बिहार: 74 साल के हुए सीएम नीतीश कुमार, पीएम मोदी, अमित शाह समेत कई नेताओं ने दी बधाई

पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी सीएम नीतीश कुमार को जन्मदिन की बधाई दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बिहार के सीएम नीतीश कुमार के जन्मदिन पर पीएम मोदी ने दी बधाई
पटना:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर देशभर से उन्हें शुभकामनाएं मिल रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके जन्मदिन की बधाई दी और उनकी लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके जन्मदिन पर ढेरों शुभकामनाएं. उनके नेतृत्व में राज्य विकास के नए पथ पर अग्रसर हुआ है. ईश्वर उन्हें स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन प्रदान करे. 

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर दी बधाई...

पीएम मोदी के अलावा गृहमंत्री अमित शाह ने भी नीतीश कुमार को बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आपके नेतृत्व में बिहार में एनडीए जनकल्याण और सुशासन का पर्याय बना है. आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की मंगलकामना करता हूं. 

Advertisement

वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर लिखा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. बिहार की प्रगति में उन्होंने बहुत महत्वपूर्ण योगदान दिया है. मैं उनके दीर्घायु होने और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी नीतीश कुमार को बधाई दी है. उन्होंने भी एक्स पोस्ट पर लिखा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! माता जानकी से आपके समृद्ध, सुदीर्घ एवं आरोग्यमय जीवन की प्रार्थना है. 

Advertisement

वहीं, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने एक्स पर लिखा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और मंगलमय जीवन की कामना करता हूं. बिहार सरकार में डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने एक्स पर लिखा कि बिहार को कुशासन से सुशासन की ओर ले जाने वाले यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी, आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं. ईश्वर से आपके स्वस्थ, खुशहाल और दीर्घायु जीवन की कामना है. 

Advertisement

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी एक्स पर लिखा कि अंधेरे की गर्त से निकालकर बिहार को अंजोर की ओर ले जाने वाले, बिहार के विकासपुरुष, सुशासन बाबू, जन-जन के प्रिय, लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और अशेष शुभकामनाएं. प्रभु से आपके स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना करते हैं। आपके नेतृत्व में बिहार विकास के नव आयाम स्थापित करता रहे. भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने एक्स पर लिखा कि बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना है. 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Iqra Hasan On Waqf Amendment Bill: इकरा हसन ने सुनाई वक्फ प्रॉपर्टीमें रहने वाली महिला की कहानी
Topics mentioned in this article