NDTV पावरप्‍ले: आपने 10वीं कहां से पास की? PK के सवाल का सम्राट चौधरी ने दिया जवाब 

सम्राट चौधरी से ये भी पूछा गया कि 10वीं के साथी-सहपाठी लोग कहां है. इस सवाल को वो मुस्‍कुरा कर टाल गए, कहा कि वो सब हमलोग देख रहे हैं. उन्‍होंने कई और राजनीतिक सवालों का बेबाकी से जवाब दिया. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने NDTV पावरप्ले के मंच पर अपनी शिक्षा पर उठाए गए सवालों का जवाब दिया
  • डिप्‍टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि उन्होंने अपनी शैक्षणिक जानकारी एफिडेविट में दी है, जो कि सार्वजनिक है
  • उन्होंने कहा कि जो चीज सार्वजनिक होती है, उस पर चर्चा होती रहती है लेकिन उचित फोरम पर किसी ने चुनौती नहीं दी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

बिहार चुनाव को लेकर बढ़ती सियासी सरगर्मी के बीच NDTV पावरप्‍ले के मंच पर डिप्‍टी सीएम सम्राट चौधरी ने खुलकर बातचीत की. मंच से मुखातिब सम्राट चौधरी ने इस दौरान जनसुराज के संयोजक प्रशांत किशोर के उस सवाल का भी जवाब दिया, जिसको लेकर वो बार-बार उनपर हमलावर रहे हैं. पावरप्‍ले के एक मॉर्निंग सेशन के दौरान NDTV ने सम्राट चौधरी से PK के आरोपों से जुड़ा वही सवाल पूछा कि उन्‍होंने 10वीं कहां से पास की. 

इस सवाल पर डिप्‍टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा, 'जो चीज सार्वजनिक हो, उसपर चर्चा खूब होती है.' उन्‍होंने कहा, 'जो हमने एफिडेविट में जानकारी सामने रखी, उसे कोई चैलेंज क्‍यों नहीं करता.' उन्‍होंने कहा- 'लोग चिल्‍लाते रहे, चैलेंज कोई कर नहीं पाया. उचित फोरम पर चैलेंज तो करे.' 

10वीं के साथी लोग कहां हैं?

NDTV की ओर सुमित अवस्‍थी ने मंच पर सम्राट चौधरी से प्रश्‍न किया था, 'आपने 2007 में 7वीं पास की, फिर 10वीं और 12वीं पास कब की और कहां से की, ये स्‍पष्‍ट बता दीजिए.' इस दौरान उन्‍होंने प्रशांत किशोर के आरोपों का भी जिक्र किया. इसी का जवाब सम्राट चौधरी ने दिया. 

सम्राट चौधरी से ये भी पूछा गया कि 10वीं के साथी-सहपाठी लोग कहां है. इस सवाल को वो मुस्‍कुरा कर टाल गए, कहा कि वो सब हमलोग देख रहे हैं. उन्‍होंने कई और राजनीतिक सवालों का बेबाकी से जवाब दिया. 

रियल सम्राट कब बनेंगे? डिप्‍टी CM का जवाब

पावरप्‍ले के मंच पर उनसे ये भी पूछा गया कि वो रियल में सम्राट कब बन पाएंगे. इस पर उन्‍होंने कहा कि बीजेपी ही ऐसी पार्टी है, जहां किसी को पता नहीं है कि अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा. आरजेडी और सपा का सबको पता होगा, मगर बीजेपी का नहीं. बीजेपी लोकतांत्रिक पार्टी है. जो बनने वाला होगा, उसको भी पता नहीं होगा.

वहीं, खेसारी लाल को नचनिया कहने पर कहा कि ये कोई मुद्दा नहीं है. उन्‍होंने कहा, 'खेसारी कलाकार हैं, बिहार का गौरव हैं. इसमें कोई दोमत नहीं है.'

वंशवाद पर सम्राट चौधरी ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता रहूं यही बड़ी बात है. वंशवाद पर बोले कि मेरे माता-पिता अब राजनीति में नहीं हैं. मगर लालू यादव के परिवार में देखि लीजिए कितने लोग अभी पद पर हैं. 

Advertisement

इससे पहले उन्‍होंने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया कि नीतीश कुमार ही आगामी बिहार विधानसभा चुनावों में एनडीए का चेहरा हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि चुनाव उन्हीं के नेतृत्व में लड़ा जाएगा और किसी भी तरह का नेतृत्व परिवर्तन केवल नीतीश कुमार की 'इच्‍छा' से ही संभव है.