बिहार चुनाव: एनडीए की नजर राजपूत वोटों पर, महाराणा प्रताप जयंती पर पटना में भव्य आयोजन

महाराणा प्रताप, जिनका जन्म राजस्थान के मारवाड़ में हुआ था. इस बार एनडीए इस अवसर को और भव्य बनाने की योजना बना रहा है. कार्यक्रम में एनडीए के वरिष्ठ नेता हिस्सा लेंगे, जिससे इस आयोजन का राजनीतिक महत्व और बढ़ जाएगा. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
9 मई को महाराणा प्रताप जयंती मनाई जाएगी
बिहार:

बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए सभी राजनीतिक दल अपने सियासी समीकरण मजबूत करने में जुटे हैं. इसी कड़ी में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) 9 मई को महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर पटना में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी कर रहा है. इस आयोजन के जरिए एनडीए, विशेष रूप से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), बिहार के राजपूत मतदाताओं को एकजुट करने का प्रयास करेगी. 

महाराणा प्रताप जयंती पर पटना में होगा विशाल समारोह

महाराणा प्रताप, जिनका जन्म राजस्थान के मारवाड़ में हुआ था. इस बार एनडीए इस अवसर को और भव्य बनाने की योजना बना रहा है. कार्यक्रम में एनडीए के वरिष्ठ नेता हिस्सा लेंगे, जिससे इस आयोजन का राजनीतिक महत्व और बढ़ जाएगा. 

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत होंगे शामिल

इस समारोह में केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मुख्य रूप से शामिल होंगे. जोधपुर, राजस्थान से सांसद शेखावत देश के प्रमुख राजपूत नेताओं में गिने जाते हैं. इससे पहले, एनडीए ने बाबू कुंवर सिंह जयंती के अवसर पर भी पटना में एक बड़ा आयोजन किया था. 23 अप्रैल को पटना के मरीन ड्राइव पर आयोजित एयर शो में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी उपस्थित थे.

राजपूत मतदाताओं की भूमिका अहम

बिहार में राजपूत मतदाता, जो कुल मतदाताओं का लगभग 4 प्रतिशत हैं, परंपरागत रूप से बीजेपी के समर्थक रहे हैं. हालांकि, हाल में प्रशांत किशोर जैसे नए राजनीतिक नेताओं के उभरने से सियासी समीकरण बदलने की संभावना है. इसे ध्यान में रखते हुए बीजेपी कोई जोखिम नहीं लेना चाहती और महाराणा प्रताप जयंती के आयोजन को भव्य बनाकर राजपूत वोटों को अपने पक्ष में मजबूत करने की रणनीति पर काम कर रही है.
 

Featured Video Of The Day
Haryana-Punjab Water Dispute: CM Nayab Singh Saini ने पंजाब के फैसले को बताया 'असंवैधानिक'
Topics mentioned in this article