BJP नेताओं ने नतीजों से पहले किया 'बिहार विधानसभा' का अनूठा अनुष्ठान, देखिए जरा

चुनाव परिणाम आने से पहले समर्थक उत्साहित होकर अपने दलों के लिए पूजा-पाठ भी शुरू कर चुके हैं. कुछ ऐसा ही पटना के हनुमान मंदिर में दिखा. जहां एक बीजेपी कार्यकर्ता विधानसभा की तस्वीर के साथ पूजा कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम आने वाले हैं और सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं
  • पटना के हनुमान मंदिर में बीजेपी कार्यकर्ता ने विधानसभा भवन की तस्वीर के साथ पूजा-अर्चना की है
  • कृष्णा कुमार सिंह ने चुनाव परिणाम के दिन पूजा कर एनडीए के समर्थन का दावा किया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों में बस कुछ देर का वक्त बाकी है. सभी दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. वहीं, समर्थक उत्साहित होकर अपने दलों के लिए पूजा-पाठ भी शुरू कर चुके हैं. कुछ ऐसा ही पटना के हनुमान मंदिर में दिखा. जहां एक बीजेपी कार्यकर्ता विधानसभा की तस्वीर के साथ पूजा कर रहा है.

कृष्णा कुमार सिंह नामक वर्कर ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार की फोटो के साथ विधानसभा भवन की पूजा कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि 2025 में एनडीए संग नीतीश तय है. उन्होंने कहा कि वो विधानसभा में राजतिलक कर रहे हैं. बिहार की जनता ने एनडीए को अपना पूरा समर्थन दिया है.

गौरतलब है कि बिहार में दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को वोटिंग हुई थी. राज्य में इस बार कुल 67 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई है. आजादी के बाद राज्य में पहली बार इतनी वोटिंग हुई थी. अब जनता के फैसले की बारी है. बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं और बहुमत का आंकड़ा 122 का है.

Featured Video Of The Day
Bihar Election Results: रुझानों में RJD सबसे बड़ी पार्टी | BREAKING NEWS