पार्टी तोहरे हसबैंड का है, तोहरा कुछ नहीं... राबड़ी देवी पर फिर भड़के नीतीश कुमार

नीतीश कुमार ने पिछले दिनों राबड़ी देवी (Nitish Kumar- Rabri Devi) पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि उनके पति को इस पद से हटाया गया, इसीलिए ही वह मुख्यमंत्री बन पाई थीं. अब एक बार फिर से वह राबड़ी पर भड़क उठे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राबड़ी देवी पर नीतीश ने फिर किया कटाक्ष

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के  बीच एक बार फिर से नोक-झोंक देखने को मिली है. बिहार विधान परिषद की कार्यवाही के दौरान दोनों नेता एक-दूसरे से फिर उलझते नजर आए. नीतीश कुमार राबड़ी देवी से फिर भिड़ गए. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि पार्टी इसके हसबैंड का है, इ बेचारी तो ऐसे ही आ गई, ये तो ऐसा ही है. इसका कोई मतलब है. उधर राबड़ी देवी भी उनको सुनाती नजर आईं. 

नीतीश कुमार ने महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि ये लोग बीजेपी और एनडीए को आरक्षण चोर कहते हैं. वह आरजेड के बारे में कुछ कह ही रहे थे कि इतने में रबड़ी देवी खड़ी हो गईं. बस फिर क्या था नीतीश कुमार एक बार फिर से उन पर बरस पड़े. उन्होंने कहा कि अरे बैठो अपनी कुर्सी पर...पार्टी तोहरे हसबैंड का है, तोहरा कुछ नहीं...बैठा तू.. ये बोलते हुए नीतीश कुमार हंस पड़े. 

पहले भी नीतीश-राबड़ी के बीच हुई थी नोंक-झोंक

पिछले दिनों भी बिहार विधान परिषद में नीतीश कुमार ने राबड़ी देवी पर कटाक्ष किया था. उन्होंने कहा था कि उनके पति को इस पद से हटाया गया, इसीलिए ही वह मुख्यमंत्री बन पाई थीं.  एनडीए और  महागठबंधन के सदस्य राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर सदन में एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे थे. इसी दौरान नीतीश कुमार ने कहा, ‘‘सरकार अपराध की हर घटना की जांच करवाती है और दोषियों को अदालत के कठघरे में लाती है."  राबड़ी देवी ने जब इस पर विरोध करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में वह अपने 8 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों के बारे में बोल सकती हैं. तो नीतीश ने मगही भाषा में तंज करते हुए कहा, 'छोड़ा ना तोहरा कुछ मालूम है."

Featured Video Of The Day
Bharat Ki Baat Batata Hoon | Bangladesh Hindus Attacked: 'मिनी कुंभ' से CM Yogi बोले-'सर्वनाश..'
Topics mentioned in this article