बिहार में थम नहीं रहा अपराध, पटना में थाने से 300 मीटर दूर वकील की गोली मारकर हत्या

यह घटना पटना के सुल्तानगंज थाना से मात्र 300 मीटर की दूरी पर दिनदहाड़े हुई. यहां अपराधियों ने एक वकील की हत्या कर दी. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
घटनास्थल पर जांच में जुटी पुलिस टीम.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पटना के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के पास दिनदहाड़े वकील जितेंद्र कुमार महतो की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
  • घटना स्थल सुल्तानगंज थाना से लगभग तीन सौ मीटर दूर मलेरिया कार्यालय के पास स्थित चाय की दुकान के निकट हुई.
  • अपराधियों ने वारदात के बाद मौके से फरार हो गए, जबकि पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Lawyer Shot Dead in Patna: बिहार में बेकाबू अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस एक मामले को सुलझाए उससे पहले उसके सामने कई और आपराधिक घटनाएं आ जा रही है. रविवार को पटना में सुल्तानगंज थाना के पास एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मिली जानकारी के अनुसार यह घटना पटना के सुल्तानगंज थाना से मात्र 300 मीटर की दूरी पर दिनदहाड़े हुई. यहां अपराधियों ने एक वकील की हत्या कर दी. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

सुल्तानगंज थाने से मात्र 300 मीटर की दूरी पर वकील की हत्या

बताया गया कि सुल्तानगंज थाना से 300 मीटर की दूरी प मलेरिया कार्यालय है. इसी के पास चाय की दुकान है. जहां रोज की तरह चाय पीकर लौट रहे वकील जितेंद्र कुमार महतो को दिनदहाड़े अपराधियों ने गोलियों से भून डाला.

घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. लोगों ने इसकी सूचना पटना के सुल्तानगंज थाने को दी.

Advertisement

सुल्तानगंज थाना के साथ-साथ सिटी एसपी भी मौके पर

सूचना मिलते ही पटना के सुल्तानगंज थाना प्रभारी और पटना सिटी पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अतुलेश झा, पटना सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की. घटना की पुष्टि करते हुए पटना के सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने बताया कि अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारी है.

Advertisement

अस्पताल में PMCH इलाज के दौरान मौत हो गई है. सिटी एसपी ने बताया कि व्यक्ति की पहचान जितेंद्र कुमार महतो के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि एफएसएल के माध्यम से मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

आस-पास के सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही पुलिस

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि घटना के बाद आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा को भी देखने में जुट गई है. मृतक जितेंद्र कुमार चाय पीने के लिए पहुंचे थे उसी दौरान अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी है.

यह भी पढ़ें - कारोबारी, नेता और अब किसान... बिहार में 24 घंटे में 3 हत्‍याएं, सीतामढ़ी में राघव प्रसाद साह की हत्‍या

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Double Murder BREAKING: दो दोस्‍तों ने एक-दूसरे पर चाकू से किया हमला, दोनों की मौत