टॉफी, राष्ट्रगान और अब नमस्कार... बिहार में नीतीश के अंदाज से अपने परेशान, विपक्ष को मौका

Bihar News: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले अंदाज-ए-नीतीश से सत्ता में शामिल नेता परेशान हैं. वहीं दूसरी ओर विपक्ष को बैठे-बिठाए मौके मिल रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार.

Nitish Kumar News: सदन में अजीब इशारे, राष्ट्रगान के दौरान हंसना और अब फोटो सेशन के दौरान नमस्कार... बीते कुछ दिनों में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ये अंदाज खूब चर्चा में रहे हैं. नीतीश कुमार की इन गतिविधियों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. बाद में राजद सहित अन्य विपक्षी दलों ने भी इसे मुद्दा बनाया. तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के स्वास्थ्य पर सवाल उठाए. नीतीश के इन वायरल वीडियो से उनकी पार्टी के लोग परेशान भी हुए. क्योंकि इससे सीएम की छवि पर गंभीर सवाल उठने लगे. 

बजट सत्र के आखिरी दिन फिर नीतीश वायरल

गुरुवार 27 मार्च को बिहार बजट सत्र के आखिरी दिन विधान परिषद में फोटो सेशन के दौरान सीएम नीतीश कुमार फ‍िर वायरल हो गए. फोटो सेशन में नीतीश के साथ-साथ सभी MLC मौजूद थे. इस दौरान नीतीश कुमार हाथ जोड़कर अभिवादन के मुद्रा में बैठे थे. 

फोटो सेशन में नमस्कार करते दिखे सीएम नीतीश

फोटो सेशन में मुख्यमंत्री पत्रकारों का अभिवादन करने के लिए हाथ जोड़ रहे थे, लेकिन फोटोग्राफर ने हाथ नीचे करने को कहा. लेकिन इसके बाद भी नीतीश काफी देर तक हाथ जोड़े बैठे रहे. जब नीतीश बहुत देर उसी मुद्रा में बैठे रहे तो बगल में बैठे मंत्री विजेंद्र यादव ने उनका हाथ नीचे करवाया.

Advertisement

Advertisement

नीतीश के मंत्री ने हाथ करवाया नीचे

नीतीश का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. नीतीश के इस वीडियो ने राजद ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा- "मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक मिनट तक बेवजह हाथ जोड़े बैठे रहे, भूल गए कि हाथ अब नीचे भी करने हैं. खिसिया कर तैश में आकर उनके मंत्री ने CM के जुड़े हाथों पर झटके से अपना हाथ मारा और CM के हाथ नीचे किए या गिराए."

Advertisement

नीतीश का महत्व मुखोटे से अधिक नहीं रह गयाः राजद

राजद ने आगे लिखा अब क्या ही कहा जाए? कभी अधिकारी उनके हाथ नीचे करते हैं तो कभी मंत्री तो कभी संतरी! क्या अब कुछ और देखना या सुनना बाकी रह गया है? अब नीतीश जी के मानसिक स्वास्थ्य के कारण उनका महत्व एक मुखोटे से अधिक का नहीं रह गया है!

Advertisement

राष्ट्रगान के दौरान हंसने लगे थे सीएम

इससे पहले बीते गुरुवार को पटना में सेपकटकरा वर्ल्ड कप 2025 के उद्घाटन के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रगान के दौरान हंसने लगे. अपने पास खड़े आईएएस अधिकारी दीपक कुमार से बातचीत करने लगे. अधिकारी उन्हें समझा रहे थे, फिर भी थोड़ी देर तक उनसे बात करते रहे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ.

तेजस्वी ने कहा- राष्ट्रगान का तो अपमान मत करिए मुख्यमंत्री जी

तब तेजस्वी ने नीतीश के इस बर्ताव की आलोचना की. तेजस्वी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा- कम से कम कृपया राष्ट्रगान का तो अपमान मत करिए माननीय मुख्यमंत्री जी. युवा, छात्र, महिला और बुजुर्गों को तो आप प्रतिदिन अपमानित करते ही है.

अचेत अवस्था में सीएम पद पर रहना चिंताजनकः तेजस्वी

तेजस्वी ने आगे लिखा- कभी महात्मा गांधी जी के शहादत दिवस पर ताली बजा उनकी शहादत का मखौल उड़ाते है तो कभी राष्ट्रगान का! राजद नेता ने लिखा आपको याद दिला दें कि आप एक बड़े प्रदेश के मुख्यमंत्री है. चंद सेकंड के लिए भी आप मानसिक और शारीरिक रूप से स्थिर नहीं है और आपका इस तरह अचेत अवस्था में इस पद पर बने रहना प्रदेश के लिए अति चिंताजनक बात है. बिहार को बार-बार यूं अपमानित मत कीजिए.

नीतीश का टॉफी वाला वीडियो भी हुआ था वायरल

इससे पहले बजट सत्र में भी नीतीश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. तब सदन में तेजस्वी यादव कुछ खा रहे थे. जिस पर नीतीश ने कुछ खाने का इशारा करते हुए तेजस्वी से पूछा कि क्या खा रहे हो. तब तेजस्वी ने बताया था टॉफी. ये वाकया उस समय हुआ था, तब वित्त मंत्री सम्राट चौधरी बिहार का बजट पेश कर रहे थे. 

नीतीश के वीडियो से अपने परेशान, विपक्ष को मौका

नीतीश के ये वायरल वीडियो उनके सहयोगियों की परेशानी बढ़ाती है. क्योंकि इससे नीतीश की शारीरिक-मानसिक सक्षमता पर सवाल उठते हैं. दूसरी ओर इससे विपक्ष को एक बड़ा मौका मिलता है. तेजस्वी बार-बार नीतीश को उनकी इन स्थितियों के कारण सीएम की कुर्सी छोड़ने को बोल चुके हैं.

यह भी पढ़ें - एनडीटीवी युवा कॉन्क्लेव : तेजस्वी यादव बोले, नीतीश कुमार अब बिहार चलाने लायक नहीं

Exclusive: कांग्रेस-राजद का साथ, बांटने वाली राजनीति का तोड़, तेजस्वी ने NDTV से क्लियर की बिहार चुनाव की पिक्चर

Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: Israel ने फिर Beirut पर किया जोरदार Air Attack, Hezbollah के कई ठिकाने तबाह