बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी जिन चुनिंदा सीटों पर बढ़त बनाए दिख रही थी, उनमें बेगूसराय (Begusarai Assembly Seat) भी शामिल थी. हालांकि चुनाव नतीजों में कभी मिनी मॉस्को के नाम से मशहूर रहे बेगूसराय में बीजेपी के कुंदन कुमार ने 30 हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज कर ही है. कांग्रेस पार्टी की अमिता भूषण चुनाव हार गई हैं.
सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित इस सीट बीजेपी 2010 से चुनाव जीतती आ रही है. बेगूसराय सीट पर पिछले कुछ चुनावों से मुकाबला मुख्य रूप से बीजेपी और कांग्रेस/आरजेडी के बीच रहा है. 2020 के विधानसभा चुनाव में BJP के कुंदन कुमार ने कांग्रेस की अमिता भूषण को 4,500 से अधिक वोटों के अंतर से हराकर सीट कायम रखी थी. इस बार उन्होंन जीत का अंतर बढ़ाकर 30 हजार कर दिया है.
इससे पहले 2015 के विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी के अमरेंद्र कुमार अमर ने कांग्रेस की अमिता भूषण को 4,000 से अधिक वोटों से हराया था. हालांकि 2024 के लोकसभा चुनाव में बेगूसराय क्षेत्र में भाजपा के प्रत्याशी ने विपक्षी महागठबंधन (सीपीआई) के उम्मीदवार पर लगभग 28,000 वोटों की बढ़त हासिल की थी.
| प्रत्याशी | पार्टी | वोट |
| कुंदन कुमार | बीजेपी | 119506 |
| अमिता भूषण | कांग्रेस | 88874 |
| सुरेंद्र कुमार साहनी | जन सुराज | 7773 |
| मो. सद्दाम हुसैन | निर्दलीय | 2912 |
| मीरा सिंह | आम आदमी पार्टी | 1115 |
| विजय कुमार | निर्दलीय | 1017 |
| नोटा | 3560 |
कभी 'मिनी मॉस्को' नाम से मशहूर था
बेगूसराय सीट जिले का सबसे बड़ा शहरी और अर्ध-शहरी केंद्र है, जो इसे राजनीतिक रूप से सबसे संवेदनशील सीटों में से एक बनाती है. यह वही मिनी मॉस्को वाला इलाका है, जो कभी वामपंथी आंदोलन का गढ़ हुआ करता था. बेगूसराय जिला मुख्यालय है और बेगूसराय विधानसभा सीट इसी नाम से लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. बेगूसराय बिहार के प्रमुख औद्योगिक और वाणिज्यिक केंद्रों में से एक है. यह शहर वामपंथी राजनीति के इतिहास और बड़े जनांदोलनों के लिए जाना जाता है.
बेगूसराय सीट पर चुनावी मुकाबला हमेशा रोचक और करीबी रहा है, लेकिन यह सीट 2010 से बीजेपी का गढ़ बनी हुई है, लेकिन इस बार बाजी पलटती दिख रही है. बेगूसराय में इस बार हुई रिकॉर्डतोड़ 66.56 फीसदी वोटिंग लगता है कांग्रेस के लिए फायदेमंद साबित होती दिख रही है.
वोटों का गणित
चुनाव आयोग द्वारा 30 सितंबर 2025 को जारी अंतिम मतदाता सूची के अनुसार, बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 3.10 लाख है. इस संख्या में लगभग 1.65 लाख पुरुष और 1.45 लाख महिला वोटर हैं. 2020 के मुकाबले मतदाताओं की संख्या में करीब 10 हजार की वृद्धि हुई है. यह जिले की सबसे बड़ी वोटर संख्या वाली सीटों में से एक है. अनुमानित औसत मतदान प्रतिशत 52% से 55% के बीच रहता है.
जातीय समीकरणों की बात करें तो अग्रणी जातियां (सवर्ण), विशेषकर भूमिहार और वैश्य मतदाताओं की अच्छी खासी संख्या है. ये जातियां बीजेपी के लिए मजबूत आधार बनाती हैं. इनके अलावा यादव, मुस्लिम और अति पिछड़ा वर्ग (EBC) भी यहां पर निर्णायक भूमिका निभाते हैं.
इस बार क्या खास मुद्दे रहे?
- बेगूसराय शहर में ट्रैफिक जाम, बेहतर ड्रेनेज सिस्टम और कचरा प्रबंधन बड़ी समस्याएं हैं.
- बरौनी औद्योगिक क्षेत्र के निकट होने के बावजूद स्थानीय युवाओं को रोज़गार के पर्याप्त अवसर नहीं मिल पाते हैं, जिससे पलायन होता है.
- शहरी क्षेत्र होने के कारण संपत्ति संबंधी अपराधों और बेहतर पुलिसिंग की मांगें प्रमुख रहती हैं.
- स्थानीय राजनीति में वामपंथी (CPI) दलों का प्रभाव आज भी सूक्ष्म रूप से मौजूद है जो चुनावी परिणामों को प्रभावित करता है.














