आप लोग राघोपुर को सौतेला बेटा मानते हैं... जब बुजुर्ग ने राबड़ी देवी की कार रोक कह दी ये बात, देखिए फिर क्या हुआ

इस वीडियो में बुजुर्ग आदमी सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री से राघोपुर के विकास को लेकर शिकायत करता दिख रहा है. बुजुर्ग राबड़ी देवी से कहता है कि आप लोग राघोपुर को एक सौतेले बेटे की तरह मानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राघोपुर में राबड़ी देवी से बुजुर्ग ने की शिकायत
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार चुनाव के दौरान राबड़ी देवी अपने बेटे तेजस्वी यादव के प्रचार के लिए राघोपुर पहुंची थीं
  • राघोपुर में एक बुजुर्ग ने राबड़ी देवी से इलाके के विकास को लेकर असंतोष जाहिर किया था
  • बुजुर्ग ने राघोपुर को सौतेले बेटे के समान बताया और विकास में अनदेखी का आरोप लगाया था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

बिहार चुनाव के तहत सभी राजनीतिक दल अपने चुनाव प्रचार में जोर लगा रहे हैं. इसी क्रम में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी की नेता राबड़ी देवी अपने छोटे बेटे तेजस्वी यादव के प्रचार करने के लिए राघोपुर पहुंची थी. राघोपुर में प्रचार के दौरान उन्हें उस एक अजीब स्थिति से जूझना पड़ा जब एक बुजुर्ग ने उनसे राघोपुर के विकास को लेकर अपनी बात साझा की. राबड़ी देवी से बुजुर्ग बातचीत का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है. 

इस वीडियो में बुजुर्ग सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री से राघोपुर के विकास को लेकर शिकायत करता दिख रहा है. बुजुर्ग राबड़ी देवी से कहता है कि आप लोग राघोपुर को एक सौतेले बेटे की तरह मानते हैं. ये सही नहीं है. इसलिए राघोपुर के साथ आप लोग ऐसा व्यवहार करते हैं. यही वजह है कि अभी तक यहां विकास नहीं हुआ है. 

आपको बता दें कि तेजप्रताप यादव के RJD से अलग होने और अपनी अलग पार्टी बनाकर चुनाव लड़ने पर उनकी मां राबड़ी देवी ने भी पहली बार प्रतिक्रिया दी है. एक चुनावी सभा में जाने के दौरान जब उनसे बड़े बेटे तेजप्रताप यादव और उनके चुनाव लड़ने के फैसले के बारे में पूछा गया तो राबड़ी देवी ने कहा कि ठीक है अलग लड़ रहा है. वो भी अपनी जगह पर ठीक है. 

Featured Video Of The Day
मुंबई के पवई में 17 बच्चे बंधक! Rohit Arya Encounter और 2008 का वो बस हाईजैक | Mumbai Police
Topics mentioned in this article