51 minutes ago
नई दिल्ली:

छठ पर्व की समाप्ति के साथ ही बिहार में राजनीति की रफ्तार अब अपने चरम पर पहुंचने वाली है. आज से पहले चरण के चुनाव प्रचार में तेजी आ गई है. अब तक जो माहौल श्रद्धा और भक्ति में डूबा था, वह अब चुनावी नारों, पोस्टरों और सभाओं से गूंजने लगा है.महागठबंधन की तरफ से मंगलवार को घोषणापत्र जारी किए जाने के बाद अब विपक्ष का फोकस जनता के बीच अपने वादों को लेकर जाने पर है. तेजस्वी यादव और अन्य नेताओं की सभाओं का शेड्यूल तैयार है. वहीं, एनडीए की ओर से सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को सिवान में चुनावी सभा को संबोधित किया. 

सीएम योगी ने कहा कि सीवान में जंगलराज फिर से न आने दीजिए. आपने देखा होगा कि कैसे चांदबाबू के पुत्र के ऊपर इसी सीवान में एसिड उड़लने का काम हुआ था. यह अपराधी फिर से जीवित न हो जाएं. कांग्रेस, आरजेडी और समाजवादी पार्टी जैसे दलों को शोभा दे सकता है कि वे किसी पेशेवर अपराधी को गले लगाकर किसी बाबर और औरंगजेब की मजार में सजदा पढ़ें. लेकिन यह किसी सच्चे भारतीय को शोभा नहीं देता है. हम लोग तो उसी मार्ग के पथिक हैं जो गर्व से इस बार में बोलता है कि रामलला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे. और बना भी देते हैं. किसी को संदेह है राम मंदिर के निर्माण में.

Bihar Election Live Updates

Oct 29, 2025 14:16 (IST)

नीतीश के चेहरे का इस्तेमाल हो रहा है, रिमोट कंट्रोल भाजपा के हाथ में : राहुल गांधी

 कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान का आग़ाज़ करते हुए बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चेहरे का इस्तेमाल हो रहा है, जबकि रिमोट कंट्रोल भाजपा के हाथ में है.  उन्होंने मुजफ्फरपुर जिले के सकरा में अपनी पहली चुनावी सभा को संबोधित करते हुए यह दावा भी किया कि प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा सामाजिक न्याय के खिलाफ हैं. 

Oct 29, 2025 13:18 (IST)

पीएम मोदी ने दिया मिथिला को सम्मान: अमित शाह

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी जी ने कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न देकर मिथिला और बिहार की धरती का सम्मान करने का काम किया है. इसके साथ साथ स्वर कोकिला स्वर्गीय शारदा सिन्हा जी को पद्म विभूषण देकर पूरे मिथिला की संस्कृति और कला का सम्मान किया है. 

Oct 29, 2025 09:30 (IST)

जंगलराज और माफियाराज ने बिहार को तीन दशक पीछे धकेला: चिराग पासवान

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए महागठबंधन द्वारा जारी घोषणापत्र पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जब आप सत्ता में नहीं आने वाले हैं और आपके पास अपने वादों को पूरा करने की कोई जिम्मेदारी नहीं है, तो झूठ बोलने में क्या हर्ज है? चिराग पासवान ने कहा कि शुक्र कीजिए कि उन्होंने एक परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी बोली है. अगर ये लोग झूठ बोलने पर जाएं, तो परिवार के सभी लोगों को सरकार नौकरी बोल दें. इस तरह से बिहार के सभी 14 करोड़ लोगों के लिए सरकार नौकरी की घोषणा कर दी जाएगी. 

बहरहाल, बिहार के लोगों में इतना विवेक और बुद्धि होती है कि वे जानते कौन झूठ बोल रहा है और कौन सच.  कोई उनसे पूछे कि इतना राजस्व कहां से आएगा और बिना राजस्व के ये घोषणाएं कैसे पूरी होंगी. 

Oct 29, 2025 09:25 (IST)

बिहार में मुसलमानों को सीएम और डिप्टी सीएम जैसे पदों से क्यों वंचित रखा जाता है : असदुद्दीन ओवैसी

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान तेज कर दिया और ढाका और मुंगेर में रैलियों को संबोधित किया. पूर्वी चंपारण जिले के ढाका में उन्होंने पार्टी उम्मीदवार राणा रणजीत सिंह के लिए प्रचार किया, जबकि मुंगेर में उन्होंने एआईएमआईएम उम्मीदवार मोनाजिर हसन के लिए समर्थन मांगा. 

अपने भाषणों के दौरान ओवैसी ने एनडीए और महागठबंधन दोनों पर तीखा हमला बोला और उन पर राज्य के मुस्लिम समुदाय की उपेक्षा करने का आरोप लगाया. 

Oct 29, 2025 08:58 (IST)

उम्मीदवार को दूध से नहलाए जाने पर भाकपा माले ने जताया विरोध

भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने सोशल मीडिया पोस्ट कर लिखा है कि सीवान जिले में हमारे किसी उम्मीदवार को दूध से नहलाए जाने की खबर मिली है. जन समर्थन के प्रदर्शन का यह रूप कतई उचित नहीं है. हमारे तमाम साथियों को ऐसे प्रदर्शन से हरगिज़ परहेज करना चाहिए. गरीब व मेहनतकश लोगों के लिए सामाजिक बदलाव व प्रगतिशील मूल्यों की राजनीतिक धारा में जनता के उपभोग के किसी जरूरी संसाधन के ऐसे अपव्यय बहुत ही पीड़ादायक है.

Oct 29, 2025 07:14 (IST)

बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 32 फीसदी उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले

 बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में मैदान में उतरे 1,303 उम्मीदवारों में से 423 (32 प्रतिशत) पर आपराधिक मामले हैं और इनमें से 354 (27 प्रतिशत) उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले हैं. ‘एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स’ (एडीआर) और ‘बिहार इलेक्शन वॉच’ ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी. विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 121 सीट पर मतदान होगा.  रिपोर्ट के अनुसार, 33 उम्मीदवारों पर हत्या से संबंधित मामले, 86 उम्मीदवारों के खिलाफ हत्या के प्रयास जैसे मामले और 42 उम्मीदवार महिलाओं के खिलाफ अपराध से जुड़े मामलों में आरोपी हैं.  रिपोर्ट में बताया गया कि दो उम्मीदवारों के खिलाफ दुष्कर्म के मामले भी दर्ज हैं.

Advertisement
Oct 29, 2025 07:11 (IST)

सीएम योगी आज बिहार में करेंगे तीन जनसभाएं

दीपावली और छठ पूजा के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को बिहार चुनाव प्रचार में ताकत झोकेंगे. वे सिवान के रघुनाथपुर, भोजपुर के शाहपुर और बक्सर में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं करेंगे. पहली सभा 11:15 बजे, दूसरी 12:45 बजे और तीसरी 2:15 बजे होगी. 

Featured Video Of The Day
SIR, CAA का हमलोग विरोध करेंगे, जरूरत पड़ी तो इनका पैर तोड़ देंगे : TMC नेता | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article