13 minutes ago
नई दिल्ली:

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखें नज़दीक हैं, लेकिन सीट बंटवारे पर अब तक अंतिम सहमति नहीं बन सकी है. एनडीए और महागठबंधन दोनों ही खेमों में अंदरखाने गहमागहमी जारी है. दावा तो दोनों गठबंधन कर रहे हैं कि “बहुत जल्द” सब कुछ फाइनल हो जाएगा, लेकिन ज़मीनी सच्चाई यह है कि सीट शेयरिंग को लेकर अब भी कई उलझनें बाकी हैं. राजनीतिक हलचल अब पटना से निकलकर दिल्ली शिफ्ट हो गई है. रविवार को दोनों खेमों के बड़े नेताओं की बैठकें दिल्ली में होने वाली हैं.

दिल्ली में इस वीकेंड का पूरा सियासी एजेंडा बिहार पर फोकस्ड है. एक तरफ तेजस्वी यादव अपने सहयोगियों को मनाने में जुटे हैं, तो दूसरी ओर एनडीए के रणनीतिकार अपने तालमेल को अंतिम रूप देने की कोशिश में हैं. अगले 48 घंटे यह तय करेंगे कि बिहार चुनाव का समीकरण किस करवट बैठेगा.

Bihar Election LIVE

Oct 12, 2025 11:20 (IST)

एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर हलचल तेज, अमित शाह से मिलने पहुंचे संजय झा और ललन सिंह

एनडीए में आज रविवार को सीट बंटवारे पर अंतिम ऐलान की संभावना है. जदयू के नेता संजय झा और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह गृहमंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे उनके घर पहुंचे हैं. 

Oct 12, 2025 09:24 (IST)

बिहार में बनेगी 'महागठबंधन’ की सरकार, एनडीए बिखरने वाला है: कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा

बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने दावा किया है कि बिहार में जनता का झुकाव महागठबंधन के साथ में है और उसकी ही सरकार बनेगी.  हालांकि, बिहार में चुनाव बनाने का दावा सिर्फ महागठबंधन की ओर से नहीं बल्कि एनडीए की ओर से भी किया जा रहा है. 

आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने बताया कि सीट शेयरिंग को लेकर महागठबंधन में सबकुछ ठीक है और जल्द ही तस्वीर साफ हो जाएगी. उन्होंने कहा कि एनडीए में बड़े पैमाने पर असंतोष है। सीट शेयरिंग और आपसी तालमेल को लेकर कोई रास्ता नहीं निकल पा रहा है.  एनडीए पूरी तरह बिखरने की कगार पर है.  मिश्रा ने आगे कहा कि यह चुनाव एनडीए के लिए नहीं है, बल्कि जनता का झुकाव महागठबंधन की ओर है.

Oct 12, 2025 09:23 (IST)

JMM ने RJD को दी चेतावनी -14 अक्टूबर तक 12 सीटें दें, वरना JMM खुद करेगा ऐलान

बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी अब झारखंड तक पहुंच गई है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने महागठबंधन यानी INDIA ब्लॉक को सख्त अल्टीमेटम दिया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने शनिवार को साफ कहा कि अगर 14 अक्टूबर तक सीट बंटवारे पर सम्मानजनक सहमति नहीं बनती, तो JMM खुद अपना रास्ता तय करेगा. यहां पढ़ें पूरी खबर

Oct 12, 2025 08:51 (IST)

मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन का महागठबंधन को अल्टीमेटम

बिहार  में सीट बंटवारे के बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने  मुश्किल खड़ी कर दी है. मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन का महागठबंधन को अल्टीमेटम दे दिया है कि 14 तारीख तक 12 सीट दे दें, नहीं तो खुद ऐलान कर देंगे. 

Oct 12, 2025 06:55 (IST)

देर रात तक चला मुलाकातों का दौर , मांझी और कुशवाहा से बात बनने की उम्मीद

अपने रूठे सहयोगियों को मनाने के लिए बीजेपी को कल आधी रात तक खासी मशक्कत करनी पड़ी है.  कल जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी की ओर से उनको दिए जा रहे सीटों के ऑफर पर अपनी नाराजगी ज़ाहिर की थी. उसके बाद देर रात तक भाजपा नेताओं और दोनों सहयोगी के बीच बातचीत का लंबा दौर चला और अब माना जा रहा है कि इन सहयोगियों के साथ बीजेपी की बात बन गई है. 

Oct 12, 2025 06:53 (IST)

पिछले बिहार विधानसभा चुनाव में भारी मतों से हारने वाले प्रत्याशी से परहेज किया जाए: तारिक अनवर

बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. राज्य में दो चरणों में मतदान होना है. पहले चरण के लिए 6 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को मतदान होगा, जबकि परिणामों की घोषणा 14 नवंबर को कर दी जाएगी। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने चुनावी मैदान फतेह करने के लिए कमर कस ली है.

इस समय अधिकांश दल उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया में जुटे हैं. इस बीच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस उम्मीदवारों की घोषणा अब अंतिम चरण में है. उम्मीद है कि उम्मीदवारों के चयन में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाएगा और पिछले बिहार विधानसभा चुनाव में भारी मतों से पराजित उम्मीदवारों से परहेज किया जाएगा. 

Advertisement
Oct 12, 2025 06:51 (IST)

बिहार विधानसभा चुनाव: 16 जिलों के 32 सीटों पर चुनाव लड़ेगी एआईएमआईएम

आगामी बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने शनिवार को उन सीटों की पहली लिस्ट जारी कर दी, जहां पार्टी चुनाव लड़ने वाली है. पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान और राष्ट्रीय प्रवक्ता आदिल हुसैन ने किशनगंज स्थित पार्टी दफ्तर में यह ऐलान किया. पार्टी प्रत्याशियों की सूची बाद में जारी करेगी.

एआईएमआईएम ने कुल 16 जिलों के 32 विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ने का फैसला लिया है, जो पार्टी की विस्तारवादी रणनीति का हिस्सा है. यह सूची मुख्य रूप से सीमांचल क्षेत्र पर केंद्रित है, जहां मुस्लिम वोटरों का प्रभाव निर्णायक माना जाता है.

Featured Video Of The Day
Taliban का बड़ा हमला, 15 पाक सैनिकों की मौत, 3 पोस्ट पर कब्जा! 5 सरेंडर | Afghan Pakistan War
Topics mentioned in this article