ये हो क्या रहा... बिहार में शराब की ऑनलाइन डिलीवरी? पुलिस ने कूरियर बॉय को रंगे हाथ पकड़ा

कटिहार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कूरियर बॉय के बैग में 35 लीटर देशी शराब है. फिर क्या था कि पुलिस भगवान चौक के पास पहुंची और लड़के को धर दबोचा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बिहार में फिर पकड़ा गया शराब तस्कर.
कटिहार:

बिहार में तो शराब पर पूरी तरह से रोक है  फिर आए दिन शराब कहां से आ जाती है. को कौन लोग हैं जिनका मोह शराब से छूटने का नाम ही नहीं ले रहा है. कभी बुर्के में शराब ले जाई जाती है तो कभी घोड़े पर तो कभी सिलेंडर के भीतर छिपाकर. शराब तस्कर कोई न कोई नया तरीका तस्करी का ढूंढ ही लेते हैं. लेकिन ये किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि नीतीश कुमार के शराब बैन वाले बिहार में कूरियर बॉय शराब की डिलीवरी (Bihar cCurier Boy Liquor Delivery) कर रहा होगा. कटिहार में कुछ ऐसा ही हुआ है. 

ये भी पढ़ें-कल घोड़ा 'गिरफ्तार', अब सिलेंडर के अंदर से निकली शराब, देखें वायरल वीडियो

कटिहार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कूरियर बॉय के बैग में 35 लीटर देशी शराब है. वह इस शराब की तस्करी कर रहा है. फिर क्या था कि पुलिस भगवान चौक के पास पहुंची और लड़के को धर दबोचा. कूरियर बॉय ने पुलिस को बताया कि उसे इस काम के लिए रुपयों का लालच दिया गया था.

किसी ने उससे कहा था कि अगर वह इस शराब की खेप को एक जगह से दूसरी जगह पर पहुंचाएगा तो उसे रुपये मिलेंगे. इसी लालच में वह यह काम करने के लिए तैयार हो गया.

कूरियर डिलीवरी के बैग में देशी शराब की तस्करी के इस अनोखे मामला का खुलासा करते हुए प्रभारी डीएसपी सद्दाम हुसैन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मीशो कूरियर बॉय कोरियर की आड़ में देशी शराब की होम डिलीवरी कर रहा है. इसी सूचना पर करवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे रंगे हाथों पकड़ लिया. अब उससे पूछताछ की जा रही है. 

बिहार में शराब तस्करी के नए-नए तरीके

पिछले दिनों बिहार के गोपालगंज में यूपी के तस्कर ने शराब तस्करी की ऐसी तकनीक लगाई कि जिसने भी देखा वह हैरान रह गया.अधेड़ उम्र का शख्स बाइक से घरेलू गैस सिलेंडर में छिपाकर शराब की तस्करी कर रहा था.कोई सोच भी नहीं सकता कि LPG सिलेंडर के भीतर भी शराब रखी जा सकती है. सिलेंडर में बीयर की 22 कैन, अंग्रेजी शराब की 22 सील पैक बोतलें मिली थीं. इससे पहले घोड़े पर भी शराब पकड़ी गई थी.

Featured Video Of The Day
Pakistan Vs Afghanistan: खूनी जंग! कौन किसे मार रहा? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon