मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजनाः बिहार में हर घर से उठेगी महिला उद्यमी, 10 हजार से 2 लाख रुपए तक मिलेगी राशि

बिहार में महिला सशक्तिकरण को नई उड़ान देने वाली एक खास योजना की शुरुआत शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार ने की है. इस योजना के तहत बिहार के हर घर से एक महिला उद्यमी को तैयार करने की तैयारी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बिहार की महिलाओं के लिए नीतीश कुमार ने एक नई योजना की घोषणा की है.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हर घर से एक महिला उद्यमी तैयार करने की नई योजना की घोषणा की है.
  • इस योजना के तहत महिलाओं को 10 हजार से 2 लाख रुपये तक की राशि अनुदान स्वरूप प्रदान की जाएगी.
  • योजना की शुरुआत सितंबर 2025 से होगी और पहली किस्त सीधे महिलाओं के बैंक खाते में दी जाएगी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

Bihar CM Women Employment Scheme: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार कई नई घोषणाएं कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब सीएम नीतीश कुमार ने अब एक नई स्कीम की घोषणा की है. इस स्कीम के तहत बिहार के हर घर से एक महिला उद्यमी को तैयार करने की योजना है. शुक्रवार को इसकी रूप रेखा तय की गई. साथ ही सीएम नीतीश कुमार के इस विजन का ऐलान कर दिया गया है. जो बिहार की अर्थव्यवस्था को नई ताकत तो देगा ही बल्कि बिहार से पलायन की मजबूरी भी खत्‍म कर देगा. आज कैबिनेट की बैठक में इस नीति को अमली जामा पहना दिया गया है. इस स्कीम के तहत बिहार की महिलाओं को 10 हजार रुपए से लेकर 2 लाख रुपए तक की राशि मिलेगी.

नीतीश कैबिनेट बैठक में सीएम महिला रोजगार योजना को मंजूरी

शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' को मंजूरी दे दी गई है. इस योजना के तहत हर घर से एक महिला को उद्यमी बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इस कदम को बिहार की महिलाओं के लिए अहम माना जा रहा है. माना जा रहा है अब कदम से न केवल पलायन रुकेगा बल्कि हर घर से उद्यमी महिलाएं निकलती नजर आएंगे.

10000 रुपये की पहली किस्‍त मुफ्त!

इस योजना की शुरुआत इसी सितंबर 2025 से हो जाएगी. इसके तहत महिलाओं को 10 हजार रुपये की पहली किस्त सीधे बैंक खाते में दी जाएगी. यह अनुदान के रूप में होगा. जिसे रोजगार करने वाली महिलाओं को लौटाने की भी आवश्‍यकता नहीं होगी. रोजगार शुरू करने के छह माह बाद उनके काम का आकलन किया जाएगा. यदि वो एक सफल उद्यमी के बनने में सफल हुईं तो ऐसी महिलाओं को 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त राशि भी दी जा सकेगी.

ग्रामीण विकास विभाग को सौंपी गई जिम्‍मेदारी

इस योजना के सफल संचालन के लिए ग्रामीण विकास विभाग को जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही महिलाओं के उत्पादों की बिक्री के लिए गांव से लेकर शहर तक हाट-बाजार विकसित करने का भी निर्णय लिया गया है. जिसका फायदा उद्यमी महिलाओं को सीधे तौर पर मिलेगा.

महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्‍वपूर्ण कदम : सीएम नीतीश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यह योजना बिहार में महिला सशक्तिकरण की दिशा महत्‍वपूर्ण होने वाला है. यह योजना अब तक का सबसे बड़ा कदम होगा. सीएम नीतीश कुमार का मानना है कि “हर घर से एक महिला उद्यमी तैयार होगी तो बिहार की अर्थव्यवस्था को नई ताकत मिलेगी और पलायन की मजबूरी भी कम होगी.”

Featured Video Of The Day
India GDP Growth: Trump के मुंह पर भारत का तमाचा, 7.8% की GDP ग्रोथ से अर्थव्यवस्था में तूफान