Bihar Election Result: बिहार विधानसभा के चुनाव नतीजे सामने आ रहे हैं, जिनमें एनडीए और बीजेपी को बड़ी बढ़त मिलती नजर आ रही है, यही ट्रेंड जारी रहा तो ये बिहार में एनडीए की दूसरी सबसे बड़ी जीत होगी. फिलहाल जो आंकड़े सामने आ रहे हैं, उनमें बीजेपी की अकेले जितनी सीटें आ रही हैं, उतनी पूरी महागठबंधन की नहीं हैं. इससे साबित होता है कि बिहार में इस बार कैसे महागठबंधन लोगों का भरोसा जीतने में नाकाम रहा है.
किसे मिल रही कितनी सीटें?
बिहार में अब तक के चुनाव नतीजों और रुझानों में बीजेपी को 87 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं पूरे महागठबंधन की सीटों की बात करें तो अब तक ये आंकड़ा सिर्फ 51 तक पहुंच पाया है. यानी बिहार में अकेले बीजेपी ने पूरे महागठबंधन को पछाड़ दिया है. वहीं बीजेपी की सहयोगी जेडीयू की बात करें तो ये करीब 75 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. इस बार बिहार में एनडीए की बंपर जीत दिख रही है.
पार्टी के हिसाब से सीटों का रुझान
- बीजेपी - 89
- जेडीयू - 79
- एलजेपी - 21
- HAM - 4
- आरजेडी - 32
- CPMIL - 5
- कांग्रेस - 4
- CPM - 1
बीजेपी की तरफ से आ रहे रिएक्शन
बिहार में बड़ी जीत के बाद बीजेपी के तमाम नेता सामने आकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. इसी बीच बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भी जीत की बधाई दी है. उन्होंने कहा, "इस जीत का कारण एक मात्र मोदी-नीतीश में बिहार की जनता का विश्वास है. ये जीत है विश्वास की, मोदी नीतीश से आस की, जो बुझी है उस विशेष प्यास की, ये जीत है बिहारियों के अरदास की...बिहार के पांडव कमाल हैं, ये 5 दलों का गठबंधन अद्भुत है."
बीजेपी और एनडीए के तमाम दलों ने चुनाव नतीजों और रुझानों के बीच जश्न की तैयारी भी शुरू कर दी है, हर जगह मिठाइयां बंट रही हैं और ढोल बजने शुरू हो चुके हैं. बताया जा रहा है कि बीजेपी और जेडीयू के दफ्तर में सैकड़ों लोगों के लिए पकवान बन रहे हैं.














