बिहार चुनाव: अनंत सिंह की मोकामा में जबरदस्त वोटिंग, जानिए अन्य बाहुबलियों की सीटों का हाल

अनंत सिंह, सूरजभान सिंह, रीतलाल यादव, हुलास पांडेय, ओसामा, शिवानी शुक्ला सहित बिहार में कई बाहुबली नेता और उनके संबंधी चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं. इन सब सीटों पर अभी तक कितना मतदान हुआ है. जानिए?

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
बिहार विधानसभा चुनाव के बाहुबली नेताओं की सीटों पर वोटिंग का क्या हाल है, जानिए.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार चुनाव 2025 में कई बाहुबली उम्मीदवार मोकामा, एकमा, दानापुर, मांझी और अन्य सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं
  • मोकामा सीट पर दुलारचंद यादव की हत्या का आरोप जेडीयू के बाहुबली अनंत सिंह पर लगा था, जो जेल में है
  • दानापुर से रजद के बाहुबली उम्मीदवार रीतलाल यादव जेल में बंद हैं, उन पर रंगदारी मांगने और हत्या का आरोप है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

Bihar Election Voting Percentage: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 121 सीटों पर बंपर वोटिंग हो रही है. शाम 5 बजे तक 60.13 प्रतिशत मतदान हो चुका है. वोटिंग का पैटर्न बता रहा है कि इस बार बिहार के मतदाता नया इतिहास रचने जा रहे है. पहले चरण की 121 सीटों पर कई बाहुबली भी चुनावी मैदान में है. जिसमें अनंत सिंह, सूरजभान सिंह, रीतलाल यादव, हुलास पांडेय, ओसामा, शिवानी शुक्ला जैसे नाम शामिल है. बाहुबलियों की सीटों पर भी जबरदस्त वोटिंग हो रही है. बाहुबलियों में अनंत सिंह की मोकामा सीट पर 5 बजे तक सबसे ज्यादा 62.16 प्रतिशत मतदान हो चुका है. वहीं, लालगंज सीट से बाहुबली मुन्‍ना शुक्‍ला की बेटी शिवानी शुक्‍ला राजद की उम्‍मीदवार हैं, जहां 5 बजे तक 60.17% वोटिंग हुई है. 

बिहार के किस बाहुबली नेता की सीट पर किस समय तक कितनी वोटिंग हुई, आइए जानते हैं.

मोकामा विधानसभा सीट 

मोकामा विधानसभा सीट दुलारचंद यादव की हत्या के बाद बिहार की सबसे चर्चित सीट बन गई है. दुलारचंद यादव की हत्या का आरोप जेडीयू के बाहुबली उम्मीदवार अनंत सिंह पर लगा है, जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. अनंत सिंह के सामने अपनी जीत के सिलसिले को बरकरार रखने की चुनौती है, तो वीणा देवी और पीयूष प्रियदर्शी उन्हें मात देने की पूरी कोशिश में हैं. 

समयवोटिंग प्रतिशत
9 AM13.01%
11 AM26.80 %
1 PM41.78 %
3 PM55.12 %
5 PM62.16 %

एकमा विधानसभा सीट

एकमा सीट पर बाहुबलियों की टक्‍कर देखने को मिल रही है. एकमा सीट पर बाहुबली धूमल सिंह सारण जिले की एकमा विधानसभा सीट पर सभी की निगाहें लगी हुई हैं, जहां से जेडीयू के टिकट पर बाहुबली मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह किस्मत आजमा रहे हैं. 

समयवोटिंग प्रतिशत
9 AM13.08%
11 AM27.01 %
1 PM 41.52 %
3 PM51.85 %
5 PM56.85 %

दानापुर से रीतलाल यादव 

दानापुर से पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव के खिलाफ रजद के बाहुमली रीतलाल यादव को चुनाावी मेदान में उतारा है. रीतलाल यादव भाजपा नेता सत्‍यनारायाण सिनहा की हत्‍या के मामले में आरोपी हैं वह अभी 50 लाख रुपये के रंगदारी मांगने के अरोप में जेल में बंद हैं. 

समयवोटिंग प्रतिशत
9 AM10.44%
11 AM22.98 %
1 PM36.37 %
3 PM47.27 %
5 PM55.27 %

लालगंज से मुन्‍ना शुक्‍ला की बेटी शिवानी 

लालगंज सीट से बाहुबली मुन्‍ना शुक्‍ला की बेटी शिवानी शुक्‍ला राजद की उम्‍मीदवार हैं. इस सीट से मुन्‍ना शुक्‍ला और उनकी पत्‍नी अनु शुक्‍ला भी विधायक रह चुकी हैं. 

समयवोटिंग प्रतिशत
9 AM14.96 %
11 AM30.12 % 
1 PM46.00 %
3 PM54.66 %
5 PM60.17 %


रघुनाथपुर सीट से ओसामा शहाब 

आरजेडी ने रघुनाथपुर सीट से ओसामा शहाब को टिकट दिया है. ओसामा के दिवंगत पिता शहाबुद्दीन बाहुबली और पूर्व सांसद रह चुके हैं. ओसामा की मां हिना शहाब ने 2024 में लोकसभा चुनाव भी लड़ा था. 

Advertisement
समयवोटिंग प्रतिशत
9 AM12.92%
11 AM26.99 % 
1 PM42.23 %
3 PM50.63 %
5 PM51.18 %

ब्रह्मपुर से हुलास पांडेय मैदान में 

ब्रह्मपुर सीट से लोजपा (रामविलास) की टिकट पर बाहुबाली हुलास पांडेय को चुनाव मैदान में उतारा है. हुलास बाहुबली सुनील पांडेय के भाई हैं. इससे पहले हुलास पांडे 2020 में ब्रह्मपुर से चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे. हुलास पांडे पर रणवीर सेना प्रमुख ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या का भी आरोप है. 

समयवोटिंग प्रतिशत
9 AM14.11%
11 AM28.66 % 
1 PM40.78 %
3 PM49.38 %
5 PM50.76 %

मांझी सीट से रणधीर सिंह

जदयू ने मांझी सीट से बाहुबली प्रभुनाथ सिंह के बेटे रणधीर सिंह को टिकट दिया है. सांसद भी रह चुके प्रभुनाथ सिंह फिलहाल मसरख के तत्कालीन विधायक अशोक सिंह की हत्याकांड के मामले जेल में सजा काट रहे हैं.

Advertisement
समयवोटिंग प्रतिशत
9 AM14.25%
11 AM27.28 %
1 PM40.23 %
3 PM50.63 %
5 PM57.21 %

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 17 जिलों में मतदान हो रहा है, जिनमें पटना, दरभंगा, मधेपुरा, सहरसा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, शेखपुरा, नालंदा, बक्सर और भोजपुर जिले की विधानसभा सीटें शामिल हैं. दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा और उसके बाद मतगणना 14 नवंबर को होगी. 

यह भी पढ़ें - बिहार की किस सीट पर कितना मतदान, जानें हर सीट का हाल

Featured Video Of The Day
Al Falah University के पास मिला अंडरग्राउंड मदरसा, क्या है यूनिवर्सिटी से कनेक्शन ? | Delhi Blast