बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पूर्व सांसद नवल किशोर राय के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
पटना:
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीतामढ़ी के पूर्व सांसद नवल किशोर राय के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि वे एक कुशल राजनेता एवं प्रसिद्ध समाजसेवी थे. वे पुराने साथी थे और उनका असामयिक निधन अत्यंत दुखद है. वे तीन बार लोकसभा के सदस्य रहे. उनके निधन से न केवल राजनीतिक बल्कि सामाजिक क्षेत्र में भी अपूरणीय क्षति हुई है.
मुख्यमंत्री ने नवल किशोर राय के पुत्र एवं दामाद से दूरभाष पर बात करके उन्हें सांत्वना दी. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.
Featured Video Of The Day
Acharya Sri Pundrik Goswami से समझिए कुण्डलिनी जागरण का वास्तविक अर्थ क्या है? | Bhagwat Katha