महागठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं... RJD, कांग्रेस और CPI चुनाव में आमने-सामने, खुलकर होगी जंग

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर गतिरोध अब 'दोस्ताना लड़ाई' के रूप में खुलकर सामने आ गया है. गठबंधन के प्रमुख घटक दल RJD, कांग्रेस और CPI कम से कम 9 सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ ताल ठोकते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार विधानसभा चुनाव के लिए विपक्षी इंडिया गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर गंभीर विवाद सामने आया है
  • राष्ट्रीय जनता दल ने 143 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर कांग्रेस के साथ गठबंधन में असहमति जताई है
  • कांग्रेस और RJD के बीच पांच सीटों पर सीधा मुकाबला होने की स्थिति बन गई है जो गठबंधन के लिए चुनौती है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर गतिरोध अब 'दोस्ताना लड़ाई' के रूप में खुलकर सामने आ गया है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) द्वारा 143 उम्मीदवारों की सूची जारी करने के बाद, गठबंधन के प्रमुख घटक दल RJD, कांग्रेस और CPI कम से कम 9 सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ ताल ठोकते नजर आ रहे हैं.

RJD द्वारा 143 सीटों पर उम्मीदवार उतारने और कांग्रेस के लगभग 65 सीटों पर लड़ने की तैयारी से यह स्पष्ट है कि गठबंधन के अंदर सीटों की संख्या को लेकर पूरी तरह से सहमति नहीं बन पाई है.

RJD बनाम कांग्रेस: 5 सीटों पर सीधा टकराव

RJD की सूची के बाद, कांग्रेस और RJD के बीच पांच सीटों पर सीधा मुकाबला होने की स्थिति बन गई है. यह तब है जब RJD ने गठबंधन की मर्यादा रखते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के सामने उम्मीदवार नहीं उतारा है. जिन सीटों पर कांग्रेस और आरजेडी की टक्कर मानी जा रही है.

नरकटियागंज (पश्चिमी चंपारण)

कहलगांव (भागलपुर)

सुल्तानगंज (भागलपुर)

लालगंज (वैशाली)

वैशाली (वैशाली)

ये सभी सीटें गठबंधन की रणनीति के लिए चिंता का विषय हैं, क्योंकि इन सीटों पर वोटों के बंटवारे का सीधा लाभ एनडीए खेमे को मिल सकता है.

कांग्रेस बनाम CPI: वाम दलों से भी तकरार

केवल RJD ही नहीं, कांग्रेस का टकराव वामपंथी दल CPI से भी दिख रहा है. गठबंधन के दो सहयोगी दल कम से कम चार सीटों पर आमने-सामने हैं.

बछवाड़ा (बेगूसराय)

रोसड़ा (समस्तीपुर)

राजापाकड़ (वैशाली)

बिहारशरीफ (नालंदा)

Featured Video Of The Day
Ayodhya Deepotsav पर Akhilesh Yadav के बयान पर CM Yogi का Ayodhya से सपा पर बड़ा हमला | Diwali 2025
Topics mentioned in this article