20 days ago
नई दिल्ली:

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर NDA में सीट बंटवारे का ऐलान कर दिया गया है. बिहार में बीजेपी और जदयू 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जबकि चिराग पासवान की पार्टी 29 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएम 6 तो जीतन राम मांझी की पार्टी हम भी 6 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. मालूम हो कि 2020 के विधानसभा चुनाव में भाजपा 110 सीटों पर लड़ी थी, उसे 74 पर जीत मिली थी। वहीं JDU 115 सीटों पर लड़ी थी और 43 सीटों पर जीती थी. तब चिराग एनडीए से अलग थे. उन्होंने 100 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ा था.

Bihar Election LIVE

Oct 12, 2025 22:39 (IST)

बिहार चुनाव के लिए बीजेपी कल जारी कर सकती है पहली लिस्ट

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने सभी 101 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा पूरी कर ली है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, एनडीए के सभी घटक दलों को विश्वास में लेने के बाद सीटों की संख्या तय की गई है।. अब संभावना है कि भाजपा की पहली उम्मीदवार सूची सोमवार दोपहर तक जारी कर दी जाएगी.

Oct 12, 2025 21:55 (IST)

पीएम मोदी बिहार चुनाव 2025 पर CEC की बैठक में भाग लेने के बाद निकले

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार चुनाव 2025 पर CEC की बैठक में भाग लेने के बाद भाजपा मुख्यालय से रवाना हुए.

Oct 12, 2025 20:02 (IST)

कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम एनडीए के सीट बंटवारे पर क्या बोले

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा, "हम उनका(NDA की सीट बंटवारे की घोषणा का) इंतजार कर रहे थे. हम अब उसी हिसाब से काम करेंगे. हम सभी दिल्ली जा रहे हैं...हम पार्टी के काम से जा रहे हैं, वहां मिलकर बहुत जल्दी फैसला होगा...बीमार NDA है, INDIA गठबंधन बिल्कुल स्वस्थ है..."

Oct 12, 2025 18:58 (IST)

6 सीट मिलने पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री और HAM-S नेता जीतन राम मांझी

केंद्रीय मंत्री और HAM-S नेता जीतन राम मांझी ने सीट बंटवारे की घोषणा पर कहा,"...6 सीट हमें मिली है तो ये आलाकामन का निर्णय है इसे हम स्वीकार करते हैं...हमें जो मिला है उससे हम संतुष्ट हैं हमें कोई शिकायत नहीं है."

Oct 12, 2025 18:38 (IST)

बिहार NDA में सीट बंटवारे का ऐलान, 101-101 सीटों पर लड़ेगी BJP-JDU, जानें चिराग-मांझी-कुशवाहा के हिस्से क्या

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर NDA में सीट बंटवारे का ऐलान कर दिया गया है. बिहार में बीजेपी और जदयू 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जबकि चिराग पासवान की पार्टी 29 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएम 6 तो जीतन राम मांझी की पार्टी हम भी 6 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. मालूम हो कि 2020 के विधानसभा चुनाव में भाजपा 110 सीटों पर लड़ी थी, उसे 74 पर जीत मिली थी. वहीं JDU 115 सीटों पर लड़ी थी और 43 सीटों पर जीती थी. तब चिराग एनडीए से अलग थे. उन्होंने 100 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ा था.

Oct 12, 2025 18:12 (IST)

चुनावों को लेकर सीट बंटवारे की कवायद तेज़

बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सीट बंटवारे की कवायद तेज़ हो गई है. इसी सिलसिले में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात करेंगेहालांकि, इस बैठक का समय फिलहाल तय नहीं हुआ है। इससे पहले राहुल गांधी और खरगे बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ एक अहम बैठक करेंगे, जिसमें राज्य में पार्टी की रणनीति और सीटों के तालमेल पर चर्चा की जाएगी.

Advertisement
Oct 12, 2025 18:00 (IST)

दिल्ली रवाना हुए VIP सुप्रीमो मुकेश साहनी

वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश साहनी रविवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए. पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने महागठबंधन की स्थिति को लेकर बड़ा बयान दियामुकेश साहनी ने कहा, "आप जो कह रहे हैं, वह सही है. महागठबंधन फिलहाल थोड़ा अस्वस्थ हो गया है. अब हम भी दिल्ली जा रहे हैं क्योंकि सभी डॉक्टर वहीं मौजूद हैं. वहां बेहतर इलाज होगा और हम सब स्वस्थ होकर पटना लौटेंगे." उनके इस बयान को महागठबंधन में चल रही अंदरूनी हलचलों से जोड़कर देखा जा रहा है.

Oct 12, 2025 17:46 (IST)

एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर बातचीत अंतिम चरण में

एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर बातचीत अंतिम चरण में पहुंच गई है. नित्यानंद राय, ऋतुराज सिन्हा और नितिन नवीन ने उपेंद्र कुशवाहा से उनके आवास पर मुलाकात की. संभावित घोषणा से पहले जीतन राम मांझी पटना रवाना हो गए हैं, जो पहले भी सीट बंटवारे पर नाराज़गी जता चुके हैं. हालांकि पार्टी सूत्रों के मुताबिक, चूंकि संतोष सुमन हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, इसलिए वही औपचारिक बातचीत में हिस्सा लेंगे. दिल्ली में मौजूद संतोष सुमन से सम्राट चौधरी, नित्यानंद राय और विजय सिन्हा ने मुलाकात की और फिर वहां से रवाना हो गए.

Advertisement
Oct 12, 2025 17:45 (IST)

बीजेपी CEC के लिए नेताओं के बीजेपी मुख्यालय आने का सिलसिला शुरू

बीजेपी मुख्यालय में CEC बैठक को लेकर नेताओं का पहुंचना शुरू हो गया है. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, धर्मेंद्र प्रधान, सीआर पाटिल, नित्यानंद राय और बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा समेत कई वरिष्ठ नेता पहुंचे हैं. इसके अलावा दिलीप जायसवाल, मंगल पांडेय और इकबाल लालपुरा भी मुख्यालय पहुंचे हैं.

Oct 12, 2025 17:43 (IST)

पशुपति पारस इंडिया गठबंधन में नहीं जाएगी: सूत्र

सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी (RLJP) ने इंडिया गठबंधन में शामिलहोने का फैसला किया है. पार्टी की बैठक में पशुपति कुमार पारस और सूरजभान सिंह मौजूद रहे, जहां यह तय किया गया कि महागठबंधन की ओर से उन्हें कुल 4 सीटें (2-2) ऑफर की गई थीं, जो पार्टी को स्वीकार नहीं हैं. RLJP ने साफ किया कि अब वे आरजेडी में विलय नहीं करेंगे. पार्टी का कहना है कि उनका संपर्क ओवैसी और चंद्रशेखर आज़ाद की पार्टी से है.

Advertisement
Oct 12, 2025 17:41 (IST)

राष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी पशुपति की बैठक ख़त्म

राष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी पशुपति की बैठक खत्म हो चुकी है. बैठक से पशुपति परास, सुराज भान सिंह और प्रिंस पासवान बाहर आ चुके हैं. बताया जा रहा है कि दो दिनों में अंतिम फैसला लिया जाएगा. यश राज पासवान जो कि पशुपति के लड़के हैं, उन्होंने अपने चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि इसका अंतिम फैसला पार्टी लेगी. गठबंधन में जाएंगे या अलग से लड़ेंगे इसका अंतिम फ़ैसला अंतिम दो दिन में होगा. हालांकि सुराजभान सिंह ने भी चुप्पी साध ली है.

Oct 12, 2025 17:35 (IST)

जे.पी. नड्डा बिहार चुनाव 2025 पर सीईसी की बैठक के लिए पार्टी मुख्यालय पहुंचे

दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा बिहार चुनाव 2025 पर सीईसी की बैठक के लिए पार्टी मुख्यालय पहुंचे.

Advertisement
Oct 12, 2025 15:59 (IST)

विधानसभा चुनाव 2025 पर राजद नेता भाई वीरेंद्र ने क्या कहा

पटना, बिहार: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 पर राजद नेता भाई वीरेंद्र ने कहा, "सब ठीक है और सब हो गया है. कल प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी और सबकुछ पता चल जाएगा...महागठबंधन में सब ठीक है और कल घोषणा हो जाएगी..."

Oct 12, 2025 13:29 (IST)

जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर पर केस दर्ज

जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर पर अचार सहिंता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.  किशोर पर आरोप है कि उन्होंने अनुमति से अधिक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया है. जानकारी के अनुसार उनके ऊपर यह केस राघोपुर में दर्ज किया गया है. 

Oct 12, 2025 13:10 (IST)

2 दिनों में महागठबंधन में होगा अंतिम ऐलान: कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि बिहार में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष खरगे सहयोगी दलों के साथ संपर्क में हैं. मोटे तौर पर समझौता हो चुका है. गठबंधन में शामिल नए दलों को एडजस्ट करने की कोशिश जा रही है. तीन–चार सीटों पर बात बची है. दो दिनों में एलान हो सकता है. 

Oct 12, 2025 13:07 (IST)

राजद के दो विधायकों ने छोड़ा लालू का साथ, थामेंगे नीतीश का हाथ

नवादा की राजद विधायक विभा देवी और रजौली के राजद विधायक प्रकाशवीर ने आज विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है. विभा देवी बिहार के पूर्व मंत्री और नवादा के पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव की पत्नी हैं. जबकि प्रकाशवीर, राजबल्लभ यादव के प्रमुख सहयोगी रहे हैं.विभा देवी और प्रकाशवीर ने बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव के समक्ष विधानसभा की सदस्यता से त्याग पत्र दिया है.

Oct 12, 2025 11:20 (IST)

एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर हलचल तेज, अमित शाह से मिलने पहुंचे संजय झा और ललन सिंह

एनडीए में आज रविवार को सीट बंटवारे पर अंतिम ऐलान की संभावना है. जदयू के नेता संजय झा और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह गृहमंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे उनके घर पहुंचे हैं. 

Oct 12, 2025 09:24 (IST)

बिहार में बनेगी 'महागठबंधन’ की सरकार, एनडीए बिखरने वाला है: कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा

बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने दावा किया है कि बिहार में जनता का झुकाव महागठबंधन के साथ में है और उसकी ही सरकार बनेगी.  हालांकि, बिहार में चुनाव बनाने का दावा सिर्फ महागठबंधन की ओर से नहीं बल्कि एनडीए की ओर से भी किया जा रहा है. 

आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने बताया कि सीट शेयरिंग को लेकर महागठबंधन में सबकुछ ठीक है और जल्द ही तस्वीर साफ हो जाएगी. उन्होंने कहा कि एनडीए में बड़े पैमाने पर असंतोष है। सीट शेयरिंग और आपसी तालमेल को लेकर कोई रास्ता नहीं निकल पा रहा है.  एनडीए पूरी तरह बिखरने की कगार पर है.  मिश्रा ने आगे कहा कि यह चुनाव एनडीए के लिए नहीं है, बल्कि जनता का झुकाव महागठबंधन की ओर है.

Oct 12, 2025 09:23 (IST)

JMM ने RJD को दी चेतावनी -14 अक्टूबर तक 12 सीटें दें, वरना JMM खुद करेगा ऐलान

बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी अब झारखंड तक पहुंच गई है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने महागठबंधन यानी INDIA ब्लॉक को सख्त अल्टीमेटम दिया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने शनिवार को साफ कहा कि अगर 14 अक्टूबर तक सीट बंटवारे पर सम्मानजनक सहमति नहीं बनती, तो JMM खुद अपना रास्ता तय करेगा. यहां पढ़ें पूरी खबर

Oct 12, 2025 08:51 (IST)

मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन का महागठबंधन को अल्टीमेटम

बिहार  में सीट बंटवारे के बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने  मुश्किल खड़ी कर दी है. मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन का महागठबंधन को अल्टीमेटम दे दिया है कि 14 तारीख तक 12 सीट दे दें, नहीं तो खुद ऐलान कर देंगे. 

Oct 12, 2025 06:55 (IST)

देर रात तक चला मुलाकातों का दौर , मांझी और कुशवाहा से बात बनने की उम्मीद

अपने रूठे सहयोगियों को मनाने के लिए बीजेपी को कल आधी रात तक खासी मशक्कत करनी पड़ी है.  कल जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी की ओर से उनको दिए जा रहे सीटों के ऑफर पर अपनी नाराजगी ज़ाहिर की थी. उसके बाद देर रात तक भाजपा नेताओं और दोनों सहयोगी के बीच बातचीत का लंबा दौर चला और अब माना जा रहा है कि इन सहयोगियों के साथ बीजेपी की बात बन गई है. 

Oct 12, 2025 06:53 (IST)

पिछले बिहार विधानसभा चुनाव में भारी मतों से हारने वाले प्रत्याशी से परहेज किया जाए: तारिक अनवर

बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. राज्य में दो चरणों में मतदान होना है. पहले चरण के लिए 6 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को मतदान होगा, जबकि परिणामों की घोषणा 14 नवंबर को कर दी जाएगी। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने चुनावी मैदान फतेह करने के लिए कमर कस ली है.

इस समय अधिकांश दल उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया में जुटे हैं. इस बीच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस उम्मीदवारों की घोषणा अब अंतिम चरण में है. उम्मीद है कि उम्मीदवारों के चयन में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाएगा और पिछले बिहार विधानसभा चुनाव में भारी मतों से पराजित उम्मीदवारों से परहेज किया जाएगा. 

Oct 12, 2025 06:51 (IST)

बिहार विधानसभा चुनाव: 16 जिलों के 32 सीटों पर चुनाव लड़ेगी एआईएमआईएम

आगामी बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने शनिवार को उन सीटों की पहली लिस्ट जारी कर दी, जहां पार्टी चुनाव लड़ने वाली है. पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान और राष्ट्रीय प्रवक्ता आदिल हुसैन ने किशनगंज स्थित पार्टी दफ्तर में यह ऐलान किया. पार्टी प्रत्याशियों की सूची बाद में जारी करेगी.

एआईएमआईएम ने कुल 16 जिलों के 32 विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ने का फैसला लिया है, जो पार्टी की विस्तारवादी रणनीति का हिस्सा है. यह सूची मुख्य रूप से सीमांचल क्षेत्र पर केंद्रित है, जहां मुस्लिम वोटरों का प्रभाव निर्णायक माना जाता है.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: चुनाव जीतने पर Nitish Kumar होंगे CM? Amit Shah ने क्‍या कुछ बताया?
Topics mentioned in this article