गु नदी ने मचाई तबाही, पानी के सैलाब में फंसी कई जिंदगियां, रस्सी फेंक बचाई जान

कई लोगों को पुल के ऊपर लाने के लिए रस्सी का इस्तेमाल किया गया. रस्सी के जरिए लोगों को ऊपर खींचा गया. हालांकि इस दौरान कई जानवर नदी में बह गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नदी के बीच फंसे लोगों को बचाया गया.
गया:

बिहार के गया में देर रात से रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण अचानक फल्गु नदी का जलस्तर बढ़ गया. देखते ही देखते पानी का सैलाब फल्गु नदी में बहने लगा. इस दौरान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फल्गु नदी के पूर्वी तट पर सिक्स लेनपुल के नीचे पाया के समीप सो रहे लगभग 10 से 12 लोग पानी के बीच फंस गए. अचानक आए पानी के कारण लोग चिल्लाने लगे. चलाने की आवाज सुनकर आसपास के मोहल्ले के लोग जुट गए, जहां उन्होंने पानी के बीच फंसे लोगों को बचाया.

कई लोगों को पुल के ऊपर से रस्सी फेंक कर बचाया गया. इस दौरान उनके कई जानवर भी नदी में बह गए. एसडीआरएफ की टीम भी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची और नदी के बीच फंसे लोगों को बचाया गया.

स्थानीय युवक संतोष कुमार ने बताया कि अचानक सूचना मिली कि कुछ लोग पुल के नीचे पाया के समीप रात्रि में सोए हुए थे. ये लोग खानाबदोश का जीवन जीते हैं और एक से दूसरे जगह आते-जाते रहते हैं. सूचना के बाद हम लोग मौके पर पहुंचे और हम लोगों ने इन्हें पानी के बीच से बचाया. जानकारी मिलने के बाद एसडीआरएफ की भी टीम मौके पर पहुंची.

Featured Video Of The Day
PM Modi | सरकार के रूप में मोदी का 25वां साल, Ayushmann Khurrana और Ashok Pandit ने क्या कहा?
Topics mentioned in this article