बिहार सिपाही भर्ती : एक नौकरी सरकारी, देखिए दौड़ ये ओलंपिक से भारी

 Bihar Constable Recruitment 2024 : बिहार में परिवहन के नाम पर ट्रेनों का ही विकल्प है. ऐसे में बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में शामिल होने आए उम्मीदवारों को ट्रेन में चढ़ने के लिए भी जान की बाजी लगानी पड़ी...देखें वीडियो

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
युवाओं की यह भीड़ बताने के लिए काफी है कि देश में सरकारी नौकरी के क्या मायने हैं...

Bihar Constable Recruitment : बिहार पुलिस में सिपाही की भर्ती परीक्षा चल रही है. कुल 21,391 पदों पर चयन के लिए सात अगस्त से शुरू हुई यह परीक्षा 28 अगस्त तक जारी रहेगी. इस परीक्षा में कुल 17.87 लाख उम्मीदवारों के शामिल होने का अनुमान जताया जा रहा है. मतलब करीब 18 लाख युवा महज 21 हजार पदों के दावेदार हैं. यही कारण है कि जहां भी परीक्षा का आयोजन हो रहा है, वहां व्यवस्था चरमरा जा रही है. एक अदद नौकरी पाने के लिए युवा जान की बाजी तक लगा दे रहे हैं. 

बिहार शरीफ का हाल

यह बिहार शरीफ का वीडियो है. इसमें सिपाही भर्ती परीक्षा खत्म होने के बाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पर चढ़ने के लिए इतनी संख्या में युवा पहुंच गए कि ट्रेन में पांव रखने तक की जगह नहीं बची. कई लटककर ही ट्रेन पर चढ़ गए. जिन्हें लटकने की भी जगह नहीं मिली, वे रेल की पटरियों पर ट्रेन के पीछे भागने लगे. शायद वे उम्मीद बांधे हुए थे कि ट्रेन रुक जाएगी और वे उसमें सवार हो जाएंगे. मगर यह कल्पना थी, जो सच नहीं हो सकती थी. इसका भान इन युवाओं को भी कुछ देर पटरियों पर भागने के दौरान हो गया और इसके बाद वे किसी और ट्रेन के आने का इंतजार करने लगे.

Advertisement

फूट पड़ा गुस्सा

आपको बता दें कि रविवार को बिहार शरीफ के 25 केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अलग-अलग जिलों और प्रदेशों से परीक्षार्थी बिहार शरीफ पहुंचे थे. कई तो रात भर स्टेशन पर ही थे और सुबह परीक्षा देने के लिए यहीं से सेंटर पर गए. परीक्षा खत्म होने के बाद हजारों की संख्या में परीक्षार्थी बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन पहुंचे. तभी पलामू एक्सप्रेस वहां पहुंची. यह राजगीर से चलकर पटना होते हुए पलामू जाती है. सिपाही की भर्ती परीक्षा देकर आए अभिमन्यु कुमार व्यवस्था से काफी गुस्से में नजर आए. उनका कहना था कि परीक्षार्थियों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई थी. कुछ ऐसा ही आदर्श कुमार और मुकेश कुमार ने भी कहा. सब खीझे हुए थे, मगर शायद उनकी आवाज थोड़ी ही दूर तक पहुंच रही थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी