- पूर्णिया जिले में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी.
- मृतक मोजिम पंजाब में मजदूरी करता था. जबकि उसका परिवार और पत्नी रवीना गांव में रहती थी.
- खेत में कटी हुई उंगलियां मिलने से हत्या का पता चला. पुलिस डॉग स्क्वाड की मदद से शव बरामद किया गया.
प्रेमी के इश्क में पागल हुई दो बच्चों की मां ने शुक्रवार को अपने पति की खौफनाक तरीके से हत्या कर दी. महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या का अंजाम दिया. पति को मारने के बाद दोनों आरोपियों ने शव को तीन किमी दूर लिबरी नदी के किनारे गढ्ढे में दफन दिया. सामने आई जानकारी के अनुसार पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पहले पति की उंगलियों को काटा और फिर बेरहमी से सिर को धड़ से अलग कर दिया. इसके बाद शव को बोरी में डालकर नदी किनारे गढ्ढे में दफना दिया. ये मामला बिहार के पूर्णिया का है.
शनिवार शाम मामले का खुलासा तब हुआ जब एक खेत में कटी हुई उंगलियां किसानों ने देखी. जिसके आसपास खून भी बिखरा पड़ा था. इसके बाद डॉग स्क्वाड की मदद से पुलिस ने शव को बरामद किया. शव की पहचान पूर्णिया जिला के मीरगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 14 निवासी निवासी मो मोजिम (35) के रूप में हुई है.
बीबी को हुआ इश्क
मृतक के भाई मो. आशिक के अनुसार, उनके भाई मोजिम पंजाब में रहकर मजदूरी किया करता था. गांव में उनकी बीबी रवीना खातून (32) दोनों बच्चों के साथ रहती थी. गांव के ही रहने वाले मोहम्मद मदरूल (34) से मोजिम की गहरी दोस्ती थी. मृतक मोजिम केवल पर्व-त्योहार में ही गांव आया करता था. उसकी अनुपस्थिति में भी मदरूल मृतक के घर आया जाया करता था.
इस दौरान मदरूल और रवीना खातून में इश्क हो गया. इश्क की चर्चा गांव में सरेआम हुई तो मोजिम ने बीबी को समझाने की हरसंभव कोशिश की. लेकिन इश्क का सफर जारी रहा. भाई आशिक के अनुसार, जब से भाभी रवीना को मदरूल से इश्क हुआ ,पति को नापसंद करने लगी और अलग दुनिया बसाने की सोचने लगी.
प्रेमी बाइक से पति को लेकर गया था
आशिक ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार शाम 7 बजे मदरुल उनके भाई को बाइक पर बिठाकर घर से लेकर गया था. भाई अपना आधार कार्ड साथ ले गया था. उसने बताया था कि वो अपने दोस्त के साथ पैन कार्ड बनवाने जा रहा है. लेकिन मोजिम लौटकर रात में घर नहीं आया.
मोजिम के बेटा ने चाचा आशिक को बताया कि पापा रात से घर नहीं लौटे हैं. आशिक से मिले इनपुट के आधार पर जब पुलिस ने रवीना से कड़ाई से पूछताछ की तो सारा मामला सामने आ गया.
अपना जुर्म कबूल करते हुए रवीना ने बताया कि धारदार हथियार से प्रेमी संग मिलकर उसने पति को मार डाला. पुलिस ने रवीना को गिरफ्तार कर लिया गया. आगे की कार्रवाई की जा रही है,
पंकज भारतीय/पूर्णिया