20 days ago

बिहार में NDA ने प्रचंड बहुमत से सत्ता में वापसी की है. 243 सीटों की विधानसभा में NDA का स्कोर 200 के पार है. महागठबंधन के सारे खिलाड़ी बोल्ड हो गए हैं. कांग्रेस दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाई. तेजस्वी की आरजेडी 26 सीटों पर सिमट रही है. लालू यादव के दोनों बेटे तेजस्‍वी और तेज प्रताप कड़े मुकाबले में फंसे रहे. राघोपुर सीट से तेजस्‍वी यादव यादव की सांसें आखिर समय तक अटकी रहीं. हालांकि वह बाद में विजयी बढ़त लेने में कामयाब रहे. तेज प्रताप अपने डेब्यू मैच में जीरो पर ही आउट हो गए. महुआ में वह चौथे नंबर पर फिसल रहे हैं.

सभी 243 सीटों के नतीजे देखें

सीमांचल में कौन जीता-हारा, नीचे देखें  

Bihar Election Results 2025 Live :

Nov 14, 2025 18:39 (IST)

नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा और वही मुख्यमंत्री होंगे- नितिन नबीन

बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विजयी उम्मीदवार नितिन नबीन ने कहा, "यह जीत बांकीपुर की जनता और कार्यकर्ताओं को समर्पित है. मैं इस जीत के लिए प्रधानमंत्री मोदी, नीतीश कुमार, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी समेत सभी का आभार व्यक्त करता हूं... हमने नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा है और वही मुख्यमंत्री होंगे."

Nov 14, 2025 18:37 (IST)

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तारापुर सीट से 45843 वोटों से चुनाव जीते.

Nov 14, 2025 18:31 (IST)

कुटुंबा विधानसभा सीट से हम उम्मीदवार ललन भुईयां ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम को हरा दिया.

Nov 14, 2025 17:34 (IST)

  1. बिहार में 92 सीटों के साथ BJP सबसे बड़ी पार्टी
  2. तेजस्वी यादव कांटे के मुकाबले में 11 हजार वोटों से जीते 
  3. जेडीयू चुनाव के सबसे बड़े विनर रहे. 41 सीटें कमा रहे हैं
  4. चिराग पासवान ने भी चमत्कार किया. 19 सीटें जीत रहे हैं
  5. कांग्रेस सबसे बड़ी लूजर. 5 सीटों पर सिमटती दिख रही है
  6. कांग्रेस के पास 2020 में 19 सीटें थीं, इस बार बड़ा घाटा     

Nov 14, 2025 16:17 (IST)

कल्याणपुर सीट रिजल्‍ट : जेडीयू ने रचा इतिहास, महेश्वर हजारी ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत

कल्याणपुर विधानसभा सीट से जेडीयू के महेश्वर हजारी ने जीत दर्ज की है. महेश्‍वर हजारी ने 38,586 वोटों के बड़े अंतर से सीपीआई (एमएल) के रंजीत कुमार राम को मात दी है. महेश्‍वर हजारी को कुल 1,18,162 वोट मिले हैं. कल्याणपुर विधानसभा सीट पर 73.68% वोटिंग हुई थी. जदयू पहली ऐसी पार्टी है, जिसे दोबारा यहां के वोटर्स ने मौका दिया. 

Nov 14, 2025 15:27 (IST)

Bihar Election Result 2025 LIVE: सोनपुर सीट से बीजेपी के विनय कुमार सिंह बनाए हुए हैं बढ़त

सोनपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी के विनय कुमार सिंह ने बढ़त बना रखी है. दूसरे स्‍थान पर आरजेडी के डॉ. रामानुज प्रसाद हैं. दोनों के बीच 12533 वोटों का अंतर है. हालांकि, अभी कई राउंड की वोटिंग शेष है. लेकिन वोटों के इस अंतर को पाटना मुश्किल नजर आ रहा है. सोनपुर सीट पर इस बार 68.79% वोटिंग हुई है, जो पिछले बार से काफी ज्‍यादा है. 

Advertisement
Nov 14, 2025 15:10 (IST)

Bihar Election Result 2025 LIVE: छपरा सीट से पिछड़ रहे खेसारी

छपरा विधानसभा सीट पर कांटे की टक्‍कर देखने को मिल रही है. शत्रुघ्‍न यादव उर्फ खेसारी लाल यादव इस सीट से पीछे चल रहे हैं. बीजेपी की छोटी कुमारी यहां से बढ़त बनाए हुई हैं. हालांकि, दोनों में वोटों का अंतर सिर्फ 2368 वोटों का है, इसलिए बाजी कभी भी पलट सकती है. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, छपरा सीट पर अभी तक सिर्फ 8 राउंड की वोटिंग हुई है और कुल 25 राउंड तक वोटिंग होनी है.

Nov 14, 2025 14:49 (IST)

Bihar Election Result 2025 LIVE: लालू के दोनों बेटे तेजस्‍वी और तेजप्रताप पीछे चल रहे

बिहार में विधानसभा की 243 सीटों के लिए गिनती जारी है और लालू यादव के दोनों बेटे तेजस्‍वी और तेज प्रताप पीछे चल रहे हैं. राघोपुर सीट से तेजस्‍वी यादव यादव 4800 वोटों से पीछे चल  रहे हैं. यहां बीजेपी के सतीश कुमार बढ़त बनाए हुए हैं. उधर, महुआ सीट से तेज प्रताप यादव तीसरे स्‍थान पर चल रहे हैं. यहां एलजेपी (आर) के संजय कुमार सिंह सबसे ज्‍यादा वोट (43654) हासिल कर बढ़त बनाए हुए हैं. दूसरे स्‍थान पर आरजेडी के मुकेश कुमार रौनक हैं.   

Advertisement
Nov 14, 2025 13:49 (IST)

मोकामा सीट से बाहुबली अनंत सिंह जीते, JDU के खाते में पहली जीत

मोकामा विधानसभा सीट से जेडीयू के बाहुबली उम्‍मीदवार अनंत सिंह ने चुनाव जीत लिया है. दूसरे स्‍थान पर आरजेडी की वीना देवी रहीं. चुनाव प्रचार के दौरान बाहुबली दुलारचंद यादव की हत्‍या को आरोप अनंत सिंह पर लगा. अनंत सिंह अभी जेल में हैं, वह चुनाव प्रचार भी नहीं कर पाए थे. लेकिन मोकामा की जनता उनके साथ है, ये एक बार फिर साबित हो गया है.

Nov 14, 2025 13:35 (IST)

15 साल में दूसरी बार कमाल, 200 सीटों पर पहुंचा जदयू-भाजपा का गठबंधन

बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) ने फिर से परचम लहराया है. चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों में एनडीए ने 200 सीटों पर बढ़त हासिल की है. चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, भाजपा ने दोपहर साढ़े 12 बजे तक 87 सीटों पर बढ़त बनाए रखी, जो सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है. इसके अलावा भाजपा की सहयोगी जदयू 79 सीटों पर आगे रही. एनडीए के अन्य घटक दलों में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 21, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को पांच और राष्ट्रीय लोक मोर्चा को तीन सीटों पर बढ़त मिली.

Advertisement
Nov 14, 2025 13:23 (IST)

Bihar Poll Result: अमित मालवीय का राहुल गांधी पर तंज; 'एक और चुनाव, एक और हार'

बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना जारी है. चुनाव आयोग के ताजा रुझानों के अनुसार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) बहुमत के आंकड़ों को पार करते हुए स्पष्ट दिख रहा है, जबकि विपक्ष का महागठबंधन पिछड़ता नजर आ रहा है. इस बीच भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर लगातार चुनाव हारने को लेकर तंज कसा. अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर लिखा, "राहुल गांधी! एक और चुनाव, एक और हार! अगर चुनावी निरंतरता के लिए कोई पुरस्कार होता, तो वह सभी पर भारी पड़ते. इस दर पर, असफलताएं भी सोच रही होंगी कि वह उन्हें इतनी विश्वसनीयता से कैसे पा लेते हैं."

Nov 14, 2025 12:46 (IST)

Bihar Election Counting LIVE: मोकामा विधानसभा सीट पर अनंत सिंह आगे

मोकामा विधानसभा सीट पर 16 राउंड की वोटिंग के बाद अनंत कुमार सिंह 16726 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं. दूसरे स्‍थान पर आरजेडी की वीना देवी हैं, जिन्‍हें अभी तक 43066 वोट मिले हैं. वहीं अनंत कुमार को 59792 वोट मिल हैं. मोकामा से जनसुराज पार्टी के प्रियदर्शी पीयूष भी अच्‍छा परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. उन्‍हें 16 राउंड की काउंटिंग तक 10649 वोट मिल चुके हैं. ऐसे में मोकामा सीट पर त्रिकोणीय नजर आ रहा है.

Advertisement
Nov 14, 2025 12:39 (IST)

Tejashwi Seat Result LIVE: तेजस्‍वी फिर निकले आगे, लेकिन अंतर बेहद कम

राघोपुर विधानसभा सीट पर 6 राउंड की वोटिंग हो चुकी है और तेजस्‍वी यादव ने एक बार फिर बढ़त बना ली है. हालांकि, ये बढ़त बहुत छोटी सिर्फ 219 वोटों की है. तेजस्‍वी को अभी तक 23531 और बीजेपी के सतीश कुमार 23312 वोट हासिल हुए हैं. दोनों के बीच कांटे की टक्‍कर देखने को मिल रही है.

Nov 14, 2025 11:46 (IST)

PM मोदी की जुबान पर सीतामढ़ी में बैठी थीं सरस्‍वती, सच हो रही बात

पीएम मोदी का सीतामढ़ी की रैली का वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पीएम मोदी रैली को संबोधित करते हुए कह रहे हैं, 'हमें मां सीता का आशीर्वाद मिल गया है. हम बिहार में एक बार फिर सरकार बनाने जा रहे हैं. आप सब लोग विजय उत्‍सव की तैयारी कर लीजिए. एनडीए की अब तक की सबसे बड़ी विजय इस चुनाव में पक्‍की है. और इसलिए 14 तारीख के बाद मैं आपको कह रहा हूं कि विजय उत्‍सव की तैयारी कर लीजिए. जनता का मिजाज बताता है और कांग्रेस वालों की बातें भी बताती है कि वे बिहार हार गए हैं. इसलिए वे कारण तलाशने में लगे हुए हैं.'

Nov 14, 2025 11:17 (IST)

TEJASHWI YADAV Seat Results: तेजस्‍वी यादव 1273 वोटों से पीछे

तेजस्‍वी यादव राघोपुर सीट से 1273 वोटों से पीछे चल  रहे हैं. जब से मतगणना शुरू हुई है, तब से पहली बार तेजस्‍वी पिछड़े हैं. राघोपुर सीट से बीजेपी के सतीश कुमार 12230 वोट हासिल कर लीड बनाए हुए हैं. 

Nov 14, 2025 11:02 (IST)

Bihar Election Result 2025 LIVE: चिराग पासवान का चमत्‍कार, 22 सीटों पर बनाई बढ़त

बिहार विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान चमत्‍कार करते हुए नजर आ रहे हैं. चिराग की पार्टी एलजेपी (आर) ने 29 सीटों पर चुनाव लड़ा है, जिसमें से वह 22 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. शायद ही किसी को यकीन होगा कि जिस पार्टी को पिछली बार सिर्फ 1 सीट मिली थी, वो इस बार इतनी ज्‍यादा बढ़त बना सकता है. 

Nov 14, 2025 10:49 (IST)

Bihar Election Result 2025 LIVE: तारापुर से सम्राट चौधरी को मिल रही कड़ी टक्‍कर

तारापुर विधानसभा सीट पर उपमुख्‍यमंत्री सम्राट चौधरी को आरजेडी उम्‍मीदवार से कड़ी टक्‍कर मिलती हुई नजर आ रही है. सम्राट चौधरी 11648 वोटों के साथ लीड बनाए हुए हैं, लेकिन आरजेडी के अरुण कुमार उनसे सिर्फ 1339 वोटों से पीछे हैं. अरुण कुमार को भी 10309 वोट मिले हैं. जनसुराज पार्टी के उम्‍मीदवार संतोष कुमार सिंह सिर्फ 284 वोटों के साथ तीसरे स्‍थान पर हैं.  

Nov 14, 2025 10:40 (IST)

Bihar Poll Result: शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा रघुनाथपुर सीट से आगे

मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे एवं राजद उम्मीदवार ओसामा शहाब रघुनाथपुर सीट पर 725 मतों से आगे, जदयू के विकास कुमार सिंह पीछे चल रहे हैं. इधर, बिहार की मंत्री और जदयू उम्मीदवार लेशी सिंह धमदाहा सीट पर राजद के संतोष कुमार से 792 मतों से आगे चल रहे हैं.

Nov 14, 2025 10:29 (IST)

Bihar Election Result 2025 LIVE: मैथिली ठाकुर 3000 वोटों से आगे

अलीनगर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्‍मीदवार मैथिली ठाकुर 3000 से ज्‍यादा वोटों के अंतर से आगे चल रही हैं. दूसरे स्‍थान पर 4633 वोटों के साथ आरजेडी के बिनोद मिश्रा हैं. जनसुराज पार्टी के बिपलव कुमार चौधरी तीसरे स्‍थान पर हैं, जिन्‍हें सिर्फ 258 वोट अभी तक मिले हैं. यहां मुख्‍य मुकाबला बीजेपी और आरजेडी के बीच नजर आ रहा है. 

Nov 14, 2025 10:21 (IST)

Bihar Election Result 2025 LIVE: तेज प्रताप की जमानत न हो जाए जब्‍त

मुहआ विधानसभा सीट पर चौंकानेवाले नतीजे सामने आ रहे हैं. यहां से लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव चौथे नंबर पर खिसक गए हैं. एलजेपी (आर) के संजय कुमार सिंह महुआ सीट पर 6901 वोट हासिल कर लीड बनाए हुए हैं. दूसरे स्‍थान पर आरजेडी के मुकेश कुमार रौशन और तीसरे स्‍थान पर आईएमआईएम उम्‍मीदवार अमित कुमार हैं. तेज प्रताप की रैलियों में भीड़ काफी नजर आई. ऐसे में लग रहा था कि वह दूसरे उम्‍मीदवारों को कड़ी टक्‍कर देंगे. लेकिन ऐसा लग रहा है कि क्‍या वह अपनी जमानत भी बचा पाएंगे?   

Nov 14, 2025 10:04 (IST)

Bihar Election Result LIVE: उपमुख्‍यमंत्री विजय कुमार सिन्‍हा सहित ये दिग्‍गज चल रहे पीछे

मतगणना के बीच कई चौंकानेवाले रुझान सामने आ रहे हैं. बिहार के उपमुख्‍यमंत्री विजय कुमार सिन्‍हा लखीसराय से पीछे चल रहे हैं.  यहां से जनसुराज पार्टी के सूरज कुमार आगे चल रहे हैं. दानापुर सीट से राम कृपाल यादव भी पीछे चल रहे हैं. कलहगांव से कांग्रेस के उम्‍मीदवार प्रवीण भी पिछड़ रहे हैं, यहां से जेडीयू के शुभानंद मुकेश बढ़त बनाए हुए हैं. इमामगंज से हम पार्टी की दीपा कुमारी पीछे चल रही हैं. जोखीहाट से आरजेडी के शाहनवाज भी पिछड़ गए हैं. 

Nov 14, 2025 09:53 (IST)

Bihar Election Counting LIVE: सीवान विधानसभा सीट बीजेपी के मंगल पांडे आगे

बेतिया सीट से रेणु देवी 2000 वोट से आगे चल रही है. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के वसी अहमद और तीसरे नंबर पर रोहित शिकारिया हैं. वहीं, सीवान विधानसभा सीट पर दूसरे राउंड की काउंटिंग में बीजेपी के मंगल पांडे 1071 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं. 

  • सीवान विधानसभा- राउंड : 02
  • मंगल पांडे भाजपा- 7832
  • अवध बिहारी चौधरी राजद - 6761
  • अंतर- 1071

Nov 14, 2025 09:48 (IST)

Bihar Election Counting LIVE: दानापुर सीट से राम कृपाल यादव पीछे

दानापुर सीट से राम कृपाल यादव पीछे चल रहे हैं. यहां से आरजेडी के रीत लाल रॉय आगे चल रहे हैं. वहीं, आईएनडी के शैलेश के.आर. धीरज भी पिछड़ गए हैं. दानापुर सीट के रुझान चौंकाने वाले हैं. हालांकि, कई राउंड की वोटिंग अभी बाकी है, इसलिए कुछ भी कहना जल्‍दबाजी होगी.

Nov 14, 2025 09:39 (IST)

Bihar Election Result LIVE: रुझानों में दिख रही एग्जिट पोल की झलक

बिहार विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना शुक्रवार सुबह शुरू होने के साथ ही प्रारंभिक रुझानों में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) बढ़त लेते हुए दिख रहा है. विभिन्न टीवी चैनलों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)- जनता दल यूनाइटेड (जदयू) गठजोड़ राज्य की 243 सीटों में कई स्थानों पर आगे चल रहा है. रुझानों में एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा पार कर दिया है. हालांकि, निर्वाचन आयोग की ओर से अभी तक किसी आधिकारिक रुझान की घोषणा नहीं की गई है.

Nov 14, 2025 09:36 (IST)

Bihar Election Counting LIVE: औराई से बीजेपी आगे, मोकामा से अनंत सिंह 2600 वोटों से आगे

  • पहले राउंड में 2600 वोटों से अनंत सिंह आगे चल रहे हैं और आरजेडी की वीणा देवी पीछे चल रही हैं. 
  • कांटी विधानसभा सीट से जदयू प्रत्याशी अजीत कुमार राजद प्रत्याशी इसराइल मंसूरी से 1634 वोटो से चल रहे आगे. 
  • मटिहानी विधानसभा से राजद प्रत्याशी बोगो सिंह 7300 वोटो से राजकुमार सिंह से आगे हो गये है. 
  • जमुई विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार श्रेयसी सिंह 2000 मत से आगे. 
  • औराई विधानसभा क्षेत्र से दूसरे राउंड की गिनती के बाद भाजपा प्रत्याशी राम निषाद वीआईपी प्रत्याशी भोगेंद्र सहनी से 2577 वोट से चल आगे चल रहे. 

Nov 14, 2025 09:19 (IST)

Bihar Election Counting LIVE: पहले राउंड की काउंटिंग में कौन आगे, कौन पीछे

  • लौरिया से बीजेपी के विनय बिहारी पहले राउंड में 70 वोट से आगे चल रहे हैं, दूसरे स्‍थान पर वीआईपी के रणकौशल हैं. 
  • वाल्मिकीनगर से जेडीयू के रिंकू सिंह पहले राउंड में 1200 वोट से आगे चल रहे हैं. यहां कांग्रेस के सुरेंद्र कुशवाहा पीछे हैं.
  • बेतिया विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्यासी रेणु देवी 596 मतों से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस प्रत्यासी वसी अहमद पीछे चल रहे हैं.

Nov 14, 2025 09:14 (IST)

Bihar Election Result LIVE: हाजीपुर से अवधेश सिंह आगे

हाजीपुर विधानसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्‍प नजर आ रहा है. यहां से बीजेपी उम्‍मीदवार अवधेश सिंह आगे चल रहे हैं. उन्‍होंने आरजेडी उम्‍मीदवार देव कुमार चौरसिया को पीछे छोड़ दिया है. 

Nov 14, 2025 09:11 (IST)

मधुबनी की 9 विधानसभा सीटों पर कौन आगे, कौन पीछे

1.झंझारपुर से बीजेपी के नीतीश मिश्रा आगे 

2.राजनगर से बीजेपी के सुजीत पासवान आगे 

3.खजौली से आरजेडी के ब्रजकिशोर यादव आगे 

4.हरलाखी से जेडीयू के सुधांशु आगे

5.बेनीपट्टी से कांग्रेस के नलिनी रंजन झा आगे

6.बाबूबरही से जेडीयू की मीना कामत आगे 

7.फुलपरास से शीला मंडल आगे 

8.लौकहा से जेडीयू आगे 

9.बिस्फी से बीजेपी के हरिभूषण ठाकुर बचौल आगे 

Nov 14, 2025 09:05 (IST)

Bihar Election Counting LIVE: महुआ से तेज प्रताप को मिल रही कड़ी टक्‍कर

महुआ विधानसभा सीट पर कांटे की टक्‍कर देखने को मिल रही है. यहां कभी तेज प्रताप सिंह, तो कभी मुकेश रौशन आगे हो रहे हैं. फिलहाल महुआ सीट से एलजेपी (आर) के उम्‍मीदवार संजय सिंह आगे चल रहे हैं. तेज प्रताप और लखिन्‍द्र पासवान पिछड़ गए हैं. इस सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय है. ऐसे में यहां परिणाम जनता को हैरान करने वाले आ सकते हैं.

Nov 14, 2025 08:55 (IST)

पातेपुर सीट से बीजेपी के उम्मीदवार लखिन्द्र पासवान आगे

पातेपुर विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार लखिन्द्र पासवान आगे चल रहे हैं. यहां से आरजेडी के उम्मीदवार प्रेमा चौधरी पीछे चल रहे हैं. 

Nov 14, 2025 08:55 (IST)

पातेपुर सीट से बीजेपी के उम्मीदवार लखिन्द्र पासवान आगे

पातेपुर विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार लखिन्द्र पासवान आगे चल रहे हैं. यहां से आरजेडी के उम्मीदवार प्रेमा चौधरी पीछे चल रहे हैं. 

Nov 14, 2025 08:52 (IST)

Bihar Election Counting LIVE: हाई प्रोफाइल सीटों पर कौन आगे और कौन पीछे

  • छपरा सीट से आरजेडी के उम्‍मीदवार खेसारी लाल यादव आगे चल रहे हैं. 
  • करगहर सीट से जनसुराज के रितेश पांडे आगे चल रहे हैं. 
  • मधुबनी से आरजेडी के समीर सेठ आगे चल रहे हैं. 
  • बेगूसराय से बीजेपी के कुंदन कुमार आगे चल रहे हैं. 
  • सासाराम से स्‍नेहलता कुशवाहा पीछे चल रही हैं. 
  • जमुई से बीजेपी की श्रेयसी सिंह आगे चल रही हैं. 

Nov 14, 2025 08:49 (IST)

Bihar Election Result LIVE: महागठबंधन के अंदर भी गजब रेस चल रही

महागठबंधन के अंदर भी गजब रेस चल रही है. RJD 43 सीटों पर आगे चल रही है. उसे दो को फायदा होता दिख रहा है. अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक कांग्रेस 11 सीटों पर आगे है. उसे 3 सीटों का नुकसान होता दिखाई दे रही है. लेफ्ट पार्टियां 3 सीटों पर आगे है. उन्हें रुझानों में 3 सीटों का नुकसान होता दिखाई दे रहा है.

Nov 14, 2025 08:27 (IST)

कौन आगे, कौन पीछे

Nov 14, 2025 08:25 (IST)

Bihar Poll Result: 14 राउंड में वोटों की गिनती होगी

अरवल निर्वाचन पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने बताया कि 14 राउंड में वोटों की गिनती होगी. मतगणना केंद्रों की सुरक्षा व्‍यवस्‍था के लिए तीन लेयर बनाई गई हैं. सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं.

Nov 14, 2025 08:23 (IST)

Bihar Poll Result: मटिहानी से नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह आगे

बिहार विधानसभा चुनाव की 243 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है और शुरुआती रुझान एग्जिट पोल को सही साबित करते हुए नजर आ रहे हैं. मटिहानी विधानसभा से राजद प्रत्याशी नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह आगे चल रहे हैं. 

Nov 14, 2025 08:21 (IST)

Bihar Election Result LIVE: शुरुआती रुझानों में एनडीए 12 और महागठबंधन 8 सीटों पर

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है. शुरुआत में पोस्‍टल बैलेट की गिनती हो रही है. शुरुआती रुझानों में एनडीए 12 और महागठबंधन 8 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. हालांकि, ये शुरुआती रुझान हैं और ईवीएम के वोटों की गिनती में उलटफेर हो सकते हैं.

Nov 14, 2025 08:13 (IST)

Bihar Election Result LIVE: शुरुआती रुझानों में एनडीए आगे

बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर गिनती शुरू हो गई है. शुरुआती रुझान भी आने शुरू हो गए हैं. रुझानों में एनडीए 2 सीटों पर आगे चल रही है. 

Nov 14, 2025 07:55 (IST)

Bihar Poll Result: बिहार में बदलाव होने जा रहा... मतगणना से पहले बोले तेजस्‍वी यादव

मतगणना से पहले तेजस्‍वी यादव जोश में नजर आ रहे हैं. तेजस्‍वी यादव ने कहा कि बिहार में बदलाव होने जा रहा है. बिहार में बदलाव का मतलब सरकार बदलने वाली है. हालांकि, सभी एग्जिट पोल कुछ और ही इशारा कर रहे हैं. 

Nov 14, 2025 07:46 (IST)

Bihar Election Result LIVE: मतगणना से पहले जश्‍न की तैयारी, BJP हेडक्‍वार्टर में बन रहे सत्तू पराठा और जलेबी

मतगणना शुरू होने से पहले ही बीजेपी में जश्‍न की तैयारियां शुरू हो गई हैं. बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू होने से पहले दिल्ली स्थित बीजेपी हेडक्‍वार्टर में सत्तू पराठा और जलेबी तैयार की जा रही है. एनडीए को विश्‍वास है कि बिहार में अगली सरकार उनकी ही बनने जा रही है. लगभग सभी एग्जिट पोल भी इस ओर ही इशारा कर रहे हैं कि नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार की सत्‍ता में वापसी कर रहे हैं. 

Nov 14, 2025 07:17 (IST)

Bihar Poll Result: मतगणना से पहले पप्‍पू यादव का बीजेपी पर आरोप

बिहार चुनाव 2025 के लिए मतगणना से पहले पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बीजेपी पर कई आरोप लगाए हैं. उन्‍होंने कहा कि बीजेपी झूठ, धनबल और चोरी के बिना कोई चुनाव नहीं जीत सकती. बीजेपी ने भी पूरी कोशिश की कि नीतीश सरकार की जगह बीजेपी की सरकार बने. महिलाओं, युवाओं ने भारत गठबंधन के पक्ष में मतदान किया.

Nov 14, 2025 07:14 (IST)

Bihar Election Result LIVE: मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंजताम

अब कुछ ही देर में 243 सीटों पर रुझान आने शुरू हो जाएंगे. नेताओं के दिलों की धड़कने बढ़ गई हैं. ऐसे में कुछ नेता मंदिर में पूजा करते नजर आ रहे हैं. वहीं, मतगणना केंद्रों पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा नजर आ रही है. चुनाव आयोग ने भी मतगणना के लिए पूरी तैयारी कर ली है. अब बस कुछ ही देर में काउंटिंग शुरू हो जाएगी.  

Nov 14, 2025 07:07 (IST)

Bihar Poll Result: नवादा से बाहुबली राजबल्लभ यादव की पत्नी की कड़ी परीक्षा

नवादा से बाहुबली राजबल्लभ यादव की पत्नी की कड़ी परीक्षा है. नवादा विधानसभा सीट पर जेडीयू ने बाहुबली नेता राजबल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी मैदान में हैं और उनके सामने आरजेडी के कौशल यादव हैं. राजबल्लभ यादव बलात्‍कार केस में जेल जा चुके हैं, लेकिन अब बरी होने के बाद फिर राजनीति में एक्टिव हो गए हैं. विभा देवी के कंधों पर पति की राजनीतिक विरासत को फिर से जिंदा करने की जिम्मेदारी है.

Nov 14, 2025 06:59 (IST)

Bihar Poll Counting Day: मतगणना से पहले मंदिर में नेता

किस्‍मत का फैसला हो चुका है, बिहार चुनाव के परिणाम कुछ देर में आने शुरू हो जाएंगे. परिणाम आने से पहले नेता और कार्यकर्ता मंदिर में जाकर प्रार्थना करते नजर आ रहे हैं. मंदिरों में कई नेताओं को देखा जा रहा है, जो सुबह-सुबह भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं.

Nov 14, 2025 06:55 (IST)

Bihar Poll Result: क्‍या मैथिली ठाकुर के सुर लगे...

बीजेपी ने इस बार लोकगायिका मैथिली ठाकुर को अलीपुर सीट से चुनाव मैदान में उतारा है. उनका मुकाबला आरजेडी के विनोद मिश्रा के साथ है. मैथिली अपनी जीत का दावा कर रही हैं. लेकिन क्‍या मैथिली के सुर चुनाव मैदान भी लग पाए हैं, ये कुछ देर में साफ हो जाएगा.

Nov 14, 2025 06:47 (IST)

जनता 'जंगलराज' के 'युवराज' को कड़ा संदेश देगी : उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा

बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा का कहना है, "ये जनता तय करेगी कि चुनाव कौन जीतेगा. परिवारवादी लोग राजनीति को अपनी जागीर समझते हैं. लेकिन बिहार की जनता 'जंगलराज' के 'युवराज' को कड़ा संदेश देगी.'

Nov 14, 2025 06:44 (IST)

Bihar Poll Result: इमामगंज में मांझी परिवार की साख दांव पर

गया जिले की इमामगंज सीट पर एनडीए की ओर से जीतन राम मांझी की बहू दीपा कुमारी मैदान में हैं. उनके सामने आरजेडी की रितु प्रिया चौधरी और जन सुराज पार्टी के डॉ. अजीत कुमार चुनौती दे रहे हैं. मांझी परिवार की यह सीट सिर्फ चुनावी नहीं, बल्कि सम्मान की लड़ाई बन चुकी है. देखना है कि मांझी की बहू के लिए जनता ने क्‍या फरमान सुनाया है. 

Nov 14, 2025 06:39 (IST)

Bihar Election Result: तेज प्रताप ने महुआ की जंग को बनाया दिलचस्‍प

तेज प्रताप यादव को लालू यादव ने घर और पार्टी से 'बेदखल' कर दिया है. इसलिए तेज प्रताप अपनी पार्टी से चुनाव मैदान में उतरे हैं. आरजेडी ने इस सीट से मुकेश कुमार रोशन को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं, लोजपा के संजय सिंह भी इस सीट से ताल ठोक रहे हैं. महुआ सीट पर 71.05 प्रतिशत वोटिंग हुई है. ऐसे में महुआ सीट की जंग काफी दिलचस्‍प हो गई है.  

Nov 14, 2025 06:24 (IST)

Bihar Poll Result: तारापुर से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मैदान में

तारापुर में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मैदान में हैं और उनके सामने महागठगंधन ने आरजेडी के अरुण कुमार को चुनाव मैदान में उतारा है. हालांकि, इस सीट सम्राट चौधरी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं, लेकिन मतदाता के मिजाज के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है. तारापुर सीट पर 65.22 प्रतिशत वोटिंग हुई है. अब इस सीट पर क्‍या परिणाम आते हैं, ये देखना दिलचस्‍प होगा.  

Featured Video Of The Day
Jaish की महिला विंग पर बड़ा खुलासा, 5 हजार जिहादियों की भर्ती हुई पूरी | Breaking News