2 months ago

Bihar Bypolls Result 2024: बिहार में चार विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के परिणाम घोषित कर दिए गए. सभी सीट पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की. निर्वाचन आयोग के अनुसार इमामगंज से हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) की दीपा कुमारी, बेलागंज से जनता दल-यूनाइटेड (जद-यू) की मनोरमा देवी, रामगढ़ से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अशोक कुमार सिंह और तरारी सीट पर भाजपा प्रत्याशी विशाल प्रशांत ने जीत हासिल की.

इसके अनुसार, वियजी उम्मीदवार दीपा ने 53,435 मत और उनके उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रत्याशी रोशन कुमार ने 47,490 मत हासिल किए.  जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार जितेंद्र पासवान को 37,103 मत मिले. बेलागंज सीट पर, जद (यू) की उम्मीदवार मनोरमा देवी अंतिम चरण की मतगणना के बाद 73,334 मत पाकर जीत हासिल करने में सफल रहीं. इस सीट पर विपक्षी महागठबंधन में शामिल राजद के उम्मीदवार विश्वनाथ कुमार सिंह को 51,943 मत और तीसरे स्थान पर रहे जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद अमजद को 17,285 मत मिले.

रामगढ़ में भाजपा के अशोक कुमार सिंह ने 62,257 मत हासिल कर जीत दर्ज कराई. दूसरे स्थान पर रहे बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सतीश कुमार यादव ने 60,895 मत और तीसरे स्थान पर रहे जन सुराज पार्टी उम्मीदवार सुशील कुमार सिंह ने 6,513 मत प्राप्त किये. तरारी में अंतिम दौर की मतगणना पूरी होने के बाद भाजपा प्रत्याशी विशाल प्रशांत 78,755 मत हासिल कर प्रथम स्थान पर रहे। विपक्षी महागठबंधन में शामिल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) लिबरेशन के उम्मीदवार राजू यादव 68,143 मत हासिल कर दूसरे स्थान पर और जन सुराज पार्टी की किरण सिंह 5,622 मत हासिल कर तीसरे स्थान पर रहीं.

बिहार की इन चार विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान हुआ था. उपचुनाव के नतीजे सत्तारूढ़ राजग, विपक्षी महागठबंधन और नवगठित जन सुराज पार्टी के लिए महत्वपूर्ण हैं. इन विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा विधायकों के लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद उपचुनाव जरूरी हो गए हैं.

विधानसभा सीटएनडीएमहागठबंधनअन्य
रामगढ़भाजपा के अशोक सिंहराजद के अजीत सिंहबसपा के पिंटू यादव
तरारीभाजपा के विशाल प्रशांतभाकपा माले के राजू यादवजनसुराज की किरण देवी
बेलागंजजदयू की मनोरमा देवीराजद के विश्वनाथ यादवजनसुराज के उम्मीदवार मो. अमजद
इमामगंजहम की दीपा मांझीराजद के रौशन मांझी जनसुराज के उम्मीदवार डॉ. जितेंद्र

इमामगंज सीट पर हम उम्मीदवार की जीत

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) की दीपा कुमारी ने बिहार के इमामगंज विधानसभा उपचुनाव में 5945 वोटों के अंतर से जीत हासिल की.

बिहार उपचुनाव: राजग दो, विपक्षी महागठबंधन और बसपा एक-एक सीट पर आगे

बिहार की चार विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) दो सीट और विपक्षी महागठबंधन तथा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) एक-एक सीट पर आगे हैं. सीट पर राजग के प्रत्याशी और रामगढ़ पर बसपा तथा इमामगंज पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं.

बिहार उप चुनाव रिजल्ट 2024: इमामगंज में I.N.D.I.A. और NDA में टक्कर

इमामगंज विधानसभा उपचुनाव के अब तक के रुझानों में महागठबंधन उम्मीदवार रौशन मांझी 13312 वोटों के साथ आगे हैं. वहीं एनडीए उम्मीदवार दीपा मांझी को 11048 वोट मिले. इसके अलावा प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी के जितेंद्र पासवान पीछे चल रहे हैं.

तरारी में बीजेपी आगे

बिहार के तरारी में हुए उपचुनाव के जो नतीजे आज आ रहे हैं, उसके मुताबिक अभी तक यहां इस सीट से भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है.

बीएसपी के सतीश सिंह यादव आगे

बिहार उपचुनाव में रामगढ़ में बीएसपी उम्मीदवार सतीश सिंह यादव आगे चल रहे हैं. इस सीट से आरजेडी के नेता जगदानंद सिंह के बेटे अजीत सिंह उम्मीदवार हैं. उनके भाई सुधाकर सिंह बक्सर से लोकसभा सांसद हैं.

उपचुनाव के लिए मतगणना जारी

बिहार में चार विधानसभा सीट तरारी, इमामगंज, बेलागंज और रामगढ़ पर हुए उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना सुबह आठ बजे से जारी है. इन सीट पर मतदान 13 नवंबर को हुए थे. नतीजे सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग), ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (इंडिया) और नवगठित जन सुराज पार्टी के लिए महत्वपूर्ण हैं.

इमामगंज में महागठबंधन के उम्मीदवार आगे

बिहार उप चुनाव रिजल्ट : शुरुआती रुझानों में इमामगंज से RJD आगे चल रहे हैं. उन्हें प्रशांत किशोर की पार्टी टक्कर दे रही है.

बिहार उप चुनाव रिजल्ट 2024: चारों सीटों पर पहले राउंड के रुझान आने शुरू हो चुके हैं.

इमामगंज उपचुनाव का पहला राउंड

रौशन मांझी- 6135
जीतेन्द्र पासवान- 4165
दीपा कुमारी- 3180

Nov 23, 2024 08:04 (IST)

बिहार उपचुनाव की मतगणना शुरू

बिहार उपचुनाव की भी मतगणना शुरू हो चुकी है. अब थोड़ी ही देर में शुरुआती रुझान भी सामने आने लगेंगे. जैसे-जैसे रुझान आते जाएंगे वैसे-वैसे साफ हो जाएगा कि राज्य में किसकी सरकार बनेगी.

Nov 23, 2024 07:38 (IST)

बिहार में किन सीटों पर हुए थे उपचुनाव

बिहार में रामगढ़, तरारी, बेलागंज और इमामगंज सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं. इस बार प्रशांत किशोर की नई नवेली पार्टी जन सुराज ने भी ताल ठोकी. इस चुनाव को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है.

Nov 23, 2024 06:41 (IST)

बिहार उपचुनाव के नतीजे आज

बिहार की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज घोषित हो रहे हैं. मतगणना थोड़ी देर में शुरू होने वाली है. रामगढ़, तरारी, बेलागंज और इमामगंज उपचुनाव (Ramgarh Tarari Belaganj Imamganj Election Result) में बिहार के दोनों गठबंधनों के साथ-साथ प्रशांत किशोर की नई नवेली पार्टी जन सुराज ने भी ताल ठोकी. इस चुनाव को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident Update: सामने से आ रही थी ट्रेन और... कैसे कूद गए लोग? | City Center