सीएम नीतीश के काफिले की स्कॉर्पियो ने DSP साहब को मार दी टक्कर, वीडियो में देखें हुआ क्या

सीएम नीतीश जब दीदारगंज के बाजार समिति में बने प्रकाश पुंज के पास पहुंच वॉच टावर का निरीक्षण कर रहे थे तभी ड्यूटी में तैनात ट्रैफिक डीएसपी को मुख्यमंत्री के कारकेड में शामिल स्कार्पियो ने टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही डीएसपी जमीन पर गिरते-गिरते बचे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सीएम नीतीश के काफिले ने पुलिस को मारी टक्कर.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले की एक गाड़ी ने ड्यूटी में लगे ट्रैफिक डीएसपी को टक्कर मार दी.
  • यह घटना मुख्यमंत्री के प्रकाश पर्व में संगतों को सुविधाओं का निरीक्षण करते समय दीदारगंज में हुई.
  • स्कॉर्पियो ड्राइवर गाड़ी को बैक कर रहा था तभी डीएसपी को टक्कर लगी और वह गिरने लगे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

बिहार में आज एक अजीब वाक्या हुआ. सीएम नीतीश के काफिले की एक गाड़ी ने पटना में  ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारी को टक्कर मार दी. दूसरे पुलिस वालों की मुस्तैदी की वजह से वह पुलिस अधिकारी बाल-बाल बचे. अगर वह थोड़ा सा भी चूक जाते तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था.दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज जी के प्रकाश पर्व में आए हुए संगतों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे. उसी दौरान यह हादसा हो गया.

ये भी पढ़ें- लंदन में पार्टी कर रही 'भगोड़ा जोड़ी' माल्या-ललित की वापसी कब? जानें सरकार ने क्या बताया

सीएम नीतीश के काफिले ने पुलिस अधिकारी को मारी टक्कर

सीएम नीतीश जब दीदारगंज के बाजार समिति में बने प्रकाश पुंज के पास पहुंच वॉच टावर का निरीक्षण कर रहे थे तभी ड्यूटी में तैनात ट्रैफिक डीएसपी को मुख्यमंत्री के कारकेड में शामिल स्कार्पियो ने टक्कर मार दी. जोरदार टक्कर लगते ही डीएसपी जमीन पर गिरते-गिरते बचे.

गाड़ी बैक करने के दौरान DSP को मारी टक्कर

हालांकि वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह से डीएसपी को संभाल लिया. बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार जब संगतों को मिलने वाली सुविधाओं का निरीक्षण कर रहे थे, तभी स्कॉर्पियो ड्राइवर गाड़ी को बैक कर रहा था. उसी दौरान डीएसपी को टक्कर लग गई. हालांकि वहां पर मौजूद पुलिसवालों ने गाड़ी को पीछे से हाथ मारकर रोक दिया. वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था.

इस घटना के बाद वहां मौजूद पुलिसवाले स्कॉर्पियों के पास जमा हो गए और ड्राइवर से पूछताछ करने लगे. गनीमत यह रही कि पुलिस अधिकारी को चोट नहीं लगी. वरना मामला बड़ा हो सकता था.

Advertisement

Featured Video Of The Day
BMC Elections 2026 Results: BMC चुनाव में किसका दबदबा? कुछ ही देर में सब साफ़! | Maharashtra | Mumbai