- 2025 में बिहार चुनाव की वोटिंग दो फेज में 6 नवंबर और 11 नवंबर को होगी. नतीजे 14 नवंबर को आएंगे
- बिहार विधानसभा के 1952 से अभी तक 73 सालों के इतिहास में चुनाव 1 से लेकर छह चरणों में कराए जा चुके हैं
- आपको जानकर हैरानी होगी कि बिहार में साल 2010 में 6 चरणों में विधानसभा चुनाव कराए गए थे
Bihar Election Dates announcement: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बिहार में मतदान दो फेज में होगा. पहला चरण 6 नवंबर गुरुवार और दूसरा चरण 11 नवंबर मंगलवार को होगा. मतगणना 14 नवंबर को होगी.
दिलचस्प बात ये है कि इस बार दो चरणों में चुनाव होंगे. बिहार की बात करें तो वहां छह चरणों में भी मतदान हो चुका है. बिहार विधानसभा के 1952 से अभी तक 73 सालों के इतिहास में चुनाव 1 से लेकर छह चरणों में कराए गए हैं. 1969 में पहली बार बिहार में मध्यावधि चुनाव काराय गया था. तब एक ही दिन एक चरण में वोटिंग कराई गई थी. वर्ष 1980 और 1990 की बात करें तब भी एक चरण में मतदान कराया गया. बिहार में 5 बार राष्ट्रपति शासन के दौरान विधानसभा चुनाव कराए गए हैं.
बिहार का पहला विधानसभा चुनाव
बिहार में पहला आम चुनाव 1952 में 21 दिनों तक चला था और 4 से 24 जनवरी के बीच वोटिंग कराई गई थी. वहीं 1957 में वोटिंग 25 फरवरी से 12 मार्च के मध्य 16 दिनों में हुआ था. चुनाव आयोग ने 9 फरवरी 1969 को पूरे बिहार में राष्ट्रपति शासन के दौरान मतदान संपन्न कराया था. 1980 में विधानसभा चुनाव एक ही चरण में 31 मई और 27 फरवरी 1990 को भी एक चरण में मतदान कराया गया था.1962 में मतदान 4 चरणों में 18, 21, 23 और 25 फरवरी को कराया गया था. वर्ष 1967 में मतदान चार दिनों में 15, 17, 19 और 21 फरवरी को 4 फेज में मतदान कराया गया था.तब लोकसभा और विधानसभा चुनाव भी एक साथ हुआ था.
5 बार राष्ट्रपति शासन
बिहार में 1969, 1972, 1977, 1980 और अक्टूबर 2005 में विधानसभा चुनाव राष्ट्रपति शासन के दौरान कराए गए. बिहार में 1968 से 1980 तक करीब दो साल राष्ट्रपति शासन रहा.
वर्ष 2005 में त्रिशुंक विधानसभा
बिहार में 2005 में फरवरी में विधानसभा चुनाव में किसी दल या गठबंधन को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला तो फिर राष्ट्रपति शासन लगाया गया. राष्ट्रपति शासन के दौरान अक्टूबर और नवंबर के बीच विधानसभा चुनाव कराया गया.














