नीतीश कुमार ने पूछा, क्यों लड़ना चाहते हैं विधानसभा चुनाव? चिराग ने दिया ये जवाब

चिराग पासवान केंद्रीय मंत्री होकर बिहार में विधानसभा चुनाव क्‍यों लड़ रहे हैं? ये सवाल कई लोगों के साथ-साथ बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के मन में भी था. इसलिए उन्‍होंने एक कार्यक्रम के दौरान चिराग पासवान से पूछ ही लिया- आप तो केंद्रीय मंत्री हैं, क्यों लड़ना चाहते हैं विधानसभा चुनाव?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
चिराग पासवान से नीतीश कुमार ने पूछा- आप तो केंद्रीय मंत्री हैं, क्यों लड़ना चाहते हैं विधानसभा चुनाव?
पटना:

केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने जब से ये ऐलान किया है कि वो बिहार विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं तब से बिहार की राजनीति में और खासकर एनडीए की राजनीति में अटकलों और चर्चाओं का बाजार गर्म है. चिराग पासवान की पार्टी ने ये भी ऐलान किया है कि वो किसी सामान्य सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं. 

'आपका राजनीतिक भविष्य उज्‍ज्‍वल' 

इस मुद्दे पर न सिर्फ एनडीए गठबंधन के भीतर बल्कि इंडिया गठबंधन के भीतर भी सुगबुगाहट तेज़ है. इस मुद्दे पर अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद चिराग पासवान से बात की. मौका था सिवान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का . कार्यक्रम के बाद नीतीश कुमार ने चिराग पासवान से पूछा कि क्या वो सचमुच बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ने जा रहे हैं ? और अगर ऐसा है तो किस विधानसभा क्षेत्र से ? नीतीश कुमार ने चिराग पासवान से ये भी कहा कि वो अभी युवा हैं, केंद्रीय मंत्री हैं और उनका राजनीतिक भविष्य उज्जवल है, तो फिर अभी विधानसभा चुनाव लड़ने की क्या जरूरत है? 

चिराग की पार्टी ने ही दी जानकारी

इस बातचीत का खुलासा खुद चिराग पासवान की पार्टी की तरफ से ही किया गया है. जमुई से लोकसभा सांसद और चिराग पासवान के बहनोई अरुण भारती ने इस बातचीत की जानकारी दी है. भारती के मुताबिक नीतीश कुमार के ऐसा पूछने पर चिराग पासवान ने उन्हें कहा कि पार्टी के भीतर अभी इस पर बातचीत जारी है और निर्णय लेने की प्रक्रिया चल रही है. ऐसे में अभी कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है . चिराग पासवान ने नीतीश कुमार से ये भी कहा कि अगर उनकी पार्टी और बिहार की जनता चुनाव लड़वाने का फैसला करती है तो वो नीतीश कुमार का आशीर्वाद लेने जरूर आएंगे. 

सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई बातचीत: भारती

अरुण भारती के मुताबिक बातचीत बहुत ही सौहार्दपूर्ण और हल्के फुल्के वातावरण में हुई और इस बातचीत को किसी राजनीतिक साज़िश या व्यक्तिगत मतभेद के चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए. भारती ने कहा कि आरजेडी और उनके कुछ विरोधी जानबूझकर इस मामले पर भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं. उनके मुताबिक़ चिराग और नीतीश की बातचीत एनडीए की सकारात्मक राजनीति का परिचायक है. 

Featured Video Of The Day
Mokama में Dularchand Yadav की हत्‍या को लेकर NDTV Powerplay क्या में क्या बोले Amit Shah?
Topics mentioned in this article