बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से और 93 लोगों की मौत, 2844 नए मामले

Bihar Coronavirus Cases: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम आपदा प्रबंधन समूह की बैठक ली, एक जून तक लॉकडाउन का निर्णय

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
पटना:

Bihar Coronavirus Update: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटों में 93 लोगों की मौत होने के साथ ही महामारी से मरने वालों की संख्या सोमवार को 4642 हो गई है. वहीं संक्रमण के 2844 नए मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक कुल 6,92,420 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटों में संक्रमण से रोहतास में ग्यारह, पटना में दस, पश्चिम चंपारण एवं सारण में आठ-आठ, बक्सर में सात, सिवान में छह, बांका, भोजपुर एवं कैमूर में पांच-पांच, नालंदा में तीन, बेगूसराय, गया, गोपालगंज, जमुई, खगड़िया, लखीसराय, मुजफ्फरपुर, नवादा एवं सुपौल में दो-दो तथा अररिया, औरंगाबाद, दरभंगा, कटिहार, मधेपुरा, मधुबनी एवं मुंगेर में एक-एक मरीज की मौत हुई है.

राज्य में पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा 490 मामले प्रदेश की राजधानी पटना में आए हैं. इसके अलावा अररिया में 90, औरंगाबाद में 124, बेगूसराय में 141, भागलपुर में 79, पूर्वी चंपारण में 83, गया में 139, गोपालगंज में 75, कटिहार में 132, मुंगेर में 75, मुजफ्फरपुर में 92, नालंदा में 94, पूर्णिया में 56, समस्तीपुर में 201, शिवहर में 50, सिवान में 56, सुपौल में 94, वैशाली में 80 तथा पश्चिम चंपारण में 104 तथा बाकी अन्य जिलों में 50 से कम संक्रमण के मामले पिछले 24 घंटों में आए हैं.

राज्य में अभी तक कुल 6,92,420 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 6,49,835 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. राज्य में फिलहाल कोविड के 37,942 मरीज उपचाराधीन हैं और रिकवरी दर प्रतिशत 93.85 है.

Advertisement

बिहार में सोमवार को 18 से 44 वर्ष और 45 वर्ष से उपर सहित 1,55,905 लोगों ने कोविड-19 का टीका लगाया गया. प्रदेश में अबतक 99,85,609 लोग टीका लगवा चुके हैं.

Advertisement

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम आपदा प्रबंधन समूह की बैठक कर संक्रमण की अद्यतन स्थिति एवं लॉकडाउन की अवधि विस्तार पर निर्णय लिया गया. बैठक में उन्होंने कहा कि प्रतिदिन औसतन लगभग 1 लाख 27 हजार जांच की जा रही है और इस संख्या को हमें 1.50 लाख से ऊपर ले जाना है.

Advertisement

नीतीश ने कहा कि मार्च महीने में 10 लाख की आबादी पर देश में प्रतिदिन जितनी औसतन जांच हो रही थी उसकी तुलना में बिहार में 14 हजार जांच अधिक हो रही थी. सभी लोगों के टीकाकरण के लिए हमलोग सतत प्रयत्नशील हैं.
उन्होंने बताया कि कोरोना से मरने वालों के अश्रितों को मुख्यमंत्री राहत कोष से चार लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जा रही है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सामूहिक रसोई के माध्यम से सभी जरुरतमंद लोगों को दोनों समय भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. प्रत्येक प्रखंड में सामुदायिक रसोई की शुरुआत की गई है. 

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान इच्छुक लोगों को रोजगार भी उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण संक्रमण की दर में गिरावट आयी है. पहले तीन सप्ताह तक लॉकडाउन की अवधि का विस्तार किया गया, जिसके सकारात्मक परिणाम आए हैं. उन्होंने कहा कि सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा के आधार पर 26 मई से 1 जून तक लॉकडाउन की अवधि का विस्तार का निर्णय लिया गया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sudha Murty Mahakumbh Video: महाकुंभ पहुंचीं अरबों की मालकिन सुधा मूर्ति, परोसा महाप्रसाद
Topics mentioned in this article