लाचार सिस्टम से हारी मासूम! बिहार में रेप पीड़िता को समय पर बेड ना मिलने से हुई मौत, बढ़ा सियासी बवाल

परिजनों का आरोप है कि पटना पहुंचने के बाद जब उन्होंने पीएमसीएच में बच्ची को भर्ती कराने की कोशिश की तो उन्हें पांच घंटे तक बेड ही नहीं मिला.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rape Victim Death in Patna: बिहार में 9 साल की रेप पीड़िता बच्ची की मौत पर सियासी पारा चढ़ गया है. मुजफ्फरपुर की 9 वर्षीय रेप पीड़िता बच्ची को इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच अस्पताल में समय पर बेड नहीं मिलने का आरोप है. जिस कारण उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. बच्ची के साथ रेप करने के बाद उसका गला रेत कर उसे फेंक दिया गया था. बच्ची को पहले गंभीर हालत में मुजफ्फरपुर में भर्ती कराया गया था लेकिन बाद में जब उसकी हालात बिगड़ी तो उसे पटना रेफर किया गया. 

परिजनों का आरोप है कि पटना पहुंचने के बाद जब उन्होंने PMCH में बच्ची को भर्ती कराने की कोशिश की तो उन्हें 5 घंटे तक बेड ही नहीं मिला. परिजनों का आरोप है कि अगर बेड समय पर मिल जाता तो उनकी बच्ची की जान बच सकती थी. PMCH अस्पताल की इस लापरवाही को लेकर अब बिहार में सियासी घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस इस मुद्दे पर नीतीश सरकार को घेरती दिख रही है. 

इस मामले में कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने लिखा- 'कल जिस दलित बलात्कार पीड़ित बच्ची को मुजफ्फरपुर से पटना PMCH रेफर किया गया था, लेकिन PMCH प्रशासन ने बच्ची को एडमिशन लेने से मना कर दिया था, जिसके कारण बच्ची को 4 घंटे एम्बुलेंस में ही रहना पड़ा।'

कांग्रेस नेता ने आगे लिखा, 'कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 5 घंटे की जद्दोजहद के बाद PMCH के प्रसूति विभाग में उसे भर्ती कराया था. सरकार और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण उस दलित बच्ची की मौत आज सुबह हो गई.'

बच्ची की मौत के बाद बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम भी पीएमसीएच पहुंचे. जहां कांग्रेस नेताओं की प्रभारी से बहस भी हुई. राजेश राम ने कहा- 'यहां इस बच्ची का उचित इलाज हो या तो फिर सरकार इसे एयर एम्बुलेंस से बाहर इलाज के लिए भेजें.'

पीएमसीएच में बच्ची की मौत पर लालू की बेटी रोहिणी ने एक्स पर लिखा- 'धिक्कार है ऐसी शासन व्यवस्था पर जहाँ आए दिन , लगभग हरेक दिन, बेटियों - बहनों की अस्मत लूटी जा रही है और न्याय मिलना तो दूर की बात पीड़िताओं को समुचित इलाज भी मयस्सर नहीं हो पा रहा है...'

'अगर शर्म बची है तो कुर्सी बचाने की कवायद में पैर पकड़ना - गिड़गिड़ाना - हाथ जोड़ना छोड़ कर बदहाल किए जा चुके बिहार, प्रदेश में कायम अराजकता की ओर भी देखने का कष्ट उठाइए ... कुर्सी कुमार जी.'

Featured Video Of The Day
Bihar Encounter: 1300 माफिया की लिस्ट तैयार, योगी स्टाइल में एनकाउंटर ? | Sucherita Kukreti
Topics mentioned in this article