बिहार : पहले कॉल करके बुलाया, फिर आंखों में मिर्च पाउडर डाल चाकू से गोदकर बेरहमी से मार डाला

वारदातस्थल के पास से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने कॉलेज के पास चाकू के हमले से जख्मी राहुल को देखा और फिर पुलिस को इसकी जानकारी दी. जब तक पुलिस वारदातस्थल पर पहुंची राहुल की मौत हो चुकी थी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पुलिस मर्डर के पीछे की मंशा जानने की कोशिश कर रही है.
पटना:

बिहार (Bihar) में 20 साल के एक छात्र की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी गई. घटना के रोंगटे खड़े कर देने वाले वीडियो में दिखाई दे रहा है कि आरोपी पहले छात्र की आंखों में मिर्च पाउडर डालता है और फिर उस पर कई बार चाकू से हमला करता है. वाराणसी में पढ़ रहा राहुल कुमार छठ मनाने अपने घर आया हुआ था. शुरुआती जांच के मुताबिक, वारदात के दिन राहुल को किसी ने कॉल करके केएलएस कॉलेज के पास आने के लिए कहा. वहीं पर उस पर हमला कर दिया गया.

पुलिस मर्डर के पीछे की मंशा जानने की कोशिश कर रही है. सब डिविजनल पुलिस ऑफिसर अजय  प्रसाद ने बताया, "35-40 वर्ष के अज्ञात व्‍यक्ति ने राहुल कुमार की चाकू से हमला करके हत्या कर दी. अभी तक मर्डर के पीछे की मंशा का पता नहीं चल पाया है."

वारदातस्थल के पास से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने कॉलेज के पास चाकू के हमले से जख्मी राहुल को देखा और फिर पुलिस को इसकी जानकारी दी. जब तक पुलिस वारदातस्थल पर पहुंची राहुल की मौत हो चुकी थी. उसके शव के पास पड़े मोबाइल फोन से राहुल कुमार की पहचान की गई. 

प्रसाद ने साथ ही कहा कि आरोपियों की पहचान के लिए जांच जारी है और आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

राहुल कुमार के पिता का नाम वासुदेव प्रसाद है और मां मुंगेर जेल में महिला कांस्टेबल हैं.

कई वीडियो में एम्बुलेंस या पुलिस वाहन नहीं मिलने पर अधिकारी शव को ई-रिक्शा में ले जाते हुए दिखे हैं.

ये भी पढ़ें :

* यूपी: कलयुगी बेटा! जमीन नाम नहीं की तो मां का किया मर्डर, हंसिया से सिर काटकर ले भागा युवक
* दिल्ली के वसंत कुंज में गोलीबारी, लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के 2 शूटर गिरफ्तार
* साउथ दिल्ली के एक अपार्टमेंट में महिला का शव बरामद, इलाके में फैली सनसनी

Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy: 241 रन पर Pakistan पस्त, भारत के सामने नहीं चले पाक के बल्लेबाज
Topics mentioned in this article