राघोपुर से तेजस्वी यादव, अलीनगर से मैथिली ठाकुर, तारापुर से सम्राट चौधरी, झमामगंज से HAM की दीपाकुमारी आगे चल रहे हैं. गया टाउन ने बीजेपी के प्रेम कुमार भी आगे चल रहे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. रुझान आने शुरू हो गए हैं कुछ देर में स्थिति साफ हो जाएगी कि इस बार बिहार में महागठबंधन या एनडीए किसकी सरकार बनने जा रही है. बिहार में इस बार 2 चरणों में विधानसभा चुनाव हुए. पहले चरण में 65.08 प्रतिशत, तो दूसरे चरण में 69.20% की बंपर वोटिंग हुई. इस बंपर वोटिंग को चुनाव परिणाम पर क्या प्रभाव पड़ेगा, ये रुझानों में समझ आ रहा है. कई हाई प्रोफाइल सीटों पर कड़ी टक्कर नजर आ रही है. महुआ सीट से लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव मैदान में उतरे हैं. इस बार वह आरजेडी का दामन छोड़कर अपनी पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं. तारापुर से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की किस्मत दांव पर है. अलीपुर से बीजेपी की मैथिली ठाकुर ने भी चुनाव में खूब माहौल बनाया. दुलारचंद यादव की हत्या के बाद मोकामा की सीट भी चर्चा में है, जहां से अनंत सिंह मैदान में हैं. तेजस्वी यादव, मांझी परिवार, भोजपुरी सितारे, बाहुबली नेताओं के वारिस और नए चेहरे-सभी इस चुनाव में दांव लगा चुके हैं. अब देखना होगा कि जनता किसे सियासत के इस महासंग्राम में विजेता बनाती है.
Bihar Election Results 2025 Live :
कौन आगे, कौन पीछे
Bihar Poll Result: 14 राउंड में वोटों की गिनती होगी
अरवल निर्वाचन पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने बताया कि 14 राउंड में वोटों की गिनती होगी. मतगणना केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए तीन लेयर बनाई गई हैं. सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं.
Bihar Poll Result: मटिहानी से नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह आगे
बिहार विधानसभा चुनाव की 243 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है और शुरुआती रुझान एग्जिट पोल को सही साबित करते हुए नजर आ रहे हैं. मटिहानी विधानसभा से राजद प्रत्याशी नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह आगे चल रहे हैं.
Bihar Election Result LIVE: शुरुआती रुझानों में एनडीए 12 और महागठबंधन 8 सीटों पर
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है. शुरुआत में पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है. शुरुआती रुझानों में एनडीए 12 और महागठबंधन 8 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. हालांकि, ये शुरुआती रुझान हैं और ईवीएम के वोटों की गिनती में उलटफेर हो सकते हैं.
Bihar Election Result LIVE: शुरुआती रुझानों में एनडीए आगे
बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर गिनती शुरू हो गई है. शुरुआती रुझान भी आने शुरू हो गए हैं. रुझानों में एनडीए 2 सीटों पर आगे चल रही है.
Bihar Poll Result: बिहार में बदलाव होने जा रहा... मतगणना से पहले बोले तेजस्वी यादव
मतगणना से पहले तेजस्वी यादव जोश में नजर आ रहे हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में बदलाव होने जा रहा है. बिहार में बदलाव का मतलब सरकार बदलने वाली है. हालांकि, सभी एग्जिट पोल कुछ और ही इशारा कर रहे हैं.
Bihar Election Result LIVE: मतगणना से पहले जश्न की तैयारी, BJP हेडक्वार्टर में बन रहे सत्तू पराठा और जलेबी
मतगणना शुरू होने से पहले ही बीजेपी में जश्न की तैयारियां शुरू हो गई हैं. बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू होने से पहले दिल्ली स्थित बीजेपी हेडक्वार्टर में सत्तू पराठा और जलेबी तैयार की जा रही है. एनडीए को विश्वास है कि बिहार में अगली सरकार उनकी ही बनने जा रही है. लगभग सभी एग्जिट पोल भी इस ओर ही इशारा कर रहे हैं कि नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार की सत्ता में वापसी कर रहे हैं.
Bihar Poll Result: मतगणना से पहले पप्पू यादव का बीजेपी पर आरोप
बिहार चुनाव 2025 के लिए मतगणना से पहले पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बीजेपी पर कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी झूठ, धनबल और चोरी के बिना कोई चुनाव नहीं जीत सकती. बीजेपी ने भी पूरी कोशिश की कि नीतीश सरकार की जगह बीजेपी की सरकार बने. महिलाओं, युवाओं ने भारत गठबंधन के पक्ष में मतदान किया.
Bihar Election Result LIVE: मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंजताम
अब कुछ ही देर में 243 सीटों पर रुझान आने शुरू हो जाएंगे. नेताओं के दिलों की धड़कने बढ़ गई हैं. ऐसे में कुछ नेता मंदिर में पूजा करते नजर आ रहे हैं. वहीं, मतगणना केंद्रों पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा नजर आ रही है. चुनाव आयोग ने भी मतगणना के लिए पूरी तैयारी कर ली है. अब बस कुछ ही देर में काउंटिंग शुरू हो जाएगी.
Bihar Poll Result: नवादा से बाहुबली राजबल्लभ यादव की पत्नी की कड़ी परीक्षा
नवादा से बाहुबली राजबल्लभ यादव की पत्नी की कड़ी परीक्षा है. नवादा विधानसभा सीट पर जेडीयू ने बाहुबली नेता राजबल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी मैदान में हैं और उनके सामने आरजेडी के कौशल यादव हैं. राजबल्लभ यादव बलात्कार केस में जेल जा चुके हैं, लेकिन अब बरी होने के बाद फिर राजनीति में एक्टिव हो गए हैं. विभा देवी के कंधों पर पति की राजनीतिक विरासत को फिर से जिंदा करने की जिम्मेदारी है.
Bihar Poll Counting Day: मतगणना से पहले मंदिर में नेता
किस्मत का फैसला हो चुका है, बिहार चुनाव के परिणाम कुछ देर में आने शुरू हो जाएंगे. परिणाम आने से पहले नेता और कार्यकर्ता मंदिर में जाकर प्रार्थना करते नजर आ रहे हैं. मंदिरों में कई नेताओं को देखा जा रहा है, जो सुबह-सुबह भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं.
Bihar Poll Result: क्या मैथिली ठाकुर के सुर लगे...
बीजेपी ने इस बार लोकगायिका मैथिली ठाकुर को अलीपुर सीट से चुनाव मैदान में उतारा है. उनका मुकाबला आरजेडी के विनोद मिश्रा के साथ है. मैथिली अपनी जीत का दावा कर रही हैं. लेकिन क्या मैथिली के सुर चुनाव मैदान भी लग पाए हैं, ये कुछ देर में साफ हो जाएगा.
जनता 'जंगलराज' के 'युवराज' को कड़ा संदेश देगी : उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा
बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा का कहना है, "ये जनता तय करेगी कि चुनाव कौन जीतेगा. परिवारवादी लोग राजनीति को अपनी जागीर समझते हैं. लेकिन बिहार की जनता 'जंगलराज' के 'युवराज' को कड़ा संदेश देगी.'
Bihar Poll Result: इमामगंज में मांझी परिवार की साख दांव पर
गया जिले की इमामगंज सीट पर एनडीए की ओर से जीतन राम मांझी की बहू दीपा कुमारी मैदान में हैं. उनके सामने आरजेडी की रितु प्रिया चौधरी और जन सुराज पार्टी के डॉ. अजीत कुमार चुनौती दे रहे हैं. मांझी परिवार की यह सीट सिर्फ चुनावी नहीं, बल्कि सम्मान की लड़ाई बन चुकी है. देखना है कि मांझी की बहू के लिए जनता ने क्या फरमान सुनाया है.
Bihar Election Result: तेज प्रताप ने महुआ की जंग को बनाया दिलचस्प
तेज प्रताप यादव को लालू यादव ने घर और पार्टी से 'बेदखल' कर दिया है. इसलिए तेज प्रताप अपनी पार्टी से चुनाव मैदान में उतरे हैं. आरजेडी ने इस सीट से मुकेश कुमार रोशन को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं, लोजपा के संजय सिंह भी इस सीट से ताल ठोक रहे हैं. महुआ सीट पर 71.05 प्रतिशत वोटिंग हुई है. ऐसे में महुआ सीट की जंग काफी दिलचस्प हो गई है.
Bihar Poll Result: तारापुर से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मैदान में
तारापुर में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मैदान में हैं और उनके सामने महागठगंधन ने आरजेडी के अरुण कुमार को चुनाव मैदान में उतारा है. हालांकि, इस सीट सम्राट चौधरी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं, लेकिन मतदाता के मिजाज के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है. तारापुर सीट पर 65.22 प्रतिशत वोटिंग हुई है. अब इस सीट पर क्या परिणाम आते हैं, ये देखना दिलचस्प होगा.














