Bihar Voting Percentage LIVE: सीवान, रघुनाथपुर, केवटी... बिहार की मुस्लिम बहुल सीटों पर कैसे पड़ रहे वोट, जानिए हर अपडेट

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में जिन 121 सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें एनडीए के 121 उम्मीदवार और महागठबंधन के 126 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें से कुछ ऐसी सीटें भी हैं, जिन पर मुस्लिम वोटर्स निर्णायक भूमिका में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
चुनाव के पहले चरण में 121 विधानसभा सीटों पर वोटिंग
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 121 सीटों पर 3.75 करोड़ से अधिक मतदाता अपने प्रतिनिधि चुनेंगे
  • मुस्लिम बहुल सीटों पर वोटिंग प्रतिशत महत्वपूर्ण होगा, जहां मुस्लिम आबादी 40 प्रतिशत से अधिक है
  • दरभंगा ग्रामीण सीट पर आरजेडी का मुस्लिम-यादव समीकरण और ललित कुमार यादव की छवि मजबूत है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

Bihar Assembly ELections 2025 Voting Data: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए हो रही वोटिंग की रफ्तार काफी कुछ बयां कर रही है. शाम 5 बजे तक राज्य की 121 सीटों पर 60.13 प्रतिशत मतदान हो चुका है. इससे पहले दोपहर बाद 3 बजे तक 53.77 प्रतिशत, 1 बजे तक 42.31 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी थी. मुस्लिम बहुल सीटों पर भी मतदान अधिक हुआ है. रफ्तार तेज हो गई है. पहले चरण में जिन 121 सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें एनडीए के 121 उम्मीदवार और महागठबंधन के 126 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें से कुछ ऐसी सीटें भी हैं, जिन पर मुस्लिम वोटर्स निर्णायक भूमिका में हैं. ऐसे में इन सीटों पर वोटिंग ट्रेंड पर सबकी नजर बनी हुई है.

चुनाव के पहले चरण में 121 विधानसभा सीटों के 3.75 करोड़ से ज्यादा मतदाता 1314 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे. इस चरण में एनडीए और महागठबंधन के कई दिग्गजों का सियासी भविष्य दांव पर लगा है.

बिहार में पिछले विधानसभा चुनाव का वोटिंग प्रतिशत

  • बिहार चुनाव 2005- 45.85 प्रतिशत
  • बिहार चुनाव 2010- 52.73 प्रतिशत
  • बिहार चुनाव 2025- 56.91 प्रतिशत
  • बिहार चुनाव 2020- 57.29 प्रतिशत

5 बजे तक 60.13 प्रतिशत मतदान

बिहार में इस बार मतदान ने नए रिकॉर्ड बना दिए है. शाम 5 बजे तक राज्य की 121 सीटों पर 60 फीसदी से अधिक मतदान हो चुका है. मतलब साफ है कि 2005 से अभी तक राज्य में हुए मतदान में इस बार सबसे अधिक वोटिंग हुई है. अब देखना है कि बंपर वोटिंग का असर क्या रहता है?  

3 बजे तक 53.77 फीसदी मतदान

बिहार की 121 विधानसभा सीटों पर दोपहर बाद 3 बजे तक 53.77 प्रतिशत मतदान हुआ है. मतदान का रफ्तार पिछली बार से अधिक है. पहले चरण की 121 सीटों पर कई मुस्लिम बाहुल्य सीटें भी है. जिसमें दरभंगा ग्रामीण, सीवान, केवटी, रघुनाथपुर जैसी सीटों पर मतदान का क्या हाल है- जानिए.  

11 बजे तक 27.65% मतदान

सुबह 11 बजे तक 121 सीटों पर 27.65 प्रतिशत मतदान हुआ है. हालांकि, मुस्लिम बहुल सीटों पर उस रफ्तार से वोटिंग होती नजर नहीं आ रही है, जिसकी उम्‍मीद की जा रही है. दरभंगा में सुबह 11 बजे 23.90 प्रतिशत वोट पड़े हैं. इस बीच आरजेडी ने आरोप लगाया है कि कुछ बूथों पर जानबूझकर वोटिंग धीरे कराई जा रही है. हालांकि, इन आरोपों को चुनाव आयोग ने सिरे से खारिज कर दिया है.  

9 बजे तक 121 सीटों पर कुल 13.13% वोटिंग

इससे पहले सुबह 9 बजे तक 121 सीटों पर कुल 13.13% वोटिंग हुई है. मतदान के शुरुआती दो घंटों में ये रफ्तार अच्‍छी है. लेकिन मुस्लिम बहुल सीटों पर वोटिंग की रफ्तार कुछ धीमी नजर आ रही है. दरभंगा ग्रामीण विधानसभा सीट पर 9 बजे तक सिर्फ 11.52% वोटिंग हुए हैं. वहीं, गौरा बौराम सीट पर 9 बजे तक 12.56% मतदान हुआ है.


दरभंगा ग्रामीण विधानसभा सीट 

दरभंगा ग्रामीण विधानसभा सीट आरजेडी का M-Y (मुस्लिम-यादव) समीकरण बेहद मजबूत है. ललित कुमार यादव की व्यक्तिगत छवि और जमीनी पकड़ भी उनकी लगातार जीत का एक बड़ा कारण है. विधानसभा चुनाव में भी RJD अपनी इसी रणनीति पर कायम रहेगी.

Advertisement
समयवोटिंग प्रतिशत
9 AM11.52 %
11 AM23.90 %
1 PM36.77 %
3 PM51.43 %
5 PM58.20 %

सीवान विधानसभा सीट 

सीवान विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के बीच देखने को मिला है. मुस्लिम वोटर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आमतौर पर राजद/महागठबंधन को ही अपना बड़ा समर्थन देते हैं. साथ ही चुनाव परिणाम को प्रभावित करते हैं.

समयवोटिंग प्रतिशत
9 AM12.56%
11 AM27.20 %
1 PM40.19 %
3 PM52.65 %
5 PM57.38 %

रघुनाथपुर विधानसभा सीट 

रघुनाथ पुर विधानसभआ सीट पर इस बार तगड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. यहां से आरजेडी ने दिवंगत सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को मैदान में हैं. घुनाथपुर से एनडीए के प्रत्याशी विकास कुमार सिंह उर्फ जिशु सिंह हैं. इस सीट पर यादव, राजपूत, भूमिहार, ब्राह्मण और मुस्लिम मतदाता निर्णायक भूमिका में होते हैं. यहां बीजेपी की तरफ से योगी आदित्यनाथ, असम के सीएम हिमंत विस्वा सरमा जैसे दिग्गज नेताओं ने प्रचार किया था.

Advertisement
समयवोटिंग प्रतिशत
9 AM12.02 %
11 AM26.99  %
1 PM42.23 %
3 PM50.63 %
5 PM51.18 %


केवटी विधानसभा सीट 

केवटी विधानसभा सीट पर मुस्लिम और यादव समीकरण बेहद मजबूत है. इसके बावजूद बीजेपी यहां से बाजी मारती रही है. पिछले विधानसभा चुनाव में यहां से बीजेपी के मुरारी मोहन झा ने जीत दर्ज की थी.

समयवोटिंग प्रतिशत
9 AM13.01 %
11 AM28.55 %
1 PM43.93 %
3 PM55.62 %
5 PM62.06 %

गौरा बौराम विधानसभा सीट

गौरा-बौराम विधानसभा सीट पर आरजेडी से अफजल अली खान, वीआईपी से संतोष सहनी, बीजेपी से सुजीत कुमार सिंह और एआईएमआईएम के अख्तर शहंशाह चुनावी मैदान में है. 2020 में एनडीए गठबंधन में रहते हुए वीआईपी ने यह सीट जीती थी, लेकिन इस बार का चुनावी सीन अलग है.

Advertisement
समयवोटिंग प्रतिशत
9 AM12.56 %
11 AM24.07 %
1 PM37.15 %
3 PM 46. 68 %
5 PM50.80 %

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 17 जिलों में मतदान होगा, जिनमें पटना, दरभंगा, मधेपुरा, सहरसा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, शेखपुरा, नालंदा, बक्सर और भोजपुर जिले की विधानसभा सीटें शामिल हैं. दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा और उसके बाद मतगणना 14 नवंबर को होगी.

यह भी पढ़ें - बिहार की किस सीट पर कितना मतदान, जानें हर सीट का हाल

Featured Video Of The Day
Bulldozer Action शुरू, Anti Romeo Squad तैयार..Bihar में 400 माफिया और 1300 Criminals अब नहीं बचेंगे