बिहार के मुजफ्फरपुर में रेलवे ट्रैक के किनारे स्लम बस्ती में आग लग गई और दर्जनों झोपड़ियां जलकर खाक हो गई. ये घटना सदर थाना क्षेत्र के मझौलिया के पास रेलवे ट्रैक किनारे स्लम बस्ती की है. जानकारी के अनुसार बस्ती में अचानक से आग लग गई. देखते ही देखते झोपड़ियां धू-धू कर जलने लगी. आग की लपटों में दो गैस सिलेंडर भी आए गए. जिससे तेज धमाके हुए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई. लोग तुरंत अपने घरों से निकलकर भागने लगे. इस घटना के दौरान वहां से कोई ट्रेन नहीं गुजरी. मौके पर मौजूद लोगों ने स्थानीय थाना और अग्निसमन को सूचना दी.
बीड़ी के कारण लगी आग!
दमकल की गाड़ियों ने काफी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना में लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई. स्थानीय लोगों को आशंका है कि किसी ने शौच करने के दौरान बीड़ी पीकर फेक दिया है जिससे आग लग गई. जिला फायर कमांडेंट त्रिलोकी ने बताया कि रेलवे लाइन के किनारे झाड़ियां में आग लग गई थी. जो देखते ही देखे झोपड़ी में फैल गई. समय रहते फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया गया. आग लगने का कारण अब तक सामने नहीं आया है.
बता दें कि रेल ट्रैक किनारे अवैध रूप से लोग झोपड़ी बनाकर उसमें रह रहे है. इससे पहले भी यहां आग लग गई थी. लेकिन फिर से लोग यहां पर झोपड़ी बनाकर रहने लगे.
ये भी पढ़ें - सुनीता विलियम्स की धरती पर हुई सफल वापसी, समुद्र में डॉल्फिन्स ने किया वेलकम